Rajasthan High Court Ldc Typing- Rajasthan High Court Ldc में लिखित परीक्षा होने के बाद सबसे महत्वपूर्ण भाग Typing Test है। जिसमे अधिकतम अंक 50 होते हैं, जिसके लिए आपको 66.66 wpm की स्पीड लानी होती है। इस परीक्षा के टाइपिंग टेस्ट में Hindi Typing में DevLys010 / KrutiDev010 फॉन्ट और English Typing में Calibri फॉन्ट होता है। आप Speedo Typing Software पर Rajasthan High Court Ldc Typing की प्रैक्टिस पर सकते हैं। 

  • Typing और Efficiency Test कंप्यूटर पर सॉफ्टवेयर द्वारा लिया जायेगा। 
  • जो मैटर आपको टाइप करना है वो सॉफ्टवेयर के ऊपर वाले भाग में दिखाई देगा, जिसे आपको देखकर सॉफ्टवेयर के निचे वाले भाग में टाइप करना हैं। उमीदवार को मैटर को खुद से स्क्रॉल करना होगा, मतलब auto scroll बंद रहेगा।
  • स्पीड टेस्ट(Typing Test) 5-5 मिनट, यानि हिंदी का 5 मिनट और अंग्रेजी का 5 मिनट का होगा।
  • पहले हिंदी टाइपिंग का टेस्ट होगा, फिर अंग्रेजी टाइपिंग का। 
  • उम्मीदवारों के लिए पहले 5 मिनट पूरा होने पर हिंदी टाइप बंद हो जाएगा और 1 मिनट पुष्टिकरण स्क्रीन(confirmation screen) दिखाई देगी। उम्मीदवार उनके द्वारा टाइप किए गए मैटर को पढ़ सकते हैं और फिर इसे पुष्टिकृत(confirm) करें। पुष्टि के बाद, दो मिनट प्रतीक्षा स्क्रीन(waiting screen) दिखाई देगी और उसके बाद English Typing शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार जो दो मिनट इंतजार नहीं करना चाहते, Start बटन पर क्लिक करके परीक्षा शुरू कर सकते हैं। 
  • बैकस्पेस और माउस का राइट क्लिक उपयोग नहीं किया जा सकता, कोई भी तरह का एडिटोरियल टूल जैसे डिलीट, स्पेलिंग चेक, नेविगेशन का उपयोग सॉफ्टवेयर में नहीं होगा।
  • उम्मीदवार को जिन कुंजियों(keys) की अनुमति है सिर्फ उन्ही कुंजियों(keys) का इस्तेमाल कर सकता हे, अनधिकृत कुंजियों(unauthentic keys) का उपयोग मूल्यांकन को प्रभावित कर सकता है, जिसके लिए उम्मीदवार स्वयं उत्तरदायी होगा।

 

The Computer [Efficiency & Speed] Test shall consist of two papers:-

S N

Paper Name

Max. Marks

Min. Marks

Duration

1

Paper-I Speed Test

50

20

10 min

2

Paper-II Efficiency Test

50

20

10 min

 

 

 

 

 

Minimum Typing speed 8000 key depressions per hour यानी 26.66 wpm होगी, जबकि Maximum Typing speed 66.66 wpm होगी |

Language: - Dual Language i.e. 'Hindi and English'
(5 मिनट हिंदी व 5 मिनट English Type के लिए मिलेंगा।)

और अधिक जानकारी के लिए इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक करें- www.hcraj.nic.in.

Best Software for Rajasthan High Court Typing Practice:- Speedo Typing Software राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी के लिए सबसे सही सॉफ्टवेयर रहेगा, क्योकि यह सॉफ्टवेयर Rajasthan High Court Ldc Typing के हिसाब से एकदम सटीक मूल्यांकन करता है। इसमें 1200+ टाइपिंग पैराग्राफ दिए गए हैं और हर रोज Rajasthan High Court Ldc Typing ऑनलाइन टेस्ट सीरीज भी होती है, जिससे आप अपनी रैंक और टाइपिंग स्पीड की तुलना अन्य यूज़र्स के साथ कर सकते हैं। इसका फ्री ट्रायल भी उपलब्ध है। आप इसकी वेबसाइट से इसका फ्री ट्रायल डाउनलोड कर के इनस्टॉल कर सकते है- www.speedosoftware.com

 




भारत GK के प्रश्न

राजस्थान GK के प्रश्न

Other GK Category