Rajasthan High Court LDC Typing Online Test Series:- स्पीडो टाइपिंग सॉफ्टवेयर पर राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी टाइपिंग की ऑनलाइन टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है। इस टेस्ट सीरीज में आपको हर रोज 10+ टाइपिंग टेस्ट मिलेंगे, साथ ही इन्ही टेस्ट के अनुसार आपकी साप्ताहिक और मासिक प्रोग्रेस रिपोर्ट भी तैयार होगी, जिसको आप सॉफ्टवेयर में देख सकते हैं। स्पीडो सॉफ्टवेयर पर आप टाइपिंग की ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के साथ ही ऑफलाइन प्रैक्टिस भी कर सकते हो। इसमें प्रैक्टिस के लिए आपको 1200+ प्रैक्टिस पैराग्राफ दिए गए हैं। स्पीडो सॉफ्टवेयर की टाइपिंग गणना राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी की टाइपिंग गणना पर आधारित है। स्पीडो टाइपिंग सॉफ्टवेयर राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी के लिए बेस्ट टाइपिंग सॉफ्टवेयर है। इसका फ्री ट्रायल भी आप ले सकते हैं।
आप इसकी वेबसाइट से इसका फ्री ट्रायल डाउनलोड कर के इनस्टॉल कर सकते है- www.speedosoftware.com
Rajasthan High Court LDC Typing Online Test Series:- Rajasthan High Court LDC Typing Online Test Series on Speedo Typing Software has started. In this test series, you will get 10+ typing tests everyday, along with these tests your weekly and monthly progress report will also be prepared, which you can see in the software. On Speedo software, you can practice online test series as well as offline. In this, you have been given 1200+ practice paragraphs for practice. Typing calculation of Speedo software is based on typing calculation of Rajasthan High Court LDC. Speedo Typing Software is the Best Typing Software for Rajasthan High Court LDC. You can also take its free trial.
You can download and install its free trial from its website- www.speedosoftware.com