1. 20 अक्टूबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य से ‘मिशन लाइफ’ का शुभारंभ किया है?
उत्तराखंड
ओडिशा
गुजरात
बिहार
Note: 20 Oct प्रधानमंत्री ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (एकता नगर,केवड़िया,गुजरात) मे संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस की उपस्थिति में ‘मिशन लाइफ’ (Mission LiFE- पर्यावरण के लिए जीवन शैली) का शुभारंभ किया
2. भारत का पहला ऊर्ध्वाधर लिफ्ट पुल ‘पंबन रेल पुल’ किस राज्य में बनाया जा रहा है?
पश्चिम बंगाल
कर्नाटक
तमिलनाडु
महाराष्ट्र
Note: • तमिलनाडु में भारत के पहले ऊर्ध्वाधर लिफ्ट पुल ‘पंबन रेल पुल’ का उद्घाटन आगामी कुछ दिनों में किया जाएगा।
• यह रेल पुल भारतीय मुख्य भूमि और पवित्र रामेश्वरम द्वीप को जोड़ेगा।
3. इंदिरा गांधी नहर परियोजना का राजस्थान में प्रवेश कहां से माना जाता है?
हिन्दुमलकोट, गंगानगर
रावतसर, हनुमानगढ़
मसीतावाली, हनुमानगढ़
कोणां गांव, गंगानगर
Note: मसीतावाली, हनुमानगढ़ से इंदिरा गांधी नहर राजस्थान में प्रवेश करती है। इंदिरा गांधी नहर को राजस्थान की मरूगंगा भी कहा जाता है। राजस्थान में इस नहर की लम्बाई 470 किलोमीटर है। पंजाब में इस नहर की लम्बाई 132 किलोमीटर है।
4. राजस्थान में 'अन्नपूर्णा दूध योजना' कब शुरू की गई थी?
15 अगस्त, 2018
2 जुलाई, 2018
30 अप्रेल, 2018
26 जनवरी, 2018
Note: तत्कालीन बीजेपी सरकार ने 2 जुलाई, 2018 को राजकीय विधालयों के कक्षा 1 से 8वीं तक के विधार्थियों के लिए मिड डे मील के तहत 'अन्नपूर्णा दूध योजना' की शुरुआत भी की थी। इसके तहत 1 से 5वीं कक्षा तक के बच्चों को 150 एमएल और 6 से 8वीं कक्षा तक के बच्चों को 200 एमएल दूध दिया जाना तय किया गया था।