1. अजमेर में प्रतिवर्ष उर्स का मेला किस तिथि को भरता है?
रमजान के दो माह बाद और दस दिन बाद
प्रतिवर्ष पहली रज्जब से नौ रज्जब तक
2. धींगा गवर(बेंतमार गणगौर) का पर्व किस क्षेत्र में प्रचलित है?
Note: राजस्थान के पश्चिमी भाग के जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर आदि क्षेत्रों में सुहागिनें अखंड सुहाग की कामना के लिए धींगा गवर की पूजा करती है। यह पूजा सामान्यत: गणगौर पूजा के बाद चैत्र शुक्ल तृतीय से वैसाख कृष्ण पक्ष की तृतीया तक होती है। धींगा गवर को विधवाएं व सुहागिनें साथ-साथ पूजती हैं। इस उत्सव को "बेंतमार गणगौर" के रूप में भी जाना जाता है। इस उत्सव में लड़कियां कुंवारे लड़कों को डंडा मारती हैं। मान्यता के अनुसार अगर डंडा किसी कुंवारे लड़के पर लगता है तो उसकी शीध्र शादी होना पक्का समझा जाता है।
3. अन्नकूट मेला कहाँ आयोजित होता है-
Note: अन्नकूट मेला नाथद्वारा में आयोजित होता है।
4. होली अवसर पर इलोजी की सवारी कहां निकाली जाती है?
5. राजस्थान का वह मेला जो दीपदान के लिए आकर्षण का प्रमुख केन्द्र है-
Note: चन्द्रभागा मेला राजस्थान के झालावाड़ जिले में झालरापाटन कस्बे में कार्तिक पूर्णिमा को चन्द्रभागा नदी के किनारे भरता है। यह मेला दीपोत्सव व पशु विक्रय के लिये प्रसिद्ध है। झालावाड़ के राजा जालिमसिंह ने झालरापाटन राजधानी को बसाया था।
6. प्रसिद्ध झेला बावजी के मेले का सम्बन्ध किस जनजाति से है?
Note: डामोर जनजाति भील जनजाति की ही उपशाखा है। यह जनजाति मुख्य रूप से राजस्थान के डूंगरपुर, बांसवाड़ा, तथा उदयपुर जिले में केंद्रित है। ये सर्वाधिक डूंगरपुर जिले के सीमलवाडा पंचायत क्षेत्र में निवास करते हैं। गुजरात में भी बड़ी संख्या में अनेक गोत्रों के डामोर रहते हैं, इसीलिए राजस्थान की डामोर जनजाति के भाषा व रहन सहन में गुजरात का काफी प्रभाव देखने को मिलता है। डामोर जनजाति का छैला बावजी या झेला बावजी का मेला गुजरात राज्य के पंचमहल नामक स्थान पर भरता है। छैला बावजी के मेले में केवल पुरुष ही भाग लेते है। डामोर जनजाति का ग्यारस की रैवाड़ी का मेला प्रतिवर्ष सितम्बर माह में राजस्थान के डूँगरपुर जिले में भरता है।
7. खाटूश्यामजी का मेला कब प्रारम्भ होता है?
Note: खाटूश्यामजी का मेला फाल्गुन शुक्ला एकादशी को प्रारम्भ होता है।
8. कोंकण तीर्थ किसे कहा जाता है?
Note: कोंकण तीर्थ पुष्कर को कहा जाता है।
9. रणथम्भौर का प्रसिद्ध गणेश मेला कब आयोजित होता है?
[RSMSSB LDC-2018]
10. राजस्थान में किस स्थान पर प्रतिवर्ष 12 सितम्बर को ‘वृक्ष महोत्सव’ मनाया जाता है?
Note: खेजड़ली जोधपुर राजस्थान में स्थित है। यह गाँव जोधपुर से 26 किमी. दूर है। इस गाँव में खेजड़ी वृक्षों की बहुतायत के कारण इसका नाम खेजड़ली पड़ा है। 12 सितंबर, 1730 में अमृता देवी बिश्नोई सहित 363 बिश्नोई खेजड़ी हरे वृक्षों को बचाने के लिए खेजड़ली में शहीद हुए थे। उन्ही की याद में प्रतिवर्ष 12 सितम्बर को खेजड़ली ग्राम में ‘वृक्ष महोत्सव’ मनाया जाता है।
11. किसकी स्मृति में तिलवाड़ा का पशु मेला आयोजित होता है?
Note: तिलवाड़ा का पशु मेला राजस्थान के बाड़मेर ज़िले में आयोजित होता है। यह मेला वीर योद्धा रावल मल्लीनाथ की स्मृति में आयोजित होता है।
12. ‘तारकीन का उर्स’ मेला लगता है?
13. किस शासक के शासन काल में कोटा में दशहरा मेला लगना प्रारम्भ हुआ?
14. रामस्नेही सम्प्रदाय अपना फूलडोल महोत्सव किस स्थान पर मनाते है?
15. नागौर मेला मुख्यतः है?
Note: नागौर पशु मेला प्रतिवर्ष नागौर शहर से 5 किलोमीटर दूर मानसर गांव में माघ शुक्ल 1 से माघ शुक्ल 15 तक लगता है। मारवाड़ के लोकप्रिय नरेश स्वर्गीय श्री उम्मेद सिंह जी को इस मेले का प्रणेता माना जाता है।
16. मरू उत्सव मनाया जाता है?
17. मुकाम में जामेश्वर मेला वर्ष में कितनी बार लगता है?
Note: मुकाम में जामेश्वर मेला वर्ष में 2 बार लगता है।
18. ‘कैलादेवी’ का मेला कब लगता है?
19. ‘गोगामेड़ी’ पशु मेला आयोजित होता है?
20. प्रसिद्ध भर्तृहरि मेला कहा आयोजित किया जाता है?
21. डोल मेला किस शहर में आयोजित होता है?
22. राजस्थान में ग्रीष्म उत्सव कहाँ मनाया जाता है?
23. कल्याणजी का मेला कहां आयोजित होता है?
24. कार्तिक माह में चन्द्रभागा पशु मेला कहां आयोजित होता है?
25. ‘लांगुरिया नृत्य’ किस मेला का मुख्य आकर्षण है?
26. किस लोकनायक के मेले को ‘साम्प्रदायिक सद्भाव’ का प्रतीक माना जाता है?
27. निम्न में से किस क्षेत्र में सीताबाड़ी का मेला आयोजित किया जाता है-
Note: सीताबाड़ी का वार्षिक मेला हाड़ौती में, बारां जिले की शाहबाद तहसील के केलवाड़ा गांव के पास सीताबाड़ी नामक स्थान पर आयोजित किया जाता है। इस स्थान पर यह 15 दिवसीय विशाल मेला ज्येष्ठ महीने की अमावस्या (बड़ पूजनी अमावस) के आसपास भरता है। इस मेले को ''सहरिया जनजाति के कुंभ'' के रूप में भी जाना जाता है। इस मेले में सहरिया जनजाति के लोगों की जीवन शैली का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिलता है।
28. प्रतिवर्ष हाथी महोत्सव कहाँ मनाया जाता है?
Note: हाथी महोत्सव प्रतिवर्ष जयपुर में मनाया जाता है। इसमें हाथियों को सजा धजा कर महोत्सव में लाया जाता है। प्रति वर्ष हिंदू कैलेंडर के फागुन के महीने की पूर्णिमा को इस महोत्सव का आयोजन किया जाता है, यह वही दिन है जब पूरा देश होली मनाता है।