1. राजस्थान में झामर कोटड़ा क्षेत्र निम्न में से किस खनिज से संबंधित है?
चाँदी
रॉक फॉस्फेट
मैंगनीज
सीसा एवं जस्ता
Note: देश का 90 प्रतिशत राॅक फास्फेट राजस्थान के झामर-कोटडा क्षेत्र में मिलता है। यह सुपर फास्फेट खाद व लवणीय भूमि के उपचार में काम आता है। RSMDC द्वारा झामर-कोटडा में राॅक फास्फेट बेनिफिशिल संयंत्र लगाया गया है। फ्रांस की सोफरा मांइस ने राॅक फास्फेट परिशोधन संयंत्र लगाने का प्रतिवेदन दिया है।

2. खनिज उपलब्धता की दृष्टि से भारत में राजस्थान का कौनसा स्थान है?
तीसरा
चौथा
दूसरा
पहला
Note: खनिज उपलब्धता की दृष्टि से भारत में राजस्थान का तीसरा स्थान है| खनिज ऐसे भौतिक पदार्थ होते है, जो खान से खोद कर निकाले जाते है। कुछ उपयोगी खनिज पदार्थों के नाम हैं – लोहा, अभ्रक, कोयला, बॉक्साइट (जिससे अलुमिनियम बनता है), नमक (पाकिस्तान व भारत के अनेक क्षेत्रों में खान से नमक निकाला जाता है!), जस्ता, चूना पत्थर इत्यादि।

[RPSC RAS Pre-2018]
3. राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र स्थित है?
मण्डोर, जोधपुर में
बीछवाल, बीकानेर में
दुर्गापुरा, जयपुर में
डूमाड़ा, अजमेर में
Note:

4. राजस्थान में सर्वाधिक मैंगनीज उत्पादन किस जिले में होता है?
चित्तौड़गढ़
बांसवाड़ा
डूंगरपुर
उदयपुर
Note: राजस्थान में मैंगनीज के सर्वाधिक भंडार बाँसवाड़ा जिले में है। इसका उपयोग इस्पात निर्माण, रासायनिक उद्योग व सूखे सेल में होता है।


5. राजस्थान में सर्वाधिक लौह अयस्क का उत्पादन किस जिले में होता है?
धौलपुर
डूंगरपुर
जयपुर
झुंझुनू
Note: जयपुर के मोरीजा बानोल, चोमू, रामपुरा क्षेत्र में सर्वाधिक लौह अयस्क का उत्पादन होता है।

6. बिरमानिंया(जैसलमेर) संबंधित है-
रॉक सल्फेट
गारनेट
अभ्रक
लाइम स्टोन
Note: जिप्सम का सर्वाधिक उत्पादन(90 प्रतिशत) राजस्थान में किया जाता है। यहाँ बीकानेर, जोधपुर, नागौर, जैसलमेर एवं बाड़मेर ज़िलों में जिप्सम पाया जाता है।

7. राजस्थान में गुलाबी रंग का ग्रेनाइट किस जिले में मिलता है?
जयपुर
उदयपुर
जालौर
जोधपुर
Note: राजस्थान में गुलाबी रंग का ग्रेनाइट जालोर जिले में पाया जाता है।

8. राजस्थान में सर्वाधिक घीया-पत्थर किस जिले में मिलता है?
उदयपुर
जयपुर
बीकानेर
हनुमानगढ़
Note: राजस्थान में सर्वाधिक घीया-पत्थर उदयपुर जिले में मिलता है। राजस्थान राज्य का घीया पत्थर के उत्पादन मे देश मे प्रथम स्थान है।


9. राजस्थान में नमक उत्पादन सर्वाधिक किस झिल से प्राप्त होता है?
साँभर
लुणकरणसर
पचभदरा
डीडवाना
Note:

10. राजस्थान का मोरीजा-बानोला क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
अभ्रक
जस्ता
ताँबा
लोहा
Note: जयपुर के मोरीजा बानोल, चोमू, रामपुरा क्षेत्र में सर्वाधिक लौह अयस्क का उत्पादन होता है।

11. राजस्थान में यूरेनियम कहा से प्राप्त होता है?
ऊमरा,उदयपुर
भद्रावन,पाली
भीतवाड़ा,पाली
सलादीपुरा,सीकर
Note:

12. डूँगरपुर का 'मांडो की पाल' क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
फलोर्सपार
फेल्सपार
कोबाल्ट
एक्वामेरीन
Note:


13. भदवासी (नागौर) क्षेत्र प्रसिद्ध है?
एम्बेस्टाॅस के लिए
जिप्सम के लिए
राॅक फास्फेट के लिए
मैंगनीज के लिए
Note:

14. पाली का नाना कराब क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
काइनाइट
मैंगनीज
टंगस्टन
एस्बेस्टाॅस
Note: पाली जिले का नाना कराब क्षेत्र टगस्टन के लिए प्रसिद्ध है। टगस्टन आवर्त सारणी के छठे अंतर्वर्ती समूह का तत्व है। एक्सरे उपकरण, थर्मायनिक वाल्ब, बिजली के जोड़ आदि में टंग्स्टन का उपयोग हो रहा है। टंग्स्टन मिश्रित इस्पात बहुत से विशेष कार्यों में उपयोगी सिद्ध हुआ है। इस कारण इस्पात उद्योग में इसका उपयोग बहुतायत से होता है। टंग्स्टन इस्पात के पुर्ज़े बहुत कठोर, टिकाऊ तथा काम घिसनेवाले होते हैं।

15. सिरोही का बाल्टा क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
टंगस्टन के लिए
घीया पत्थर के लिए
टिन के लिए
स्टीटाइट के लिए
Note:

16. राजस्थान में ताँबा खनन का कार्य कौनसी कम्पनी करती है?
खेतड़ी काॅपर एंटरप्राइजेज
हिन्दुस्तान जिंक लि.
हिन्दुस्तान यूनिलीवर
हिन्दुस्तान काॅपर लि.
Note:


17. राजस्थान में ताँबा गलाने का संयंत्र कहाँ लगाया गया है?
अंजनी
खेतड़ी
खो दरीबा
रघुनाथपुरा
Note:

18. राजस्थान में तांबा जिला किसे कहा जाता है?
जैसलमेर
उदयपुर
झुंझुनू
बीकानेर
Note: झुंझुनू जिले में राजस्थान का सर्वाधिक तांबा का उत्पादन होता है। झुंझुनू जिले के खेतड़ी, सिंघाना नामक स्थान तांबा के खनन हेतु प्रसिद्ध है। इसलिए झुंझुनू को तांबा जिला भी कहा जाता है।

19. राजस्थान में चीनी मिट्टी की धुलाई का कारखाना कहाँ पर है?
बीकानेर
जयपुर
जैसलमेर
नीम का थाना
Note: राजस्थान में चीनी मिट्टी की धुलाई का कारखाना नीम का थाना में है। चीनी मिट्टी एक प्रकार की सफेद और सुघट्य मिट्टी हैं, जो प्राकृतिक अवस्था में पाई जाती है। चीनी मिट्टी को 'केओलिन' भी कहते हैं। इसका रासायनिक संघटन जलयुक्त ऐल्यूमिनो-सिलिकेट (Al2O3. 2SiO2. 2H2O) है।

20. अभ्रक ईंट निर्माण उद्योग केन्द्रित है-
उदयपुर
अजमेर
बूँदी
भीलवाड़ा
Note:


21. राजस्थान में सर्वाधिक ग्रेनाइट कहाँ पाया जाता है?
बीकानेर
जालौर
जैसलमेर
कोटा
Note: राजस्थान में सर्वाधिक ग्रेनाइट जालौर जिलें में उत्पादित होता है। इस कारण इसे ग्रेनाइट सिटी भी कहते हैं।

22. राज्य में सर्वाधिक मार्बल कहा निकलता है?
राजसमंद
पाली
जयपुर
किशनगढ़
Note:

23. सिलिका रेत के उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का देश में स्थान है-
द्वितीय
चतुर्थ
तृतीय
प्रथम
Note:

24. रिफ्रेक्टरी ईंटों के निर्माण में प्रयुक्त खनिज है-
वरमीक्यूलाइट
मैग्नेसाइट
बेन्टोनाइट
डोलोमाइट
Note:





GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10