61. निम्न में से कौनसी नदी उदयपुर जिले में फुलवारी की नाल एवं झाड़ोल के मध्य पाँच सरिताओं के रूप में निकलकर गुजरात में प्रवेश करती है?
Note: साबरमती नदी का उद्गम राजस्थान के उदयपुर जिले में (झाड़़ौल की पहाड़िया) अरावली पर्वतमालाओं से होता है। उदयपुर एवं सिरोही जिलों में प्रवाहित होकर गुजरात में प्रवेश कर खम्भात की खाड़ी में गिरती है।
62. बाबलवाड़ा के जंगल (उदयपुर) से निकलकर उदयपुर एवं डूंगरपुर जिलों की सीमा बनाते हुए बेणेश्वर के निकट माही में मिलने वाली नदी है?
Note: सोम नदी अपने उद्गम स्थल बाबलवाड़ा के जंगल (उदयपुर) से निकलकर दक्षिण-पूर्व दिशा में उदयपुर एवं डूंगरपुर में बहकर उदयपुर एवं डूंगरपुर की सीमा बनाती हुई बेणेश्वर स्थान पर माही नदी में मिल जाती है।
63. सैय्यद फखरुद्दीन की मजार एवं रमकड़ा उद्योग के लिए प्रसिद्ध ‘गलियाकोट’ किस नदी के किनारे स्थित है?
Note: सैय्यद फखरुद्दीन की मजार एवं रमकड़ा उद्योग के लिए प्रसिद्ध ‘गलियाकोट’ माही नदी के तट पर स्थित है।
64. ‘वागड़ एवं कांठल की गंगा’ कहलाती है?
Note: माही नदी को आदिवासियों की गंगा, कांठल की गंगा, बांगड़ की गंगा और दक्षिण राजस्थान की स्वर्ण रेखा भी कहा जाता हैं।
Advertisement
Speedo Typing Software
SSC CHSL, CGL and More!
Free Download
65. जवाई बाँध किन दो जिलों की सीमा बनाता है?
Note: जवाई बाँध पाली और सिरोही जिले की सीमा पर स्थित है। जवाई नदी पर सुमेरपुर में जवाई बांध बना हुआ है। यह बाँध पश्चिम राजस्थान का सबसे बड़ा बांध है तथा राजस्थान के अमृत सरोवर के नाम से जाना जाता है।
66. ‘मारवाड़ का अमृतसरोवर’ कहलाता है?
Note: जवाई बाँध राजस्थान के पाली ज़िले में स्थित एक बाँध है। इसे ‘मारवाड़ का अमृतसरोवर’ भी कहते है।
67. राजस्थान के कुल क्षेत्र का लगभग कितना भाग अरब सागरीय अपवाह तंत्र के अन्तर्गत आता है?
Note: अरब सागर में गिरने वाली नदियों में लूणी, माही, पश्चिमी बनास तथा साबरमती व इनकी सहायक नदियां सम्मिलित है। यह कुल अपवाह क्षेत्र का 1/6 भाग धारण करती है।
68. जयपुर जिले में सेवर की पहाड़ियों से कौनसी नदी निकलती है?
Note: साबी नदी जयपुर जिले की सेवर की पहाड़ियों से निकल कर बानसूर, बहरोड़, मण्डावर, किशनगढ़, तिजारा तहसील से निकल कर हरियाणा के नजफगढ़ झील में मिल जाती है।
Advertisement
Speedo Typing Software
SSC CHSL, CGL and More!
Free Download
69. सीकर जिले में कान्तली नदी का बेसिन कहलाता है?
Note: सीकर जिले को कान्तली नदी का बहाव क्षेत्र तोरावाटी कहलाता है।
70. राज्य की वे पहाड़ियाँ जहाँ से बनास, बेड़च, सेई, साबरमती एवं वाकल नदियाँ निकलती हैं?
Note: जसवन्तगढ़ की पहाड़ियों से बनास, बेड़च, सेई, साबरमती एवं वाकल नदियाँ निकलती हैं।
71. कर्नल जेम्स टाॅड ने अपनी पुस्तक में किस झील का उल्लेख किया है?
Note: इतिहासकार कर्नल जेम्स टॉड ने कहा कि पुष्कर झील की तुलना तिब्बत की मानसरोवर झील के अलावा और किसी से नहीं की जा सकती।
72. इंग्लैण्ड की महारानी मेरी की भारत यात्रा के स्मरणार्थ ‘क्वीन मेरी जनाना घाट’ का निर्माण कहा किया गया था?
Note: इंग्लैण्ड की महारानी मेरी का दिसम्बर, 1911 की भारत यात्रा के स्मरणार्थ ‘क्वीन मेरी जनाना घाट’ का निर्माण किया गया। ‘क्वीन मेरी जनाना घाट’ पुष्कर झील के पास स्थित 52 घाटों में से एक प्रसिद्ध घाट है।
Advertisement
Speedo Typing Software
SSC CHSL, CGL and More!
Free Download
73. किस झील से निकलने के बाद आयड़ नदी का नाम बेड़च हो जाता है?
Note: गोगुन्दा की पहाड़ियों से निकलकर उदयसागर झील में गिरने के बाद आयड़ नदी का नाम बेड़च हो जाता है।
74. राजस्थान सरकार का सोडियम सल्फेट का सबसे बड़ा संयंत्र किस झील पर लगाया गया है-
Note: डीडवाना झील पर राज्य सरकार का उपक्रम 'राजस्थान स्टेट कैमिकल वर्क्स' स्थापित है। इस झील में सोडियम लवण के निर्माण हेतु सोडियम सल्फेट का सबसे बड़ा संयंत्र स्थापित है।
75. आना सागर कहाँ स्थित है?
Note: आना सागर झील, आनासागर झील या आणा सागर झील राजस्थान राज्य के अजमेर संभाग में स्थित एक कृत्रिम झील है।
76. चूलिया जल प्रपात किस नदी पर स्थित है?
Note: चूलिया जल प्रपात, भैंसरोड़गढ़ (चित्तौड़गढ़) के निकट मंदसौर में चम्बल नदी पर स्थित है इसकी ऊंचाई 18 मीटर है।
Advertisement
Speedo Typing Software
SSC CHSL, CGL and More!
Free Download
77. राजस्थान में भादर, इरु, अनास और मोरेन किस नदी की सहायक नदियाँ है?
Note: माहि नदी की सहायक नदिया: इरू, सोम, जाखम, अनास, हरण, चाप, मोरेन व भादर है।
78. माही-बजाज सागर परियोजना का मुख्य बाँध किस स्थल पर निर्मित है?
Note: माही नदी पर बोरखेड़ा गांव के निकट बाँसवाड़ा से 16 किलोमीटर की दूरी पर मुख्य बांध बनाया गया है। बांध की लम्बाई 3109 मीटर तथा फाउंडेशन लेवल से इसकी ऊँचाई 74.5 मीटर है, जिसका 55 प्रतिशत निर्माण खर्च गुजरात सरकार ने वहां किया है, तथा शेष 45 प्रतिशत राजस्थान सरकार द्वारा वहां किया गया है।
79. भारत के कुल सतही जल संसाधनों में राजस्थान का कितना प्रतिशत भाग है?
Note: भारत के कुल सतही जल संसाधनों में राजस्थान का 1.16 प्रतिशत भाग है।
80. चम्बल नदी पर निर्मित बाँधों का नदी-प्रवाह की दिशा में सही क्रम है-
गाँधी सागर-राणा प्रताप सागर-जवाहर सागर-कोटा बैराज
राणा प्रताप सागर-गाँधी सागर-कोटा बैराज-जवाहर सागर
राणा प्रताप सागर-गाँधी सागर-जवाहर सागर-कोटा बैराज
राणा प्रताप सागर-जवाहर सागर-गाँधी सागर-कोटा बैराज
Note: राजस्थान की चम्बल नदी पर 100 किलो मीटर के दायरे में 3 बांध बने हुए है। यह तीनो बांध राणा प्रताप सागर, जवाहर सागर बांध तथा कोटा बैराज बांध। एक बांध मध्य प्रदेश में है जो गाँधी सागर बांध है। इस प्रकार इस क्षेत्र में मुख्य रूप से चार बांध बने हुए है।
Advertisement
Speedo Typing Software
SSC CHSL, CGL and More!
Free Download
81. लूनी नदी का जल उद्गम से लेकर किस स्थान तक मीठा रहता है और उसके बाद खारा हो जाता है?
Note: लूणी नदी अजमेर से निकलकर दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान- अजमेर, नागौर,पाली,जोधपुर, बाड़मेर,जालौर में बहकर गुजरात के कच्छ जिले में प्रवेश करती है, फिर कच्छ के रन में विलुप्त हो जाती है। इस नदी का जल बालोतरा (बाड़मेर) तक मीठा व इसके बाद खारा हो जाता है ।
82. चम्बल नदी का उद्गम कहाँ से होता है?
Note: चंबल नदी का उद्गम मध्यप्रदेश में इन्दौर जिले के महू के निकट विंध्याचल पर्वत की जानापाव पहाड़ी से होता है।
83. मेजा बाँध का निर्माण राजस्थान की किस नदी पर किया गया है?
Note: कोठारी नदी पर भीलवाड़ा को पेयजल की आपूर्ति हेतु मेजा बांध बनाया गया।
[Lab assistant-2016]
84. बिजराल की पहाड़ियों से निकलने वाली खारी नदी निम्नलिखित में से किस अपवाह तंत्र का भाग है?
Note: खारी नदी का उद्गम राजसमंद जिले में देवगढ़ तहसील के निकट बिजराल गांव की पहाड़ियों से होता है। खारी नदी राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेर तथा टोंक जिलों से होकर बहती हुई टोंक जिले के देवली के निकट बनास नदी में मिल जाती है। यह 'बंगाल की खाड़ी का अपवाह तंत्र' है।
Advertisement
Speedo Typing Software
SSC CHSL, CGL and More!
Free Download
[Lab assistant-2016]
85. वह नदी जो राजस्थान में दक्षिण से प्रवेश करने के उपरान्त पश्चिम की ओर बहती हुई पुनः दक्षिण की ओर मुड़ जाती है?
Note: माही नदी मध्य प्रदेश के धार जिले से निकल कर उत्तर पश्चिम दिशा में मध्य प्रदेश के रतलाम और झाबुआ तथा राजस्थान राज्य के बाँसवाड़ा तथा गुजरात के माहीसागर जिलों से होकर गुजरती है। इसी यात्रा में माही नदी दो बार कर्क रेखा को पार करती है। एक बार रतलाम जिले में तथा राजस्थान की सीमा पर स्थित कडाना बाँध के पास कर्क रेखा माही नदी के पार गुजरती है। माही नदी भारत की एकमात्र नदी है जो कर्क रेखा को दो बार पार करती है।
[लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा-2016]
86. सांभर झील में निम्नलिखित में से किस नदी द्वारा प्रतिवर्ष सर्वाधिक लवण की मात्रा लाकर जमा की जाती है?
Note: सांभर झील में चार नदियाँ (रुपनगढ, मेंथा, खारी और खंड़ेला) आकर गिरती हैं। मेंथा नदी द्वारा प्रतिवर्ष सर्वाधिक लवण की मात्रा लाकर जमा की जाती है। इस झील से बड़े पैमाने पर नमक का उत्पादन किया जाता है। मध्यकाल में यह क्षेत्र भील राज्य का प्रमुख व्यावसायिक केंद्र रहा। अनुमान है कि अरावली के शिष्ट और नाइस के गर्तों में भरा हुआ गाद ही नमक का स्रोत है।
[संगणक भर्ती-2018]
87. राजस्थान क संदर्भ में कौनसी नदी ‘मृत नदी’ के नाम से जानी जाती है?
Note: घग्घर नदी का उद्गम हिमाचल प्रदेश की कालका नामक जगह शिमला के पास शिवालिक की पहाड़ियों से होता है। घग्घर नदी को मृत नदी के नाम से भी जाना जाता है। घग्घर नदी को दृषद्वती नदी (द्वेषवती नदी) के नाम से भी जाना जाता है।
[पटवार-2016]
88. अपवाह क्षेत्र के विस्तार की दृष्टि से राजस्थान के नदी तंत्र का सही आरोही क्रम कौनसा है?
Note: लूनी-बनास-माही-चम्बल। इन नदियों की कुल लम्बाई निम्न प्रकार है- लूनी– 495 किमी, बनास– 512 किमी., माही– 576 किमी. और चम्बल- 1051 किमी.।
Advertisement
Speedo Typing Software
SSC CHSL, CGL and More!
Free Download
[संगणक भर्ती-2018]
89. शेखावाटी प्रदेश के कौनसे जिले में कोई भी नदी नहीं पायी जाती है?
Note: राजस्थान के बीकानेर व चूरू जिलों में कोई नदी नहीं है।
[संगणक भर्ती-2018]
90. निम्नलिखित झीलों में से कौनसी झील मीठे पानी की झील नहीं है?
Note: पचपदरा झील बालोतरा(बाड़मेर) में पचपदरा स्थान पर स्थित है, इससे उत्तम श्रेणी का नमक उत्पादित होता है। इस झील में खारवाल जाति के लोग मोरली झाड़ी पद्धति का उपयोग कर नमक के स्फटिक बनाते हैं। यहाँ से प्राप्त नमक में 98 प्रतिशत तक सोडियम क्लोराइड होता है।