[Rajasthan Patwari exam paper 2016]
1. अगर कोई कम्प्यूटर दूसरे को डाटाबेस सुविधा प्रदान करता है तो वह जाना जाता है-
वेब सर्वर
डाटाबेस सर्वर
एप्लीकेशन सर्वर
FTP सर्वर
Note:

2. भारत में इंटरनेट की सुविधा कब से प्रारंभ हुई थी?
1992
1994
1990
1995
Note: भारत में इंटरनेट सेवा 15 अगस्त, 1995 को विदेश संचार निगम लिमिटेड द्वारा शुरू की गयी थी।

3. '.com' डोमेन का संबंध है?
व्यक्तिगत विशेषता
कला से संबंध
व्यापारिक संस्था
शिक्षा
Note:

4. 'org' का संबन्ध किस क्षेत्र से है?
गैर-व्यावसायिक
व्यावसायिक
शिक्षा
संगठन
Note:


5. w.w.w प्रोटोकॉल का उपयोग करता है?
FTP
HTTP
MTP
WBC
Note:

6. HTTP का उपयोग करती है?
वेबपेज
वर्कबुक
वर्कशीट
सर्वर
Note:

7. जो डिवाइस दो या दो से अधिक नेटवर्कों को जोड़ता है उसे क्या कहा जाता है?
बस
गेटवे
पाथवे
रोडवे
Note:

8. HTML का पूरा नाम क्या है?
Hyper Tech Mail Language
Hyper Tech Mark Up Language
Hyper Text Mail Language
Hyper Text Mark Up Language
Note: HTML का पूरा नाम Hyper Text Mark Up Language है। यह एक मानक मार्कअप भाषा है जिसका उपयोग उन दस्तावेज़ों को डिज़ाइन करने के लिए किया जाता है जो ब्राउज़र में वेब-पेज के रूप में प्रदर्शित होंगे। Sir Tim Berners Lee ने इसको 1989 में बनाया था।


9. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है?
आंध्र प्रदेश
असम
सिक्किम
झारखण्ड
Note:

10. भारत की पहली राजनीतिक पार्टी जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया?
कांग्रेस
भारतीय जनता पार्टी
लोक जनशक्ति पार्टी
समाजवादी पार्टी
Note:

11. अनसॉलिसिटेड-ई-मेल को क्या कहते हैं?
स्पैम
न्यूजग्रुप
बैकबोन
यूजनेट
Note:

12. ई-मेल भेजते समय किस लाइन में संदेश की विषय वस्तु के बारे में बताया जाता है?
CC
TO
कन्टेन्ट्स
सब्जेक्ट
Note:


13. वेब पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेन्ट खुलता है, उसे क्या कहते हैं?
रेफरेन्स
एंकर
URL
हाइपरलिंक
Note:

14. उस नेटवर्क टोपोलोजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियाँ हैं?
ट्री
मेश
रिंग
स्टार
Note:

15. नियमों का एक सेट है?
डोमेन
प्रोटोकॉल
यूआरएल
रिसोर्स लोकेटर
Note:

16. किस टोपोलोजी में नेटवर्क कंमपोनेंट एक ही केबल से कनेक्ट किए जाते हैं?
बस
स्टार
रिंग
मेश
Note:


17. मेनफ्रेम या सुपरकंप्यूटर में एक्सेस के लिए यूजर्स अक्सर क्या उपयोग करते हैं?
हैंडहेल्ड
नोड
डेस्कटॉप
टर्मिनल
Note:

18. जब एक कंप्यूटर में दो प्रोसेसर लगाए जाते हैं, तो उसे क्या कहते हैं?
डबल प्रोसैसिंग
डुप्लिकेट प्रोसैसिंग
सीक्वेंशियल प्रोसैसिंग
पैरेलल प्रोसैसिंग
Note:

19. लाइनेक्स किस किस्म का सॉफ्टवेयर है?
ओपन सोर्स
प्रॉपराइटरी
शेयरवेयर
हिडेन टाइप
Note:

20. POST का पूरा नाम क्या है?
Power On System Test
Program On System Test
Program On Self Test
Power On Self Test
Note:


21. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना क्या कहलाता है?
स्टार्टिंग
सैकंड-स्टार्टिंग
रीबूटिंग
बूटिंग
Note:

22. एक बार में एक स्स्टमेंट को कन्वर्ट और एक्जीक्यूट करता है?
कम्पाइलर
इंटरप्रिंटर
कनवर्टर
इंस्ट्रक्शन्स
Note:

23. MS-Word किसका उदाहरण है?
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टम
कम्पाइलर
रनिंग प्रोग्राम
Note:

24. C.A.D. का तात्पर्य है?
कंप्यूटर एल्गोरिथम डिजाइन
कंप्यूटर एप्लीकेशन इन डिजाइन
कंप्यूटर एल्गोरिथम फॉर डिजाइन
कंप्यूटर एडेड डिजाइन
Note:


25. टैली (Tally) सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है?
DTP
संचार
एकाउंटिंग
नेटवर्किंग
Note:

26. ओरेकल (Oracle) है?
शब्द संसाधक सॉफ्टवेयर
डाटाबेस सॉफ्टवेयर
गेम
ऑपरेटिंग सिस्टम
Note:

27. किस ऑपरेटिंग सिस्टम में उपयोगकर्ता एक साथ कई कंप्यूटर ऑपरेट कर सकते हैं?
टाइम शेयरिंग
एम. एस. डॉस
विंडोज
LINUX
Note:

28. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध बनाने की तकनीक या सुविधा को क्या कहा जाता है?
इंटरफेस
इंटरनेट
इंटरकॉम
ईप्रोम
Note:


29. कंप्यूटर की असेम्बली भाषा में लिखे गये प्रोग्राम को मशीन भाषा में बदलने का काम करता है?
असेम्बलर
इंटरप्रिंटर
कम्पाइलर
प्रोसेसर
Note:

30. कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है?
उच्चस्तरीय भाषा
निम्नस्तरीय भाषा
पास्कल भाषा
कोबोल भाषा
Note:




GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10