155. इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी(HTTP) का सही विस्तृत रूप है?
hyper text transfer protocol
hybrid text transfer protocol
higher transfer text protocol
higher text transfer protocol
Note: HTTP हाइपर टेक्स्ट का आदान-प्रदान या हस्तांतरण करने का प्रोटोकॉल है। क्लाइंट-सर्वर कम्प्यूटिंग मॉडल में एक अनुरोध-प्रतिक्रिया (request-response) प्रोटोकॉल के रूप में HTTP कार्य करता है। HTTP का उपयोग कर एक कंप्यूटर नेटवर्क पर सुरक्षित संचार के लिए प्रोटोकॉल HTTPS (HTTP Secure) है।
156. कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं?
162. विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
9 दिसम्बर
2 दिसम्बर
5 दिसम्बर
21 दिसम्बर
Note: हर साल 2 दिसंबर दुनिया भर में कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत मूल रूप से भारतीय कंप्यूटर कंपनी NIIT द्वारा 2001 में अपनी 20 वीं वर्षगांठ के अवसर पर की गई थी। विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस पहली बार और 2001 में 2 दिसंबर को मनाया गया था।
163. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है?
हिसाब लगाने वाला
संगणक
परिगणक
गणना करने वाला
Note:
164. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई?
Note: 1946 में प्रथम पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का आविष्कार जे.पी. एकर्ट तथा जॉन विलियम मुचली ने किया। इसे एनियक ENIAC (Electronic Numerical Integrator And Computer) नाम दिया गया।
167. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं?
चार्ल्स बैबेज
वॉल्टर एच.
जे एस किल्बी
वॉन न्यूमेन
Note: कंप्यूटर का अविष्कार Charles Babbage के द्वारा किया गया था। सबसे पहले उन्होंने Programmable Computer का डिजाईन तैयार किया था। 1822 में Charles Babbage नें “डिफरेंशिअल इंजन” नाम के मैकेनिकल कंप्यूटर का आविष्कार किया था।