1. हाल ही में किस राज्य ने वृक्षारोपण करने के लिए 'अंकुर (Ankur)' योजना की शुरुआत की है?
Note: हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार राज्य में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने के लिए 'अंकुर योजना की शुरुआत की है।
2. "अडॉप्ट ए हेरिटेज" योजना के तहत् राजस्थान के किस एकमात्र स्मारक को गोद लिया गया है?
Note: मण्डोर फोर्ट को "अडॉप्ट ए हेरिटेज" योजना के तहत् मेहरानगढ़ ट्रस्ट के द्वारा गोद लिया गया है। इस योजना के तहत् किसी भी व्यक्ति विशेष या संस्थान के द्वारा किसी प्राकृतिक धरोहर या स्थापत्य कला के सरंक्षण के लिए उसे गोद लिया जा सकता है।
3. केंद्र सरकार की "एक जिला एक उत्पाद" योजना में पायलट परियोजना के तहत राजस्थान के कितने उत्पादों को शामिल किया गया है?
Note: "एक जिला एक उत्पाद" योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में राजस्थान के 2 उत्पादों- मकराना मार्बल और ब्लू पॉटरी को शामिल किया गया है।
4. केंद्र के प्रमुख जल जीवन मिशन- "हर घर जल योजना" के तहत राजस्थान का देश में कोन-सा स्थान है?
Note: केंद्र के प्रमुख जल जीवन मिशन- "हर घर जल योजना" के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में नल के पानी के कनेक्शन में 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में राजस्थान 29वें स्थान पर है।
5. किस राज्य ने छात्रों को सिविल सेवाओं और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना शुरू की है?
Note: राजस्थान ने वंचित छात्रों को सिविल सेवाओं और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए 'मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना' शुरू की है, जिसका उद्देश्य उन्हें समान अवसर देना है।
6. हाल ही में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने जैव विविधता जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर अध्ययन के लिए किस मिशन को मंजूरी दी है?
Note: डीप ओशन मिशन के तहत 6,000 मीटर गहराई में खनिजों का अध्ययन किया जाएगा। जलवायु परिवर्तन के कारण देखे गए परिवर्तनों पर भी नजर रखी जाएगी। इस मिशन के तहत अधिक गहरे समुद्र में जैव विविधता पर एक अध्ययन किया जाएगा।
7. हाल ही में किस राज्य ने अपनी प्रमुख सेमी हाई स्पीड रेलवे परियोजना सिल्वरलाइन को मंजूरी दी है?
Note: केरल के उत्तरी छोर तथा दक्षिणी छोर को मिलाने के लिए केरल सरकार ने अपनी प्रमुख सेमी हाई स्पीड रेलवे परियोजना सिल्वरलाइन को मंजूरी दी है।
8. राजस्थान सरकार ने किसान संबंधी किस प्रारूप को मंजूरी दी है?
मुख्यमंत्री किसान सिंचाई योजना
मुख्यमंत्री किसान स्वाथ्य योजना
मुख्यमंत्री किसान राशन योजना
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना
Note: राजस्थान में ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ के तहत राज्य सरकार द्वारा मीटर्ड कृषि उपभोक्ताओं को बिजली के बिल पर प्रतिमाह एक हजार रुपये और अधिकतम 12 हजार रुपये प्रति वर्ष का अनुदान दिया जाएगा. इससे प्रतिवर्ष 1,450 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आएगा। इस योजना का लाभ मई 2021 से मिलना शुरू हुआ है। इसके तहत विद्युत वितरण निगमों द्वारा द्विमासिक बिलिंग व्यवस्था के आधार पर पात्र कृषि उपभोक्ताओं को बिजली बिल जारी किए जाएंगे।
9. 'मिशन ग्रामोदय ' की शुरआत किस राज्य द्वारा की गई?
10. बीते दिनों चर्चा में रही 'घर-घर औषधि योजना' किस राज्य सरकार की पहल है?
Note: राजस्थान सरकार घर-घर औषधि योजना के तहत राज्य के सभी परिवारों को चार चुनिंदा औषधीय जड़ी-बूटियों के पौधे (तुलसी, अश्वगंधा, गिलोय और कालमेघ) उपलब्ध कराएगी।
11. राजस्थान में 'अन्नपूर्णा दूध योजना' कब शुरू की गई थी?
Note: तत्कालीन बीजेपी सरकार ने 2 जुलाई, 2018 को राजकीय विधालयों के कक्षा 1 से 8वीं तक के विधार्थियों के लिए मिड डे मील के तहत 'अन्नपूर्णा दूध योजना' की शुरुआत भी की थी। इसके तहत 1 से 5वीं कक्षा तक के बच्चों को 150 एमएल और 6 से 8वीं कक्षा तक के बच्चों को 200 एमएल दूध दिया जाना तय किया गया था।