1. भारत के किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में भारत का पहला डार्क स्काई रिजर्व स्थापित किया गया है?
कर्नाटक
गोवा
नई दिल्ली
लद्दाख
Note: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की सरकार ने लद्दाख के हानले में 1,073 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को भारत के पहले डार्क स्काई रिजर्व के रूप में नामित किया है, जिसे हानले डार्क स्काई रिजर्व (एचडीएसआर) का नाम दिया गया है। लद्दाख के वन्यजीव विभाग द्वारा जारी एक राजपत्र अधिसूचना में,इस क्षेत्र की पहचान की है जिसमें हानले राजस्व रेंज के छह बस्तियों का एक समूह शामिल है। इन बस्तियों में भोक, खुल्डो, शादो, पुंगुक, नागा और तिब्बती शरणार्थी क्षेत्र शामिल हैं।

2. यूनाइटेड नेशन ने भारत की किस पहल को टॉप 10 वर्ल्ड रेस्टोरेशन फ्लैगशिप में दिया स्थान दिया है?
स्टार्ट अप इंडिया
नमामि गंगे
मेक इन इंडिया
हर-घर जल योजना
Note: भारत के 'नमामि गंगे' पहल को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) और संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (FAO) द्वारा चलाये गए एक ग्लोबल मूवमेंट के तहत टॉप 10 वर्ल्ड रेस्टोरेशन फ्लैगशिप में स्थान दिया गया है. नमामि गंगे परियोजना की शुरुआत वर्ष 2014 में केंद्र सरकार द्वारा की गयी थी. इस पहल की शुरुआत गंगा नदी के प्रदुषण को कम करने और पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से की गयी थी.

3. किस राज्य ने भारत में पहला दिव्यांग विभाग स्थापित किया है?
कर्नाटक
गुजरात
मध्य प्रदेश
महाराष्ट्र
Note: महाराष्ट्र राज्य सरकार ने हाल ही में दिव्यांग जनों के लिए एक अलग सरकारी एजेंसी की स्थापना को अधिकृत किया है। इसकी घोषणा अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर की गई थी। यह दिव्यांग व्यक्तियों की देखभाल और सुरक्षा की देखरेख के लिए एक अलग एजेंसी की मांग के 20 वर्षों के बाद आया है।

4. 20 अक्टूबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य से ‘मिशन लाइफ’ का शुभारंभ किया है?
उत्तराखंड
ओडिशा
गुजरात
बिहार
Note: 20 Oct प्रधानमंत्री ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (एकता नगर,केवड़िया,गुजरात) मे संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस की उपस्थिति में ‘मिशन लाइफ’ (Mission LiFE- पर्यावरण के लिए जीवन शैली) का शुभारंभ किया


5. भारत का पहला ऊर्ध्वाधर लिफ्ट पुल ‘पंबन रेल पुल’ किस राज्य में बनाया जा रहा है?
पश्चिम बंगाल
कर्नाटक
तमिलनाडु
महाराष्ट्र
Note: • तमिलनाडु में भारत के पहले ऊर्ध्वाधर लिफ्ट पुल ‘पंबन रेल पुल’ का उद्घाटन आगामी कुछ दिनों में किया जाएगा। • यह रेल पुल भारतीय मुख्य भूमि और पवित्र रामेश्वरम द्वीप को जोड़ेगा।

6. हाल ही में किस राज्य ने वृक्षारोपण करने के लिए 'अंकुर (Ankur)' योजना की शुरुआत की है?
ओड़िशा
छत्तीसगढ़
मध्य प्रदेश
महाराष्ट्र
Note: हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार राज्य में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने के लिए 'अंकुर योजना की शुरुआत की है।

7. "अडॉप्ट ए हेरिटेज" योजना के तहत् राजस्थान के किस एकमात्र स्मारक को गोद लिया गया है?
आभानेरी
भानगढ़
मण्डोर फोर्ट
हर्षद माता मंदिर
Note: मण्डोर फोर्ट को "अडॉप्ट ए हेरिटेज" योजना के तहत् मेहरानगढ़ ट्रस्ट के द्वारा गोद लिया गया है। इस योजना के तहत् किसी भी व्यक्ति विशेष या संस्थान के द्वारा किसी प्राकृतिक धरोहर या स्थापत्य कला के सरंक्षण के लिए उसे गोद लिया जा सकता है।

8. इंदिरा गांधी नहर परियोजना का राजस्थान में प्रवेश कहां से माना जाता है?
हिन्दुमलकोट, गंगानगर
रावतसर, हनुमानगढ़
मसीतावाली, हनुमानगढ़
कोणां गांव, गंगानगर
Note: मसीतावाली, हनुमानगढ़ से इंदिरा गांधी नहर राजस्थान में प्रवेश करती है। इंदिरा गांधी नहर को राजस्थान की मरूगंगा भी कहा जाता है। राजस्थान में इस नहर की लम्बाई 470 किलोमीटर है। पंजाब में इस नहर की लम्बाई 132 किलोमीटर है।


9. केंद्र सरकार की "एक जिला एक उत्पाद" योजना में पायलट परियोजना के तहत राजस्थान के कितने उत्पादों को शामिल किया गया है?
10
2
20
5
Note: "एक जिला एक उत्पाद" योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में राजस्थान के 2 उत्पादों- मकराना मार्बल और ब्लू पॉटरी को शामिल किया गया है।

10. केंद्र के प्रमुख जल जीवन मिशन- "हर घर जल योजना" के तहत राजस्थान का देश में कोन-सा स्थान है?
29वें
19वें
25वें
7वें
Note: केंद्र के प्रमुख जल जीवन मिशन- "हर घर जल योजना" के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में नल के पानी के कनेक्शन में 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में राजस्थान 29वें स्थान पर है।

11. किस राज्य ने छात्रों को सिविल सेवाओं और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना शुरू की है?
महाराष्ट्र
राजस्थान
उत्तर प्रदेश
दिल्ली
Note: राजस्थान ने वंचित छात्रों को सिविल सेवाओं और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए 'मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना' शुरू की है, जिसका उद्देश्य उन्हें समान अवसर देना है।

12. हाल ही में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने जैव विविधता जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर अध्ययन के लिए किस मिशन को मंजूरी दी है?
गैप ओशन मिशन
ग्लो ओशन मिशन
डीप ओशन मिशन
लॉन्ग ओशन मिशन
Note: डीप ओशन मिशन के तहत 6,000 मीटर गहराई में खनिजों का अध्ययन किया जाएगा। जलवायु परिवर्तन के कारण देखे गए परिवर्तनों पर भी नजर रखी जाएगी। इस मिशन के तहत अधिक गहरे समुद्र में जैव विविधता पर एक अध्ययन किया जाएगा।


13. हाल ही में किस राज्य ने अपनी प्रमुख सेमी हाई स्पीड रेलवे परियोजना सिल्वरलाइन को मंजूरी दी है?
झारखंड
केरल
राजस्थान
हरियाणा
Note: केरल के उत्तरी छोर तथा दक्षिणी छोर को मिलाने के लिए केरल सरकार ने अपनी प्रमुख सेमी हाई स्पीड रेलवे परियोजना सिल्वरलाइन को मंजूरी दी है।

14. राजस्थान सरकार ने किसान संबंधी किस प्रारूप को मंजूरी दी है?
मुख्यमंत्री किसान स्वाथ्य योजना
मुख्यमंत्री किसान राशन योजना
मुख्यमंत्री किसान सिंचाई योजना
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना
Note: राजस्थान में ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ के तहत राज्य सरकार द्वारा मीटर्ड कृषि उपभोक्ताओं को बिजली के बिल पर प्रतिमाह एक हजार रुपये और अधिकतम 12 हजार रुपये प्रति वर्ष का अनुदान दिया जाएगा. इससे प्रतिवर्ष 1,450 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आएगा। इस योजना का लाभ मई 2021 से मिलना शुरू हुआ है। इसके तहत विद्युत वितरण निगमों द्वारा द्विमासिक बिलिंग व्यवस्था के आधार पर पात्र कृषि उपभोक्ताओं को बिजली बिल जारी किए जाएंगे।

15. 'मिशन ग्रामोदय ' की शुरआत किस राज्य द्वारा की गई?
ओडिशा
गुजरात
मध्य प्रदेश
महाराष्ट्र
Note:

16. बीते दिनों चर्चा में रही 'घर-घर औषधि योजना' किस राज्य सरकार की पहल है?
हरियाणा
राजस्थान
मध्य प्रदेश
उत्तर प्रदेश
Note: राजस्थान सरकार घर-घर औषधि योजना के तहत राज्य के सभी परिवारों को चार चुनिंदा औषधीय जड़ी-बूटियों के पौधे (तुलसी, अश्वगंधा, गिलोय और कालमेघ) उपलब्ध कराएगी।


17. राजस्थान में 'अन्नपूर्णा दूध योजना' कब शुरू की गई थी?
15 अगस्त, 2018
2 जुलाई, 2018
26 जनवरी, 2018
30 अप्रेल, 2018
Note: तत्कालीन बीजेपी सरकार ने 2 जुलाई, 2018 को राजकीय विधालयों के कक्षा 1 से 8वीं तक के विधार्थियों के लिए मिड डे मील के तहत 'अन्नपूर्णा दूध योजना' की शुरुआत भी की थी। इसके तहत 1 से 5वीं कक्षा तक के बच्चों को 150 एमएल और 6 से 8वीं कक्षा तक के बच्चों को 200 एमएल दूध दिया जाना तय किया गया था।




GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10