Advertisement

Speedo Typing Software

Most trusted typing software of India.

Daily Live Typing Test Series.

SSC CHSL, SSC CGL, RSMSSB LDC, RRB NTPC, Rajasthan High Court and More!

Free Download

[RPSC RAS Pre-2018]
1. निम्नांकित में से कौन सा अधिनियम/नियम राजस्थान में ग्राम सभा की संयुक्त बैठकों का प्रावधान करता है ?
राजरथान पंचायती राज (उपबन्धों का अनुसूचित क्षेत्रों में लागू होने के सम्बन्ध में उपान्तरण) नियम, 2011
राजस्थान पंचायती राज (उपबन्धों का अनुसूचित क्षेत्रों में लागू होने के सम्बन्ध में उपान्तरण) अधिनियम, 1999
राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994
राजस्थान पंचायती राज नियम, 1996
Note:

2. कितनी सेवाओं को राजस्थान लोक सेवा गारंटीड डिलीवरी अधिनियम 2011 में गारंटी दी गई है?
107
109
108
106
Note: राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने अधिनियम के उल्लंघन पर दंड सम्बन्धी प्रावधान रखे है। राजस्थान में लोक सेवा गारंटी अधिनियम दिनांक 14 नवम्बर 2011 को लागू किया गया था। इस अधिनियम के अंतर्गत 15 विभागों की 108 सेवाओं को शामिल किया गया है जिसमे बिजली, जलदाय, स्वास्थय, नगर निगम, पंचायती राज जैसी सेवाएं शामिल है।

3. जन समस्याओं के निराकरण के लिए निम्नांकित में से किस अधिनियम को लागू करने में राजस्थान पहला राज्य है-
सुनवाई का अधिकार अधिनियम
संशोधन अधिनियम
लोक सेवा गारंटी अधिनियम
लोक प्रापण में पारदर्शिता अधिनियम
Note: भारत में पहली बार नागरिकों को सुनवाई का अधिकार राजस्थान सरकार द्वारा "सुनवाई का अधिकार-2012" प्रदान किया गया। इसे 1 अगस्त, 2012 में लागू कर दिया गया है। इस अधिनियम के तहत जन शिकायत या परिवाद पर 15 दिवस में सुनवाई की अनिवार्यता होगी।

[REET-2016]
4. हिन्दू विवाहित महिलाओं का पृथक् निवास एवं भरण-पोषण अधिनियम कब पारित हुआ?
वर्ष 1946
वर्ष 1955
वर्ष 1956
वर्ष 1977
Note: हिन्दू विवाहित महिलाओं का पृथक् निवास एवं भरण-पोषण अधिनियम 1946 में पारित हुआ।


Advertisement

Speedo Typing Software

SSC CHSL, CGL and More!


Free Download

[REET-2016]
5. भारत के संविधान में धर्मनिरपेक्षता का अर्थ है-
राज्य का अपना कोई धर्म नहीं है
राज्य का धर्म से कोई सम्बन्ध नहीं है
राज्य का अपना धर्म है
राज्य सभी धर्मों को मान्यता देता है परन्तु उसका अपना कोई धर्म नहीं होता है
Note: प्रस्तावना में धर्मनिरपेक्ष शब्द को 1976 में बयालीसवें संशोधन अधिनियम द्वारा डाला गया था। यह सभी धर्मों के प्रति सहनशीलता और समान व्यवहार को बढ़ावा देता है। भारत राज्य का कोई आधिकारिक धर्म नहीं है, यह किसी भी धर्म का पालन करने, उपदेश देने और प्रचार करने के अधिकार को प्रदान करता है।

6. माउन्टबेटन योजना के परिणामस्वरूप अधिनियम पारित किया गया-
भारत स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
भारत स्वतंत्रता अधिनियम, 1942
भारत सरकार अधिनियम, 1935
भारत सरकार अधिनियम, 1919
Note:

7. 1935 के अधिनियम के तहत कराये गये विधानसभा चुनाव में किस राज्य में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत नहीं प्राप्त किया?
उड़ीसा
बंगाल
मद्रास
बिहार
Note:

8. निम्नांकित में से कौन सा बिन्दु भारतीय स्वाधीनता अधिनियम 1947 का भाग नहीं था?
भारत सचिव और भारत कार्यालय के कार्य समाप्त होंगे
भारत सम्राट शब्द शासन शैली और उपाधियों से हटा दिया जायेगा
भारत और पाकिस्तान दो स्वतंत्र डोमिनियन (राज्य) होंगे
देशी रिसायतों में लोकतांत्रिक संस्थाओं को लागू किया जायेगा
Note:


Advertisement

Speedo Typing Software

RSMSSB LDC Live Typing Test!


Free Download

9. ब्रिटिश संसद ने भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम कब पारित किया था?
जनवरी 1947 में
जून 1947 में
अगस्त 1947 में
जुलाई 1947 में
Note:

10. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 क्रियान्वित हुआ-
जुलाई 10, 1947 को
जुलाई 14, 1947 को
जुलाई 18, 1947 को
जुलाई 4, 1947 को
Note: इस अधिनियम को 18 जुलाई 1947 को शाही परिवार की सहमति मिली, जिसके बाद 15 अगस्त को भारत और 14 अगस्त को पाकिस्तान अस्तित्व में आया। इस अधिनियम के तहत 15 अगस्त 1947 से प्रभावी रुप में ब्रिटिश भारत का दो नए और पूरी तरह से प्रभुत्व सम्पन्न उपनिवेश, भारत और पाकिस्तान में विभाजन किया

11. भारत के संविधान में केन्द्र और राज्यों के बीच किए गए शक्तियों का विभाजन इनमें से किसमें उल्लिखित योजना पर आधारित है ?
भारत सरकार अधिनियम, 1935
भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
मॉन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड अधिनियम, 1919
मोरले-मिन्टो सुधार, 1909
Note:

12. भारत को स्वतंत्रता मिली-
भारत के गवर्नर जनरल द्वारा
ब्रिटिश संसद द्वारा
भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 द्वारा
ब्रिटिश सम्राट द्वारा
Note:


Advertisement

Speedo Typing Software

1700+ Typing Exercises!


Free Download

13. भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अंतर्गत कितने गवर्नर्स के प्रान्त व मुख्य कमीश्नर के प्रान्त मिलकर ब्रिटिश भारत का निर्माण करते थे?
11 व 7
14 व 7
15 व 9
इनमे से कोई नहीं
Note:

14. भारत सरकार अधिनियम के अधीन एक संरक्षक न्यायालय का गठन किया गया जो कहलाता था-
उच्च न्यायालय
उच्चतम न्यायालय
प्रिवी कौंसिल
संघीय न्यायालय
Note:

15. भारत में प्रान्तीय स्वायत्तता का प्रवेश-
1892 के भारत-परिषद् अधिनियम से हुआ
1909 के भारत परिषद् अधिनियम से हुआ
1935 के भारत सरकार अधिनियम से हुआ
1919 के भारत सरकार अधिनियम से हुआ
Note:

16. किस संवैधानिक अधिनियम में प्रस्तावना नहीं था-
1861
1909
1919
1935
Note:


Advertisement

Speedo Typing Software

Hindi and English Learning!


Free Download

17. 1935 के अधिनियम द्वारा स्थापित संघ में अवशेष शक्तियां किसको दी गयी थीं?
गवर्नर जनरल को
प्रान्तीय विधानमंडल को
संघीय विधानपालिका को
प्रान्तीय गवर्नरों को
Note:

18. भारत में प्रान्तीय स्वायत्तता लागू की गयी थी-
1935 के अधिनियम द्वारा
1919 के अधिनियम द्वारा
1909 के अधिनियम द्वारा
1892 के अधिनियम द्वारा
Note:

19. गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया एक्ट 1935 को किसने दासता का एक नया अधिकार पत्र कहा था?
महात्मा गाँधी
जवाहरलाल नेहरू
राजेंद्र पटेल
सरदार पटेल
Note:

20. भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अंतर्गत -
अवशिष्ट शक्तियाँ गवर्नर जनरल के अधिकारों में निहित की गई
अवशिष्ट शक्तियाँ राज्य सरकारों में निहित की गई
अवशिष्ट शक्तियाँ संघीय सरकार में निहित की गई
अवशिष्ट शक्तियों का कोई प्रावधान नहीं था
Note:


Advertisement

Speedo Typing Software

Daily Live Typing Test Series!


Free Download

21. निम्न में से कौन सा एक कथन भारत शासन अधिनियम 1935 के संदर्भ में सही है?
संघीय विधानमण्डल गवर्नर जनरल, राज्य परिषद् एवं संघीय सभा से मिलकर बनती थी
संघीय कार्यपालिका गवर्नर जनरल और काउंसलरों से मिलकर बनती थी
बारह गवर्नर अधीन प्रांत एवं छ: चीफ कमिश्नर के प्रांत होते थे
प्रान्तीय विधानमण्डल गवर्नर और विधानमण्डल के केवल निम्न सदन से मिलकर बनती थी
Note:

22. प्रान्तीय सरकारों का गठन निम्नलिखित में से किस अधिनियम के तहत् किया गया था?
1947 का अधिनियम
1936 का अधिनियम
1935 का अधिनियम
1932 का अधिनियम
Note:

23. निम्नांकित में से कौन सा एक भारत शासन अधिनियम, 1935 में स्वीकार किया हुआ महत्त्वपूर्ण और स्थायी अवयव नहीं है?
विधान मंडल के लिए सरकारी सदस्यों का समवाचित (nominate) किया जाना
एक संघ की योजना पर विचार
देश के लिए लिखित संविधान
विधान मंडल के लिए निर्वाचित एवं जवाबदेह प्रतिनिधि
Note:

24. भारत के संविधान में केन्द्र और राज्यों के बीच किया गया शक्तियों का विभाजन किसमें उल्लिखित योजना पर आधारित है-
भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
माण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड अधिनियम, 1919
भारत शासन अधिनियम, 1935
मार्ले-मिण्टो सुधार, 1919
Note:


Advertisement

Speedo Typing Software

Typing Progress Tracking!


Free Download

25. निम्नलिखित अधिनियमों में से किस अधिनियम के फलस्वरूप बर्मा भारत से अलग हुआ?
इण्डियन कौन्सिल्स ऐक्ट, 1909
गवर्नमेण्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1935
गवर्नमेण्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1919
इण्डियन इनडेपेन्डेन्स ऐक्ट, 1947
Note:

26. समवर्ती सूची पहली बार लागू की गयी थी-
भारत सरकार अधिनियम 1919 द्वारा
भारत सरकार अधिनियम 1935 द्वारा
भारत संविधान 1950 द्वारा
राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 द्वारा
Note:

27. लक्षण जो 1935 के अधिनियम का तो है किन्तु 1919 के अधिनियम का नहीं, वह है?
अखिल भारतीय संघ
केंद्रीय विधानमण्डल
पृथक् निर्वाचन मण्डल की समाप्ति
भारतीय परिषद को बनाए रखना
Note:

28. निम्नलिखित में से किस अधिनियम ने केन्द्र में द्वैध शासन प्रणाली को स्थापित किया?
भारत परिषद अधिनियम, 1892
भारत परिषद अधिनियम, 1909
भारत शासन अधिनियम, 1919
भारत शासन अधिनियम, 1935
Note:


Advertisement

Speedo Typing Software

Free Trial Available!


Free Download

29. किस अधिनियम के द्वारा अंग्रेजों ने 'अखिल भारतीय संघ' प्रस्तावित किया था?
भारत सरकार अधिनियम, 1935
इंडियन कौंसिल अधिनियम, 1892
भारत सरकार अधिनियम, 1909
भारत सरकार अधिनियम, 1919
Note:

30. किस अधिनियम द्वारा बर्मा को भारत से अलग कर दिया गया था?
अधिनियम, 1833
अधिनियम, 1919
अधिनियम, 1909
अधिनियम, 1935
Note:




GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10