राजस्थान में कला एवं संस्कृति के महत्वपूर्ण प्रश्न
[RAS/RTS Pre. 2008]
91. निम्न में से किसे जल दुर्ग के रूप में जाना जाता है?
दौसा दुर्ग
जैसलमेर दुर्ग
नागौर दुर्ग
गागरोन दुर्ग
Note: झालावाड़ के गागरोन किले को जल दुर्ग के रूप में जाना जाता है। गागरोन 7वीं-8वीं सदी का प्राचीन किला हैं, जो आहू और काली सिंध नदी के तट पर स्थित है। यह जल दुर्ग खिच्ची चौहान राजपूतों से संबंध रहा है।