1. इंदिरा गांधी नहर परियोजना से किन जिलों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हो रही है ?
चूरू - श्रीगंगानगर - हनुमानगढ़
Note: मसीतावाली, हनुमानगढ़ से इंदिरा गांधी नहर राजस्थान में प्रवेश करती है। इंदिरा गांधी नहर को राजस्थान की मरूगंगा भी कहा जाता है। राजस्थान में इस नहर की लम्बाई 470 किलोमीटर है। पंजाब में इस नहर की लम्बाई 132 किलोमीटर है।
2. ‘राजस्थान लोक सेवा गारन्टी अधिनियम’ कब लागू किया गया था?
Note: ‘राजस्थान लोक सेवा गारन्टी अधिनियम’ 14 नवम्बर, 2011 को लागू किया गया था। यह एक ऐसा अधिनियम है जो राज्य में आमजन को निर्धारित समय सीमा में सेवाएं प्रदान करने की गारन्टी प्रदान करेगा।
3. राजस्थान में भामाशाह योजना कब शुरू की गई थी?
Note: राजस्थान में भामाशाह योजना 15 अगस्त, 2014 में शुरू की गई थी। भामाशाह योजना राजस्थान सरकार की महिला वित्तीय सशक्तीकरण की सबसे बड़ी योजना है। इस योजना में महिला को परिवार का मुखिया बनाकर परिवार के बैंक खाते उनके नाम पर खोले गये है। परिवार को मिलने वाले सभी सरकारी नकद लाभ सरकार सीधा महिला के खाते में देती है। राजस्थान इस प्रकार की योजना शुरू करने वाला देश का प्रथम राज्य है।
4. इंदिरा गाँधी नहर परियोजना से बाड़मेर जिले में जल किस नहर द्वारा दिया जायेगा?
Note: इंदिरा गाँधी नहर परियोजना से बाड़मेर जिले में जल गडरा रोड शाखा द्वारा दिया जायेगा।
5. राजस्थान में ‘वर्षा जल संचय योजना’ कब शुरू की गई थी?
Note: राजस्थान में ‘वर्षा जल संचय योजना’ 7 दिसम्बर 2004 में राजस्थान के सीकर जिले में शुरू की गई थी। वर्षा के जल को किसी माध्यम से संचय करने या इकट्ठा करने की प्रकिया को ‘वर्षा जल संचय” कहा जाता है।
6. माही बजाज सागर परियोजना किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
Note: माही बजाज सागर परियोजना राजस्थान एवं गुजरात की संयुक्त परियोजना है। इसका नाम प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी जमनालाल बजाज के नाम पर रखा गया था। मध्यप्रदेश के धार जिले में विंध्यांचल श्रेणी के उत्तरी ढाल से निकल कर माही नदी लगभग 169 किलोमीटर मध्यप्रदेश बहने के पश्चात बांसवाड़ा के निकट राजस्थान में प्रवेश करती है।
7. ‘राजस्थान की जीवन रेखा’ कही जाने वाली परियोजना है?
इंदिरा गांधी नहर परियोजना
8. बीसलपुर परियोजना किस नदी पर स्थित है?
Note: बीसलपुर बांध राजस्थान के टोंक जिले में बनास नदी पर बना है। इसका निर्माण कंक्रीट से हुआ हैं। यह बांध जयपुर, टोंक, अजमेर सहित कई शहरों की प्यास बुझाता है व सिंचाई की जरूरतों को पूरा करता है। बीसलपुर राजस्थान के टोंक जिले में स्थित एक गाँव है और यह अपने भगवान गोकर्णेश्वर के प्राचीन मंदिर के लिए प्रसिद्द है।
[RPSC RAS Pre-2018]
9. राजस्थान में पहली बार निम्न में से किस परियोजना में फव्वारा सिंचाई व्यवस्था को अनिवार्य किया गया है?
Note: राजस्थान में पहली बार नर्मदा केनाल परियोजना में फव्वारा सिंचाई व्यवस्था को अनिवार्य किया गया है। इस परियोजना से जालोर रेगिस्तानी क्षेत्र बाड़मेर में खेत लहलहाने लगे हैं। नर्मदा नहर परियोजना में 3 लिफ्ट वितरिका 9 फ्लो वितरिका के अलावा 2236 डिग्गियों का निर्माण कराया गया है। 2700 करोड़ रुपए की इस परियाेजना से जालोर बाड़मेर जिले के कई गांवों की पेयजल समस्या का समाधान होगा।
[RPSC RAS Pre-2018]
10. पश्चिमी राजस्थान में गरीबी कम करने के लिए चलाये जाने वाला कार्यक्रम (MPoWR) किसके द्वारा समर्थित है ?
जापान अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग एजेन्सी (JICA) द्वारा
कृषि विकास के लिए अन्तर्राष्ट्रीय कोष (आई.एफ.ए.डी.) तथा रतन टाटा ट्रस्ट द्वारा।
केनेडियन अन्तर्राष्ट्रीय विकास एजेन्सी (सी. आई.डी.ए.) द्वारा
एशियाई विकास बैंक (ए.डी.बी.) द्वारा
Note: अंतर्राष्ट्रीय कृषि विकास कोष (आईएफएडी) और रतन टाटा ट्रस्ट ने राजस्थान के पश्चिमी जिलों में गरीबी को कम करने के लिए पहल की है।
[RPSC RAS Pre-2018]
11. राजस्थान में स्वावलम्बन योजना का मुख्य उद्देश्य है-
असंगठित क्षेत्र में रोजगार प्रदान करना
अनुसूचित जाति/जनजाति और पिछड़ा वर्ग की बेरोजगार बालिकाओं को प्रशिक्षण देना
निर्धन महिलाओं, विधवाओं, परित्यक्ताओं और ग्रामीण महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार करना।
बेरोजगार व्यक्तियों को प्रशिक्षण प्रदान करना
[RPSC RAS Pre-2018]
12. राजस्थान सरकार ने राज्य में प्रथम कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की है। यह कहाँ स्थापित किया गया है?
Note: राजस्थान सरकार द्वारा राज्य का प्रथम कौशल विश्वविद्यालय जयपुर में स्थापित किया गया है। राजस्थान आईएलडी कौशल विश्वविद्यालय को राज्य विधानसभा में पारित राजस्थान सरकार ''राजस्थान आईएलडी कौशल विश्वविद्यालय, जयपुर अधिनियम 2017 (2017 अधिनियम संख्याक 6)'' के रूप में शामिल किया गया है। युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए तथा सामान्य शिक्षा के साथ कौशल विकास को जोड़ने के लिये राज्य सरकार द्वारा सरकारी क्षेत्र में कौशल विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए यह विधेयक लाया गया था।
[RPSC RAS Pre-2018]
13. अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए राजस्थान सरकार की मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत माता-पिता की आय और पूर्व परीक्षा के प्राप्तांक का एक निश्चित संयोग रखने वाले विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। वह निश्चित संयोग है –
1 लाख रुपये से कम – कम से कम 40%
2 लाख रुपये से कम – कम से कम 50%
1.5 लाख रुपये से कम – कम से कम 45%
2.5 लाख रुपये से कम – कम से कम 55%
[RPSC RAS Pre-2018]
14. पचपदरा, बाड़मेर में प्रस्तावित ऑयल रिफाइनरी किसका संयुक्त उपक्रम (Joint Venture) है?
Note: पचपदरा, बाड़मेर में प्रस्तावित ऑयल रिफाइनरी HPCL एवं राजस्थान सरकार का संयुक्त उपक्रम (Joint Venture) है। इसके लिए वहां उपलब्ध 28000 बीघा में से दो गांवों की 11000 बीघा जमीन ली जाएगी। इसमें एक कोने में आ रही 5 काश्तकारों की 100 बीघा जमीन को भी छोडऩे का फैसला किया गया है।
[RSMSSB LDC-2018]
15. राजस्थान में 'भामाशाह योजना’ कब लागू की गई थी?
Note: भामाशाह योजना राजस्थान सरकार की महिला वित्तीय सशक्तीकरण की सबसे बड़ी योजना है। तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे सिंधिया ने 15 अगस्त, 2014 को मेवाड़ अंचल के उदयपुर शहर से इस योजना का शुभारंभ किया। भामाशाह योजना में महिला को परिवार का मुखिया बनाकर उनके नाम से बैंक खाते खोले गये हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी तरीके से महिला के खाते में पहुंचता है।
[RSMSSB LDC-2018]
16. किस जल विद्युत परियोजना में राजस्थान सरकार ने पड़ोसी राज्यों के साथ सहभागिता की है?
Note: "चम्बल परियोजना" राजस्थान व मध्यप्रदेश (50:50) की संयुक्त परियोजना है। यह परियोजना तीन चरणों में पूर्ण की गई तथा चंबल नदी पर तीन बांध बनाए गए- 1. गांधी सागर बांध मध्यप्रदेश, 2. राणाप्रताप सागर बांध चितौड़गढ और 3. जवाहर सागर बांध कोटा। इस परियोजना के द्वारा 386 मेगावाट विद्युत उत्पादित की जाती है, जिसमे से राजस्थान को 193 मेगावाट विद्युत प्राप्त होती है।
[RSMSSB STENO PRE-2021]
17. देश में त्रि-स्तरीय पंचायती राज प्रणाली को प्रारंभ करने वाला राजस्थान ___ राज्य था।
Note: वर्ष 1958 में राष्ट्रीय विकास परिषद ने बलवंत राय मेहता समिति की सिफारिशें स्वीकार की तथा 2 अक्टूबर, 1959 को राजस्थान के नागौर जिले में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा देश की पहली त्रि-स्तरीय पंचायत का उद्घाटन किया गया।
[RSMSSB STENO PRE-2021]
18. राजस्थान मुख्यमंत्री का सात सूत्रीय कार्यक्रम संबंधित है?
Note: समाज में महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा को स्थापित करने तथा उन्हें प्रत्येक दृष्टि से सशक्त करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा बजट भाषण वर्ष 2009-10 में सात सूत्रीय कार्यक्रम की घोषणा की– 1. सुरक्षित मातृत्व, 2. शिशु मृत्यु दर में कमी लाना, 3. जनसंख्या स्थिरीकरण, 4. बाल विवाहों की रोकथाम, 5. लड़कियों का कम से कम कक्षा 10 तक ठहराव, 6. महिलाओं को सुरक्षा तथा सुरक्षित वातावरण प्रदान करना, 7. स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर प्रदान करते हुए आर्थिक सशक्तिकरण।
19. राजस्थान सरकार ने बेरोजगारों के लिए किस योजना को मंजूरी दी है?
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
राजीव गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
Note: शहरी क्षेत्रों के स्ट्रीट वेंडर्स एवं सर्विस सेक्टर के युवाओं तथा बेरोजगारों को स्वरोजगार तथा रोजमर्रा की जरूरतों के लिए "इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना" को राजस्थान सरकार ने मंजूरी दी है। इस योजना के तहत 5 लाख जरुरतमंदों को 50 हजार रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाना प्रस्तावित है।
20. "मेवात क्षेत्र विकास कार्यक्रम" राजस्थान के किन 2 जिलों में चलाया जा रहा है?
Note: अलवर एवं भरतपुर जिले का मेव बाहुल्य क्षेत्र जो मेवात क्षेत्र के नाम से जाना जाता हैं, उसके विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा वर्ष 1987-88 से मेवात क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस योजना का उद्देश्य लोगों का सामाजिक एवं आर्थिक स्तर उंचा उठाना हैं।
21. ‘सहकार जीवन बीमा सुरक्षा योजना’ के अंतर्गत राजस्थान राज्य सहकारी बैंक ने किस एजेंसी के साथ साझेदारी की है?
एस. बी. आई. लाइफ इंश्योरेंस
आई. सी. आई. सी. आई. लोम्बार्ड
22. 9वीं से 12वीं कक्षा की छात्राओं को "आपकी बेटी योजना" के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता कितनी है?
प्रति छात्रा 1000 रूपये प्रति वर्ष
प्रति छात्रा 2000 रूपये प्रति वर्ष
प्रति छात्रा 2500 रूपये प्रति वर्ष
प्रति छात्रा 1500 रूपये प्रति वर्ष
Note: राजस्थान सरकार ने ''आपकी बेटी योजना'' के तहत कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत बालिकाओं को दी जाने वाली वार्षिक आर्थिक सहायता 1100 से बढ़ाकर 2100 रुपये तथा कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए आर्थिक सहायता 1500 से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दी है। "आपकी बेटी योजना" के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत ऐसी बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिनके माता-पिता दोनों अथवा किसी एक का निधन हो गया हो।
23. अनुप्रति योजना-4 निम्न में से किससे संबंधित है?
अनुसूचित जातियों के छात्रों के लिए प्रोत्साहन योजना, जब वे सरकारी चिकित्सा और अभियांत्रिक महाविद्यालयों में प्रवेश लेते हैं
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयेाजित सिविल सेवा परिक्षा के संबंध में अनुसूचित जातियों के छात्रों के लिए प्रोत्साहन योजना
राजस्थान लोक सेवा परीक्षा द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाओं की परीक्षा के संबंध में अनुसूचित जातियों के छात्रों के लिए प्रोत्साहन योजना
माध्यमिक विद्यालय परीक्षा के संबंध में अनुसूचित जातियों के छात्रों के लिए प्रोत्साहन योजना
24. राजस्थान में डॉ. सविता अम्बेडकर अंतर्राजातीय विवाह योजना किस वर्ष शुरू हुई थी?
25. हाल ही में किसने मरुस्थलीकरण को कम करने और आजीविका प्रदान करने के लिए "बोल्ड" नाम की परियोजना शुरू की है?
Note: खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने हाल ही में मरुस्थलीकरण को कम करने और आजीविका प्रदान करने के लिए एक बहुउद्देश्यीय ग्रामीण उद्योग सहायता “बोल्ड” की परियोजना शुरू की है। इस योजना से राजस्थान में जनजातियों की आय और बांस आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिया जायेगा।
26. राजस्थान में स्पीड पोस्ट सेवा की शुरूआत की गई-
Note: राजस्थान में स्पीड पोस्ट सेवा की शुरूआत वर्ष 1986 में की गई थी।
27. राजस्थान में "प्रशासन शहरों के संग" अभियान की शुरुआत कब की जाएगी?
Note: मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा 2 अक्टूबर, 2021 को "प्रशासन शहरों के संग"अभियान की शुरुआत की जाएगी। "प्रशासन शहरों के संग" अभियान में सरकार धारा 69 (ए) के तहत लोगों को पट्टे जारी करने वाली है।
28. राजस्थान में किस अभियान के तहत बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया जा रहा है?
Note: लाडेसर अभियान के तहत 11 से 14 वर्ष की बालिकाओं की एनीमिया की जाँच हेतु हीमोग्लोबिन टेस्ट किया जा रहा है। अभियान लाडेसर के तहत नागौर जिले में सर्वे किया जाएगा और बच्चों को पोषण किट दिए जाएंगे ।
29. "अडॉप्ट ए हेरिटेज" योजना के तहत् राजस्थान के किस एकमात्र स्मारक को गोद लिया गया है?
Note: मण्डोर फोर्ट को "अडॉप्ट ए हेरिटेज" योजना के तहत् मेहरानगढ़ ट्रस्ट के द्वारा गोद लिया गया है। इस योजना के तहत् किसी भी व्यक्ति विशेष या संस्थान के द्वारा किसी प्राकृतिक धरोहर या स्थापत्य कला के सरंक्षण के लिए उसे गोद लिया जा सकता है।
30. बजट-2021 में राजस्थान सरकार ने कितने कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है?
Note: बजट-2021 में राजस्थान सरकार ने 4 नये कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है। बजट-2021 की घोषणा से पहले राजस्थान विधान सभा के 4 सदस्यों की अकाल मृत्यु हो गई थी, इन सदस्यों की स्मृति में राजस्थान सरकार ने 4 नये कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है। ये महाविद्यालय क्रमशः है- 1. किरण माहेश्वरी कन्या महाविद्यालय, कुवांरिया(राजसमंद), 2. मास्टर भवंरलाल कन्या महाविद्यालय, सुजानगढ़(चूरू), 3. कैलाश त्रिवेदी कन्या महाविद्यालय, गंगापुर(भीलवाड़ा), 4. गजेंद्र सिंह शक्तावत कन्या महाविद्यालय, भीण्डर(उदयपुर)।