1. इंदिरा गांधी नहर परियोजना से किन जिलों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हो रही है ?
जौधपुर-जैसलमेर
बीकानेर - जैसलमेर
सभी
चूरू - श्रीगंगानगर - हनुमानगढ़
Note: मसीतावाली, हनुमानगढ़ से इंदिरा गांधी नहर राजस्थान में प्रवेश करती है। इंदिरा गांधी नहर को राजस्थान की मरूगंगा भी कहा जाता है। राजस्थान में इस नहर की लम्बाई 470 किलोमीटर है। पंजाब में इस नहर की लम्बाई 132 किलोमीटर है।

2. माही-बजाज सागर बांध कहां है?
उदयपुर
बारां
बांसवाड़ा
भरतपुर
Note: माही बजाज सागर परियोजना राजस्थान एवं गुजरात की संयुक्त परियोजना है। इसका नाम प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी जमनालाल बजाज के नाम पर रखा गया था। मध्यप्रदेश के धार जिले में विंध्यांचल श्रेणी के उत्तरी ढाल से निकल कर माही नदी लगभग 169 किलोमीटर मध्यप्रदेश बहने के पश्चात बांसवाड़ा के निकट राजस्थान में प्रवेश करती है।

3. राजस्थान का मध्यवर्ती संभाग कौनसा हैं?
अजमेर
जयपुर
कोटा
बीकानेर
Note: राजस्थान का मध्यवर्ती संभाग अजमेर हैं। इसकी सीमा सभी अन्य 6 संभागों की लगती है। इस संभाग में 4 जिले आते है- अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक तथा नागौर।

4. भरतपुर संभाग के अंतर्गत कितने जिले शामिल है?
6
7
4
5
Note: भरतपुर संभाग के अंतर्गत 4 जिले शामिल है- 1. भरतपुर, 2. करौली, 3. सवाई माधोपुर, 4. धौलपुर।


5. अरावली पर्वत की सर्वोच्च दो चोटियां किस जिले में स्थित है?
सीकर में
उदयपुर में
अजमेर में
सिरोही में
Note: अरावली पर्वत की सर्वोच्च दो चोटियां सिरोही जिले में स्थित है- 1) गुरूशिखर(1722मी.), 2) सेर(1597मी.)

6. राजस्थान का कौनसे शहर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) का हिस्सा है?
अलवर, चूरू
अलवर, जयपुर
अलवर, झुंझुनू
अलवर, भरतपुर
Note: जुलाई 2013 में NCR में तीन और जिलों को शामिल किया गया था, जिसमें हरियाणा राज्य के भिवानी और महेंद्रगढ़, राजस्थान राज्य के भरतपुर जैसे जिले शामिल कर एनसीआर को विस्तारित किया गया था। अब एनसीआर में शामिल जिलों की संख्या बढ़ कर 19 हो गई है।

7. निम्न में से राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊंचाई के अनुसार सही अवरोही क्रम है -
गोगुन्दा, अचलगढ़, जरगा, तारागढ़
सेर, जरगा, अचलगढ़, तारागढ़
जरगा, गोगुन्दा, तारागढ़, अचलगढ़
जरगा, सेर, अचलगढ़, तारागढ़
Note: राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊंचाई के अनुसार सही अवरोही क्रम- 1) सेर (1597 मीटर, सिरोही), 2) जरगा (1431 मीटर, उदयपुर), 3) अचलगढ़ (1380 मीटर, सिरोही) तथा 4) तारागढ़ (870 मीटर, अजमेर)।

8. राजस्थान में ‘मरूस्थल का प्रयाण’ प्रक्रिया का संबंध है-
मरूस्थलीय भूजल स्तर में गिरावट से
मरूस्थल में शीतकालीन वर्षा से
मरूस्थल में चरम तापमान से
मरूस्थल का विस्तार से
Note: मरूस्थल का प्रयाण प्रक्रिया मरूस्थल के विस्तार से संबंधित है। मरुस्थल का प्रयाण को मरुस्थलीकरण भी कहा जाता है। मरुस्थलीकरण शुष्क भूमि में एक प्रकार का भूमि क्षरण है जिसमें प्राकृतिक प्रक्रियाओं के कारण जैविक उत्पादकता लुप्त हो जाती है या मानवीय गतिविधियों से प्रेरित हो जाती है जिससे उपजाऊ क्षेत्र तेजी से शुष्क हो जाते हैं। यह विभिन्न प्रकार के कारकों के कारण शुष्क क्षेत्रों का विस्तार है, जैसे कि जलवायु परिवर्तन (विशेष रूप से वर्तमान ग्लोबल वार्मिंग) और मानव गतिविधि के परिणामस्वरूप मृदा का अति उपभोग।


9. ‘राजस्थान की जीवन रेखा’ कही जाने वाली परियोजना है?
चंबल परियोजना
इंदिरा गांधी नहर परियोजना
व्यास परियोजना
गंगनहर परियोजना
Note:

10. दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में स्थित भौगोलिक प्रदेश माना जाता है-
बांगड़ प्रदेश
हाड़ौती का पठार
माही बेसिन
बनास बेसिन
Note: राजस्थान का दक्षिणी-पूर्वी भाग एक पठारी भाग है, जिसे 'दक्षिणी-पूर्वी पठार एवं हाडौती के पठार' के नाम से जाना जाता है। यह मालवा के पठार का विस्तार है | इस क्षेत्र की औसत ऊँचाई 500 मीटर है तथा यहाँ अर्द्ध-चन्द्राकार रूप में पर्वत श्रेणियों का विस्तार है जो क्रमशः बूंदी और मुकुन्दवाड़ा की पहाड़ियों के नाम से जानी जाती है।

11. राजस्थान के पश्चिमी मरूस्थलीय भाग की चट्टानें किस भू-गर्भिक काल की हैं -
जुरासिक एवं इयोसिन युग
इयोसिन युग
टरशियरी युग
विन्ध्यन युग
Note:

12. रेगिस्तानी क्षेत्र में निम्न कागारों से घिरी प्लाया झीलें क्या कहलाती हैं -
बरखान
धरियन
खादर
खड़ीन
Note:


13. राजस्थान की कूबड़ पट्टी कहां है -
भरतपुर-अलवर
कोटा-बूंदी
नागौर-अजमेर
बांसवाड़ा-डूंगरपुर
Note:

14. निम्न मे से राजस्थान के किस जिले की अन्तर्राज्यीय सीमा सर्वाधिक है -
चितौडगढ
जैसलमेर
झालावाड़
बाडमेर
Note: राजस्थान का झालावाड़ जिला मध्य प्रदेश के साथ सर्वाधिक अन्तर्राज्य सीमा (520 km) नियुक्त करता है। इसके आलावा झालावाड़ सर्वाधिक स्थलीय अन्तर्राज्य सीमा भी बनता है।

15. गुजरात के साथ सबसे छोटी सीमा बनाने वाले जिले का नाम क्या है -
डूंगरपुर
उदयपुर
बीकानेर
बाड़मेर
Note:

16. राजस्थान की सीमा पूर्व में किस राज्य से संयुक्त है -
हरियाणा
पंजाब
गुजरात
उत्तर प्रदेश
Note:


17. राजस्थान में अन्तर्राज्यीय सीमा वोले जिलों की संख्या है
23
5
24
25
Note:

18. किस जिले की अन्तर्राज्यीय सीमा सबसे छोटी है -
धौलपुर
बाड़मेर
बांसवाड़ा
भीलवाड़ा
Note:

19. पाकिस्तान की सीमा को स्पर्श करने वाले जिलों का अवरोही क्रम है-
जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर, बीकानेर
बाड़मेर, बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर
गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर
बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर
Note: राजस्थान के 4 जिलों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा सीमा लगती है- श्रीगंगानगर – 210km, बीकानेर – 168km, जैसलमेर – 464km, बाड़मेर – 228km। सबसे लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा जैसलमेर से लगती है, न्यूनतम अंतर्राष्ट्रीय सीमा बीकानेर से लगती है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा के सबसे नजदीक जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर है।

20. गुजरात के साथ सर्वाधिक सीमा किस जिले की लगती है -
बांसवाड़ा
बाड़मेर
डूंगरपुर
उदयपुर
Note:


21. पाकिस्तान की सीमा के सबसे नजदीक स्थित जिला मुख्यालय है -
बाड़मेर
जैसलमेर
श्रीगंगानगर
बीकानेर
Note:

22. निम्न में से कौनसा जिला हरियाणा के साथ सीमा नहीं बनाता -
जयपुर
सीकर
करौली
चूरू
Note:

23. निम्न में से किस जिले की सीमा किसी भी राज्य से, देश से नहीं मिलती -
जयपुर
जोधपुर
बांसवाड़ा
भीलवाड़ा
Note:

24. रेडक्लिफ रेखा कब अस्तित्व में आयी -
1949
1948
1945
1947
Note:


25. रेडक्लिफ रेखा राजस्थान के कितने जिलों से लगती है -
2
3
4
5
Note:

26. राजस्थान के निम्न में से किस जिले की अन्तर्राष्ट्रीय एवं अन्तरराज्यीय सीमा है -
जैसलमेर
बीकानेर
बाड़मेर
हनुमानगढ़
Note:

27. वह राज्य जो राजस्थान के साथ सीमा नहीं बनाता है, वह है -
हिमाचल प्रदेश
मध्य प्रदेश
पंजाब
उत्तर प्रदेश
Note:

28. राजस्थान की पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा की कुल लम्बाई है -
1170 किमी
1120 किमी
1070 किमी
1020 किमी
Note:


29. राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा में अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का प्रतिशत है -
12 प्रतिशत
14 प्रतिशत
18 प्रतिशत
22 प्रतिशत
Note:

30. राजस्थान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से जुड़े जिले हैं -
बाड़मेर – जैसलमेर – चूरु – हनुमानगढ़
बाड़मेर – जैसलमेर – जोधपुर – बीकानेर
गंगानगर – बीकानेर – जैसलमेर – बाड़मेर
बाड़मेर – जालौर – बीकानेर – गंगानगर
Note:




GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10