1. भारत की किस पंचवर्षीय योजना में प्राथमिकता को विकास से हटाकर प्रतिरक्षा की ओर केन्द्रित किया गया?
पहली पंचवर्षीय योजना
नवीं पंचवर्षीय योजना
तीसरी पंचवर्षीय योजना
आठवीं पंचवर्षीय योजना
Note: तीसरी पंचवर्षीय योजना के समय 1962 में भारत और चीन के बीच युद्ध हुआ, इसके बाद 1965 में भारत-पाकिस्तान का युद्ध हुआ। इसलिए इस योजना की प्राथमिकता को प्रतिरक्षा की ओर केन्द्रित किया गया।
2. ‘निर्धनता निवारण’ को एक उद्देश्य के रूप में किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक आयोजन के उद्देश्यों में शामिल किया गया?
दसवीं पंचवर्षीय योजना
पांचवी पंचवर्षीय योजना
आंठवी पंचवर्षीय योजना
दूसरी पंचवर्षीय योजना
Note: हमारे देश मे पंचम पंचवर्षीय योजना में निर्धनता उन्मूलन को योजना के प्रमुख उद्देश्य के रूप में स्वीकार किया गया था।
3. “राष्ट्रीय महिला कोष” की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई?
आठवी योजना में
दसवीं योजना में
नवीं योजना में
सातवीं योजना में
Note: गरीब महिलाओं की ऋण सम्बन्धी आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से सन् 1993(आठवीं पंचवर्षीय योजना में) में राष्ट्रीय महिला कोष का गठन किया गया। इसमें यह घोषित किया गया कि गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता के साथ-साथ कई और सहायता प्राप्त होगी।
4. "समन्वित ग्रामीण विकास योजना” किस वर्ष प्रारम्भ की गई थी?
1982-83
1985-86
1980-81
1978-79
Note: यह 1978-79 में प्रारम्भ की गई थी। इसकी मुख्य विशेषता चयनित परिवारों को कृषि, बागवानी, पशुपालन, बुनाई और हस्तशिल्प और सेवाओं और व्यावसायिक गतिविधियों जैसे विभिन्न गतिविधियों में स्वरोजगार लेकर गरीबी रेखा को पार करने में सक्षम बनाना था।चयनित समूह में छोटे और सीमांत किसान, खेतिहर मजदूर और ग्रामीण कारीगर शामिल किए जिनकी वार्षिक आय 11,000 रुपये से कम थी।
13. अशोक रूद्र व ए. एस. मान्ने मॉडल पर आधारित पंचवर्षीय योजना है-
पांचवी पंचवर्षीय योजना
तीसरी पंचवर्षीय योजना
छठी पंचवर्षीय योजना
चौथी पंचवर्षीय योजना
Note: चौथी पंचवर्षीय योजना 1969-1974 (अशोक रूद्र व ए. एस. मान्ने मॉडल पर आधारित) चौथी पंचवर्षीय योजना के समय हमारे देश में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी बनी। जिसके बाद पंचवर्षीय योजना का नेतृत्व इंदिरा गाँधी ने संभाल लिया था। इंदिरा गाँधी जी की सरकार ने देश के 14 भारतीय बैंको को राष्ट्रीकृत बनाया, इसके अलावा 1971 में हो रहे चुनाव के दौरान उन्होंने गरीबी हटाओ का नारा भी दिया।
14. आगत-निर्गत मॉडल पर आधारित पंचवर्षीय योजना है-
आठवीं पंचवर्षीय योजना
चौथी पंचवर्षीय योजना
दसवीं पंचवर्षीय योजना
पांचवी पंचवर्षीय योजना
Note: दसवीं पंचवर्षीय योजना, 2002-07 (Tenth five year plan, 2002-07) यह योजना व्यापक आगत-निर्गत मॉडल पर आधारित थी। इस योजना में कृषि पर सर्वाधिक बल दिया गया जबकि सर्वाधिक व्यय ऊर्जा पर किया गया। मौद्रिक तथा राजकोषीय नीति को और लचीला बनाने पर ज़ोर दिया गया।
15. जॉन सैण्डी तथा सुखमय चक्रवर्ती मॉडल पर आधारित पंचवर्षीय योजना है-
तीसरी पंचवर्षीय योजना
पांचवी पंचवर्षीय योजना
छठी पंचवर्षीय योजना
नवीं पंचवर्षीय योजना
Note: तीसरी पंचवर्षीय योजना 1961-1966 (जॉन सैण्डी तथा सुखमय चक्रवर्ती मॉडल पर आधारित) इसे गाडगिल योजना भी कहा जाता है तीसरी योजना का मुख्य उदेश्य देश की अर्थव्यवस्था को गतिशील और नागरिको को आत्मनिर्भर बनाना था। तीसरी पंचवर्षीय योजना के समय 1962 में भारत और चीन के बीच युद्ध हुआ, इसके बाद 1965 में भारत-पाकिस्तान का युद्ध हुआ।
16. हेराल्ड डोमर समृद्धि मॉडल पर आधारित पंचवर्षीय योजना है-
चौथी पंचवर्षीय योजना
तीसरी पंचवर्षीय योजना
द्वितीय पंचवर्षीय योजना
प्रथम पंचवर्षीय योजना
Note: प्रथम पंचवर्षीय योजना 1951 में शुरू हुई जो कि हेराल्ड डोमर समृद्धि मॉडल पर आधारित थी। इस मॉडल में कृषि व सिंचाई को प्राथमिकता दी गई। इसी योजना के तहत 1952 में सामुदायिक विकास कार्यक्रम 1953 में राष्ट्रीय प्रसार सेवा की शुरुआत की गई। यह एक सफल योजना थी जिसमें प्राप्त वृद्धि दर लक्ष्य वृद्धि दर से अधिक थी।
Note: 1978 में मोरारजी देसाई के नेतृत्व वाली जनता सरकार के सत्ता में आने के बाद इस योजना को 1 वर्ष पूर्व ही बंद कर दिया गया। यह योजना डी. पी. धर मॉडल पर आधारित थी और इस योजना के अंतर्गत 1974 में न्यूनतम आवश्यकता प्रोग्राम की शुरुआत की गई।
18. आठवीं पंचवर्षीय योजना किस मोडल पर आधारित है?
महालनोबिस मॉडल पर आधारित
डी.पी. धर मॉडल पर आधारित
जॉन डब्लू मिलर मॉडल पर आधारित
आगत-निर्गत मॉडल पर आधारित
Note: 1 अप्रैल 1992 से 31 मार्च 1997 तक चली थी। योजना आयोग के अध्यक्ष पी. वी. नरसिम्हा राव थे। जॉन डब्ल्यू मिलर मॉडल पर आधारित थी। प्राथमिकता- रोजगार वृद्धि, आधुनिकरण एवं आत्मनिर्भरता।
19. न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम किस योजना की विशिष्टता थी?
छठी पंचवर्षीय योजना का
दूसरी पंचवर्षीय योजना का
पांचवी पंचवर्षीय योजना का
सातवी पंचवर्षीय योजना
Note: इस योजना में योजना आयोग का लक्ष्य गरीबी हटाओ, निर्धन वर्ग की न्यूनतम आवश्यकताओ को पूरा करना तथा परिवार नियोजन प्रभावी ढंग से लागू करना था।
20. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल था-
1974 – 1979
1969-1974
1956 -1961
1951-1956
Note: औद्योगिक उत्पादों के घरेलू उत्पादन को द्वितीय योजना में प्रोत्साहित किया गया था। इस योजना के तहत देश के लोगो के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए 5 वर्ष में राष्ट्रीय आय में 25% की बढ़ोतरी करने का सरकार द्वारा लक्ष्यनिर्धारित किया गया था। योजना एक बंद अर्थव्यवस्था है जिसमें मुख्य व्यापारिक गतिविधि आयात पूंजीगत वस्तुओं पर केंद्रित होगा। इस योजना के दौरान इस्पात के तीन बड़े कारखाने खोले गए – भिलाई, दुर्गापुर, राउरकेला का निर्माण किया गया।
21. भारत की पहली पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य क्या था?
मुद्रास्फीति पर नियंत्रण करना
शरणार्थियों का पुनर्वास
खाद्यान्नों के मामले में कम से कम सम्भव अवधि में आत्मनिर्भरता प्राप्त करना
ये सभी
Note: पंचवर्षीय योजना हर 5 साल के लिए केंद्र सरकार द्वारा देश के लोगो के लिए आर्थिक और सामजिक विकास के लिए शुरू की जाती है। प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी द्वारा पहली पंचवर्षीय योजना वर्ष 1951 के शुरू की गयी थी। पहली पंचवर्षीय योजना कार्यकाल 1956 तक चला। इस योजना के अंतर्गत कृषि को प्राथमिकता दी गयी। प्रथम पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य- 1. खाद्यान्नों के मामले में कम से कम सम्भव अवधि में आत्मनिर्भरता प्राप्त करना। 2. मुद्रास्फीति पर नियंत्रण करना। 3.शरणार्थियों का पुनर्वास। 4. इसके साथ- साथ इस योजना में सर्वांगीण विकास की प्रक्रिया आरम्भ की गयी, जिससे राष्ट्रीय आय के लगातार बढ़ने का आश्वासन दिया जा सके।