Advertisement

Speedo Typing Software

Most trusted typing software of India.

Daily Live Typing Test Series.

SSC CHSL, SSC CGL, RSMSSB LDC, RRB NTPC, Rajasthan High Court and More!

Free Download

1. किस राज्य में अगले विधानसभा सत्र में सामाजिक जवाबदेही (Social Accountability) कानून पारित कराने की मांग को लेकर राज्यव्यापी अभियान चलाया गया है?
राजस्थान
पंजाब
कर्नाटक
उत्तर प्रदेश
Note: राजस्थान में अगले विधानसभा सत्र में सामाजिक जवाबदेही (Social Accountability) कानून पारित कराने की मांग को लेकर राज्यव्यापी अभियान चलाया गया है। सरकार द्वारा वर्ष 2019 में सामाजिक जवाबदेही विधेयक के प्रारूप पर सलाह देने हेतु पूर्व राज्य चुनाव आयुक्त, राम लुभया की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था तथा समिति द्वारा वर्ष 2020 में मसौदा प्रस्तुत किया गया था।

2. अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) ने कितने साल तक के बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला एक किट विकसत की है?
25 साल
16 साल
20 साल
22 साल
Note: अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) ने 16 साल तक के बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला एक किट विकसत की है। आयुष मंत्रालय के अधीन एआईआईए ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए यह किट विकसित की है। एआईआईए ने इसका नाम बाल रक्षा किट रखा है। एआईआईए 2 नवंबर को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर 10,000 मुफ्त किट वितरित करेगी।

3. निम्न में से किस देश ने पूर्वी तट से ह्वासोंग – 8 नामक एक नई विकसित हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?
मैक्सिको
वियतनाम
चीन
उत्तर कोरिया
Note: उत्तर कोरिया ने हाल ही में पूर्वी तट से ह्वासोंग – 8 नामक एक नई विकसित हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। ह्वासोंग – 8 मिसाइल प्रक्षेपण उत्तर कोरिया की पांच वर्षीय सैन्य विकास योजना में ‘पांच सबसे महत्वपूर्ण’ नए हथियार प्रणालियों में से एक था।

4. 1 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस
अंतरराष्ट्रीय डाक दिवस
Note: 1 अक्टूबर को विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया जाता है। वर्ष 1950 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर को मनाने की घोषणा की थी। इस दिवस का उद्देश्य विश्व में वृद्धों एवं प्रौढ़ व्यक्तियों के साथ होने वाले अन्याय, उपेक्षा और दुर्व्यवहार को समाप्त करने के लिए लोगों में जागरूकता का प्रसार करना है।


Advertisement

Speedo Typing Software

SSC CHSL, CGL and More!


Free Download

5. नजला बौडेन रोमधाने हाल ही में किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी है?
ईरान
मालदीव
मलेशिया
ट्यूनीशिया
Note: नजला बौडेन रोमधाने हाल ही में ट्यूनीशिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी है. वे वर्तमान में नेशनल स्कूल ऑफ इंजीनियर्स में भूविज्ञान की प्रोफेसर हैं। उनका जन्म वर्ष 1958 में ट्यूनीशिया के केंद्रीय कैरौं प्रांत में हुआ था।

6. निम्न में से किस पर्यावरण संगठन को राइट लाइवलीहुड अवार्ड 2021 देने की घोषणा की गयी है?
कोलकाता बेस्ड पर्यावरण संगठन
दिल्ली बेस्ड पर्यावरण संगठन
पुणे बेस्ड पर्यावरण संगठन
मुंबई बेस्ड पर्यावरण संगठन
Note: दिल्ली बेस्ड पर्यावरण संगठन को राइट लाइवलीहुड अवार्ड 2021 देने की घोषणा की गयी है। इस अवार्ड को “स्वीडन के वैकल्पिक नोबेल पुरस्कार” के नाम से भी जाना जाता है। इस अवार्ड की स्थापना ओले वॉन उएक्सकुल ने की थी, जो की राइट लाइवलीहुड के कार्यकारी निदेशक हैं।

7. अमेज़न कंपनी ने किस देश में वैश्विक कंप्यूटर विज्ञान शिक्षा कार्यक्रम “अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम” लांच किया है?
अमेरिका
ऑस्ट्रेलिया
जापान
भारत
Note: अमेज़न इंडिया ने हाल ही में भारत में वैश्विक कंप्यूटर विज्ञान शिक्षा कार्यक्रम “अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम” लांच किया है। इस प्रोग्राम का लक्ष्य पहले वर्ष के दौरान, देश के 900 सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के लगभग 1 लाख छात्रों को सीखने के अवसर देना है।

8. भारत ने किस वर्ष तक रेबीज को खत्म करने के लिए ‘कुत्ते की मध्यस्थता वाले रेबीज उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना’ (National Action Plan for Dog Mediated Rabies Elimination – NAPRE) का अनावरण किया?
2029
2031
2032
2030
Note: भारत ने 2030 तक ‘कुत्ते मध्यस्थता वाले रेबीज उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना’ (National Action Plan for Dog Mediated Rabies Elimination – NAPRE) का अनावरण किया। इसे मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के परामर्श से राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) द्वारा तैयार किया गया है। विश्व रेबीज दिवस 28 सितंबर को मनाया जाता है। NAPRE 5 प्रमुख स्तंभों पर आधारित है – राजनीतिक इच्छाशक्ति, निरंतर वित्त पोषण, अंतरक्षेत्रीय योजना, समन्वय और समीक्षा, सामुदायिक योजना और परिचालन अनुसंधान।


Advertisement

Speedo Typing Software

RSMSSB LDC Live Typing Test!


Free Download




GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10