Advertisement

Speedo Typing Software

Most trusted typing software of India.

Daily Live Typing Test Series.

SSC CHSL, SSC CGL, RSMSSB LDC, RRB NTPC, Rajasthan High Court and More!

Free Download

1. "आइसियस तुकारामी" क्या है?
हिरन की नई प्रजाति
सांप की नई प्रजाति
मगरमछ की नई प्रजाति
मकड़ी की नई प्रजाति
Note: 'आइसियस तुकारामी' मकड़ी की नई नर प्रजाति है, जो अहमदाबाद में पाई गई है, इसका नाम 26/11 के शहीद तुकाराम ओंबले के नाम पर रखा गया है ।

2. उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री कौन है?
हरीश रावत
पुष्कर सिंह धामी
तीरथ सिंह रावत
त्रिवेंद्र सिंह रावत
Note: उत्तराखंड के खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री रूप में पद ग्रहण किया है।

3. देश के पहले "मूवेबल फ्रेश वॉटर टनल एक्वेरियम" की स्थापना कहाँ की गई है?
उदयपुर
बेंगलुरु
भोपाल
रांची
Note: देश के पहले "मूवेबल फ्रेश वॉटर टनल एक्वेरियम" की स्थापना बेंगलुरु में की गई है। इस एक्वेरियम की लम्बाई 12 फीट है। यह एक्वेरियम दक्षिण अफ्रिका की अमेज़न नदी की तर्ज पर बनाया गया है।

4. किस एयरलाइन को 'एयरलाइन ऑफ़ द ईयर-2021' सम्मान के लिए चुना गया?
कतर एयरलाइन
कोरियन एयर
सिंगापुर एयरलाइन
एमिरेट्स
Note: कोरियन एयर को 'एयरलाइन ऑफ़ द ईयर' के रूप में चुना गया है। 'एयरलाइन ऑफ़ द ईयर' को उड्डयन उद्योग का ऑस्कर कहा जाता है।


Advertisement

Speedo Typing Software

SSC CHSL, CGL and More!


Free Download

5. राजस्थान का पहला 'खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) प्लस' गांव कौनसा बना है?
मालपुरा, टोंक
बस्सी, जयपुर
जाहोता, जयपुर
कानोता, जयपुर
Note: राष्ट्रीय स्वच्छ भारत अभियान के साथ आगे बढ़ते हुए, जयपुर के जालसू पंचायत समिति के जाहोता गांव ने 'खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) प्लस' की श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। जाहोता गांव राजस्थान का पहला 'ओडीएफ प्लस' गांव बन गया है।

6. हाल ही में राजस्थान के किस शहर को "ट्रैफिक सिग्नल फ्री सिटी" बनाने की तैयारी की जा रही है?
बूंदी
अजमेर
कोटा
जयपुर
Note: कोटा शहर में 700 करोड़ की लागत से तैयार किये जा रहे चंबल रिवर फ्रंट के तहत कोटा शहर को "ट्रैफिक सिग्नल फ्री सिटी" बनाने की तैयारी की जा रही है। इससे कोटा देश का पहला यातायात सिग्नल मुक्त जिला बन जाएगा।

7. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से राजस्थान में "राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पुरस्कार-2021" से किसे सम्मानित किया गया है?
वीरेन्द्र सिंह राठौड़
पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़
झावर सिंह घायल
अमर सिंह चौहान
Note: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से हाल ही में रोड सेफ्टी अवार्ड समारोह आयोजित किया गया, जहां भीलवाड़ा जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पुरस्कार 2021 के लिए गोल्ड मेडल अवार्ड मिला।




GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10