Advertisement

Speedo Typing Software

Most trusted typing software of India.

Daily Live Typing Test Series.

SSC CHSL, SSC CGL, RSMSSB LDC, RRB NTPC, Rajasthan High Court and More!

Free Download

1. किस प्रौद्योगिकी कंपनी ने भारत में ‘Creator Education Programme’ लांच किया है?
Tweeter
Whatsapp
Facebook
Apple
Note: फेसबुक ने भारत में अपना सबसे बड़ा ‘Creator Education Programme’ लांच किया है। “बॉर्न ऑन इंस्टाग्राम” नामक कार्यक्रम में ई-लर्निंग पाठ्यक्रम शामिल है, जिसका उद्देश्य रचनाकारों को प्रोत्साहित करना, शिक्षित करना और सक्षम करना है। यह प्रोग्राम मूल रूप से 2019 में लॉन्च किया गया था। यह कंटेंट क्रिएटर्स पर फोकस करता है, जो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ज्यादा यूजर्स, व्यूअर्स और कॉमर्स को ड्राइव करते हैं।

2. निम्न में से किसने हाल ही में अपनी “राज्य पोषण प्रोफ़ाइल” रिपोर्ट जारी की है?
खेल मंत्रालय
निति आयोग
योजना आयोग
शिक्षा मंत्रालय
Note: निति आयोग ने हाल ही में अपनी “राज्य पोषण प्रोफ़ाइल” रिपोर्ट जारी की है, जिसमे देश के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अपने पोषण प्रोफाइल प्राप्त किए है। इस रिपोर्ट में महत्वपूर्ण डेटा का एक व्यापक संकलन शामिल है।

3. निम्न में से किसने हाल ही में अपनी “राज्य पोषण प्रोफ़ाइल” रिपोर्ट जारी की है?
खेल मंत्रालय
निति आयोग
योजना आयोग
शिक्षा मंत्रालय
Note: निति आयोग ने हाल ही में अपनी “राज्य पोषण प्रोफ़ाइल” रिपोर्ट जारी की है. जिसमे देश के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अपने पोषण प्रोफाइल प्राप्त किए है। इस रिपोर्ट में महत्वपूर्ण डेटा का एक व्यापक संकलन शामिल है।

4. इनमे से किस वाइस एडमिरल ने भारत सरकार के मुख्य हाइड्रोग्राफर के रूप में कार्यभार संभाला है?
संदीप सिंह
संजीत सिंह
संजय मेहता
अधीर अरोड़ा
Note: वाइस एडमिरल अधीर अरोड़ा ने हाल ही में भारत सरकार के मुख्य हाइड्रोग्राफर के रूप में कार्यभार संभाला है। उन्होंने सेवानिवृत्त हुए वाइस एडमिरल विनय बधवार की जगह स्थान ग्रहण किया है। अधीर अरोड़ा को वर्ष 1985 में भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में कमीशन किया गया था।


Advertisement

Speedo Typing Software

SSC CHSL, CGL and More!


Free Download

5. केंद्र सरकार ने हाल ही में किस राज्य के तीन जिलों को “अशांत” घोषित किया है?
मध्य प्रदेश
केरल
गुजरात
अरुणाचल प्रदेश
Note: केंद्र सरकार ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के तीन जिलों और दो थाना क्षेत्रों को उग्रवादी गतिविधियों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद अगले छह महीने के लिए को “अशांत” घोषित किया है। इसके साथ इन जिलो में अब सेना के जवानों को कानून तोड़ने वाले व्यक्ति पर गोली चलाने का अधिकार है।

6. भारत और किस देश के नौसेना ने हाल ही में “AUSINDEX” नामक द्विवार्षिक समुद्री श्रृंखला में भाग लिया है?
ऑस्ट्रिया
ऑस्ट्रेलिया
वियतनाम
होन्ग-कोंग
Note: भारत नौसेना और रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना ने सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करके अपनी अंतर-संचालन क्षमता को मजबूत करने के उद्देश्य से हाल ही में “AUSINDEX” नामक द्विवार्षिक समुद्री श्रृंखला में भाग लिया है। यह दोनों देशो के बीच चौथा संस्करण उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया गया है।

7. इनमे से किस मंत्रालय ने हाल ही में “SACRED पोर्टल” को चालू किया है?
सांस्कृतिक मंत्रालय
शिक्षा मंत्रालय
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
सूचना और प्रसारण मंत्रालय
Note: सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने हाल ही में “SACRED पोर्टल” को चालू किया है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को रोजगार के अवसर तलाशने में मदद मिलेगी। देश के 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिक इस पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं।

8. हाल ही में किसने “UNCTAD Digital Economy Report 2021” प्रकाशित की है?
मूडीज
वर्ल्ड बैंक
व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन
निति आयोग
Note: व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन ने हाल ही में “UNCTAD Digital Economy Report 2021” प्रकाशित की है, जिसमे फिलीपींस को उन 6 देशों में से एक के रूप में नोट किया जो सीमाओं के पार डेटा के मुक्त प्रवाह की मजूरी देता है।


Advertisement

Speedo Typing Software

RSMSSB LDC Live Typing Test!


Free Download




GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10