1. 7 जुलाई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
विश्व विज्ञान दिवस
विश्व डाक दिवस
विश्व चॉकलेट दिवस
विश्व कॉफ़ी दिवस
Note: 7 जुलाई को विश्वभर में विश्व चॉकलेट दिवस मनाया जाता है। यह दिवस पहली बार 2009 में मनाया गया था। इस दिन लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को चॉकलेट उपहार में देते हैं।
2. पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह के साथ और कौन टोक्यो ओलंपिक 2021 के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे?
सचिन तेंदुलकर
रानी रामफल
मैरी कॉम
गगन नारंग
Note: पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरी कॉम टोक्यो ओलंपिक 2021 के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे। जबकि पहलवान बजरंग पूनिया समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक की भूमिका निभाएंगे।
3. केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत को हाल ही में किस राज्य का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है?
बिहार
केरल
गुजरात
कर्नाटक
Note: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में एक साथ 8 राज्यपालों की नियुक्ति की है। जिसमे केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत को कर्नाटक का नया गवर्नर नियुक्त किया है। केंद्र सरकार ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को जगह देने के लिए थावर चंद को कैबिनेट से हटाया है। 73 साल के थावर चंद 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से लगातार उनकी कैबिनेट में शामिल रहे हैं।
4. हाल ही में भारत में सैटेलाइट टीवी कक्षाओं को लागू करने की मंजूरी किसने दी है?
इसरो
नासा
शिक्षा मंत्रालय
शिक्षा विभाग
Note: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने हाल ही में पूरे भारत में सैटेलाइट टीवी कक्षाओं के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए शिक्षा पर संसदीय स्थायी समिति को अपनी मंजूरी दे दी है। इसके तहत सैटेलाइट टीवी कक्षाओं का उपयोग स्कूल-आधारित शैक्षिक कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए किया जाएगा।
5. उत्तर प्रदेश सरकार ने किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर रखने के प्रस्ताव को रेल मंत्रालय को भेजा है?
ग्वालियर रेलवे स्टेशन
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन
गाजीपुर रेलवे स्टेशन
झांसी रेलवे स्टेशन
Note: उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर रखने के प्रस्ताव को रेल मंत्रालय को भेजा है। इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार शहरो के नाम भी बदल चुकी है जैसे- इलाहाबाद को प्रयागराज, मुगलसराय को दीन दयाल उपाध्याय नगर और फैजाबाद को अयोध्या।
6. हाल ही में किसने मरुस्थलीकरण को कम करने और आजीविका प्रदान करने के लिए "बोल्ड" नाम की परियोजना शुरू की है?
योजना आयोग
निति आयोग
शिक्षा आयोग
खादी और ग्रामोद्योग आयोग
Note: खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने हाल ही में मरुस्थलीकरण को कम करने और आजीविका प्रदान करने के लिए एक बहुउद्देश्यीय ग्रामीण उद्योग सहायता “बोल्ड” की परियोजना शुरू की है। इस योजना से राजस्थान में जनजातियों की आय और बांस आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिया जायेगा।
7. हाल ही में किस भारतीय फिल्म ने "फ्रेमलाइन फेस्टिवल 2021" बेस्ट शॉर्ट फिल्म अवार्ड को जीता है?
अहल्या
इलायची
मीरा मूवी
शीर कोरमा
Note: शबाना आजमी, स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता स्टारर 'शीर कोरमा' ने हाल ही में "फ्रेमलाइन फेस्टिवल 2021" बेस्ट शॉर्ट फिल्म अवार्ड को जीता है। इस फिल्म का डायरेक्शन फराज आरिफ अंसारी ने किया है।
8. चीनी सेना की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लद्दाख और एलएसी के इलाकों में हेरॉन ड्रोन (Heron Drone) तैनात किए जाएंगे। यह किस देश से आयात होंगे?
अमेरिका
इज़राइल
जापान
रूस
Note: जल्द ही इजरायल के हेरॉन ड्रोन (Heron Drone) भारत को मिल जाएंगे। हेरॉन एक मीडियम एल्टीट्यूड का UAV है। इसे खास तौर पर निगरानी और सर्विलियंस ऑपरेशंस के लिए बनाया गया है। इस ड्रोन के जरिए सेनाएं वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) और लद्दाख में और पैनी निगरानी कर पाएंगी।
9. 05 जुलाई को अमेजन के CEO जेफ बेजोस ने अपने पद से इस्तीफा दिया। अमेजन के नए CEO कौन है?
जॉन कौम
एंडी जेसी
एडम मौसरी
अजय सिंह बग्गा
Note: ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में अपना परचम लहराने वाली अमेजन के सीईओ के तौर पर कार्यरत जेफ बेजोस 05 जुलाई, 2021 ने अपना पद छोड़ा अब उनकी जगह एंडी जेसी इस पद का कार्यभार संभालेंगे।
10. हाल ही में किस राज्य ने वृक्षारोपण करने के लिए 'अंकुर (Ankur)' योजना की शुरुआत की है?
मध्य प्रदेश
महाराष्ट्र
छत्तीसगढ़
ओड़िशा
Note: हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार राज्य में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने के लिए 'अंकुर योजना की शुरुआत की है।