Advertisement

Speedo Typing Software

Most trusted typing software of India.

Daily Live Typing Test Series.

SSC CHSL, SSC CGL, RSMSSB LDC, RRB NTPC, Rajasthan High Court and More!

Free Download

1. हाल ही में विश्व के सबसे ऊँचे रेत के किले(Sand Castle) का निर्माण किस देश में किया गया है?
डेनमार्क
सऊदी अरब
चीन
भारत
Note: डेनमार्क ने विश्व के सबसे ऊँचे रेत के किले(Sand Castle) का निर्माण किया है। डेनमार्क ने 21.16 मीटर का सैंड कैसल बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है। डेनमार्क का नया सैंड कैसल 2019 में जर्मनी द्वारा बनाये गये 17.66 मीटर के पहले के रिकॉर्ड से 3.5 मीटर लंबा है।

2. राजस्थान के किस जिले में आम की जापानी किस्म "मियाज़ाकि(Miyazaki)" उगाई जा रही है?
कोटा
धौलपुर
बांरा
भरतपुर
Note: कोटा से करीब 15 किमी दूर गिरधरपुरा के छोटे से बाग़ में आम की जापानी किस्म "मियाज़ाकि(Miyazaki)" के 3 पौधे लगाए गए है। भारत के रेगिस्तानी राज्य राजस्थान में दुनिया की सबसे महंगी आम की किस्म "मियाज़ाकि(Miyazaki)" श्रीकिशन सुमन द्वारा उगाई जा रही है।

3. मोदी मंत्रिमंडल 2.0 में राजस्थान कोटे से किस मंत्री को कैबिनेट मंत्री के रूप में चुना गया है?
गजेन्द्र सिंह शेखावत
भूपेन्द्र यादव
राहुल कसवां
महेन्द्र सिंह राठौड़
Note: राजस्थान के कोटा से भूपेंद्र यादव को मोदी मंत्रिमंडल 2.0 में कैबिनेट मंत्री के रूप में चुना गया है। भूपेन्द्र यादव को केंद्रीय श्रम मंत्री बनाया गया है। इसके साथ इन्हें पर्यावरण मंत्रालय का भी जिम्मा सौंपा गया है।

4. राजस्थान की प्रथम सीएनजी आधारित रोडवेज का संचालन किस जिले के डिपो से किया जा रहा है?
अजमेर डिपो
कोटा डिपो
जयपुर डिपो
बारां डिपो
Note: बारां रोडवेज डिपो से नाहरगढ़ कस्बे के लिए पहली सीएनजी बस को ट्रायल के रूप में शुरू किया गया है। राजस्थान रोडवेज को घाटे से उबारने के लिए अब सीएनजी तकनीक का उपयोग किया जा रहा है।


Advertisement

Speedo Typing Software

SSC CHSL, CGL and More!


Free Download

5. राजस्थान सरकार ने बेरोजगारों के लिए किस योजना को मंजूरी दी है?
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
भामाशाह रोजगार योजना
बेरोजगारी भत्ता योजना
राजीव गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
Note: शहरी क्षेत्रों के स्ट्रीट वेंडर्स एवं सर्विस सेक्टर के युवाओं तथा बेरोजगारों को स्वरोजगार तथा रोजमर्रा की जरूरतों के लिए "इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना" को राजस्थान सरकार ने मंजूरी दी है। इस योजना के तहत 5 लाख जरुरतमंदों को 50 हजार रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाना प्रस्तावित है।

6. खादी प्राकृतिक पेंट का ब्रांड एम्बेस्डर किसे बनाया गया है?
मीनाक्षी लेखी
भानु प्रताप सिंह वर्मा
नितिन गडकरी
अनुप्रिया सिंह पटेल
Note: खादी प्राकृतिक पेंट का ब्रांड एम्बेस्डर नितिन गडकरी को बनाया गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग और MSME मंत्री, नितिन गडकरी ने, 'खादी प्राकृतिक पेंट (Khadi Prakritk Paint)' ब्रांड नाम के तहत, गाय के गोबर से बने भारत के पहले और एकमात्र पेंट का वर्चुअली उद्घाटन किया। खादी प्राकृतिक पेंट स्वचालित विनिर्माण संयंत्र "कुमारप्पा राष्ट्रीय हस्तनिर्मित कागज संस्थान (KNHPI)", जयपुर के परिसर में स्थापित किया गया है।

7. मोदी के मंत्रीमंडल 2.0 में नागरिक उड्डयन मंत्री किसे नियुक्त किया गया है?
सदानंद गौड़ा
संतोष गंगवार
देबोश्री चौधरी
ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया
Note: मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोदी के मंत्रीमंडल 2.0 में नागरिक उड्डयन मंत्री नियुक्त किया गया है।

8. "CoWIN Global Conclave" की मेजबानी किस देश ने की है?
अमेरिका
ऑस्ट्रेलिया
चीन
भारत
Note: भारत ने हाल ही में "CoWIN Global Conclave" की मेजबानी की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने वर्चुअल कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया। कनाडा, मैक्सिको, नाइजीरिया और पनामा सहित करीब 50 देशों को भारत अपने तकनीकी प्लेटफॉर्म CoWIN को जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा।


Advertisement

Speedo Typing Software

RSMSSB LDC Live Typing Test!


Free Download

9. भारत के किस राज्य में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2021 का आयोजन किया जायेगा?
उत्तर प्रदेश
गुजरात
गोवा
महाराष्ट्र
Note: भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2021 का आयोजन 20 नवंबर से 28 नवंबर के बीच गोवा में किया जायेगा। इस 52वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय के डीएफएफ द्वारा गोवा की राज्य सरकार और भारतीय फिल्म उद्योग के सहयोग से किया जाएगा।




GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10