1. इनमे से किसने हाल ही में राजस्थान सौर ऊर्जा क्षेत्र के लिए पारेषण प्रणाली की शुरूआत की है?
निति आयोग
पावरग्रिड खेतड़ी ट्रांसमिशन सिस्टम लिमिटेड
योजना आयोग
विश्व बैंक
Note: पावरग्रिड खेतड़ी ट्रांसमिशन सिस्टम लिमिटेड ने हाल ही में राजस्थान सौर ऊर्जा क्षेत्र के लिए पारेषण प्रणाली की शुरूआत की है। पारेषण परियोजना में खेतड़ी में एक नया 765 केवी सब-स्टेशन शामिल है।

2. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की पासपोर्ट रैंकिंग 2021 कौनसा देश लगातार तीसरे वर्ष पहले स्थान पर रहा है?
सयुंक्त अरब अमीरात
नीदरलैंड
जापान
ऑस्ट्रेलिया
Note: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की पासपोर्ट रैंकिंग 2021 में लगातार तीसरे वर्ष जापान पहले स्थान पर रहा है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स विश्व के सबसे ट्रैवल-फ्रेंडली पासपोर्ट्स की लिस्ट हर वर्ष जारी करता है, जबकि इस वर्ष रैंकिंग में जापान और सिंगापुर के पास सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट हैं। साथ ही दक्षिण कोरिया और जर्मनी दूसरे स्थान पर रहे है।

3. निम्न में से की संगठन ने हाल ही में “द स्टेट ऑफ क्लाइमेट सर्विसेज 2021: वाटर” शीर्षक से अपनी नई रिपोर्ट जारी की है?
विश्व स्वास्थ्य संगठन
विश्व मौसम विज्ञान संगठन
विश्व बैंक
वित मंत्रालय
Note: विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने हाल ही में “द स्टेट ऑफ क्लाइमेट सर्विसेज 2021: वाटर” शीर्षक से अपनी नई रिपोर्ट जारी की है. जिसमे दुनिया के क्लाइमेट के साथ ही पानी और जल प्रदुषण के बारे में जानकारी दी गयी है। रिपोर्ट के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन से बाढ़ और सूखे जैसे पानी से संबंधित खतरे बढ़ जाते हैं।

4. बांग्लादेश के उच्चायुक्त ने किस शहर में बीएनएस सोमुद्रा अविजान पर 1971 युद्ध के पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया है?
पुणे
भुवनेश्वर
विशाखापत्तनम
कोलकाता
Note: बांग्लादेश के उच्चायुक्त महामहिम श्री मुहम्मद इमरान ने 1971 में बांग्लादेश की आज़ादी में भारतीय नौसैनिकों के योगदान को याद करते हुए विशाखापत्तनम में बीएनएस सोमुद्रा अविजान पर आयोजित एक समारोह के दौरान देश भर से युद्ध में शामिल हुए भारतीय नौसेना के 10 पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया है।


5. अगले वर्ष किस स्थान पर होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से हॉकी प्रतियोगिता से हट गया है?
दुबई
बर्मिंघम
लन्दन
वाशिंगटन
Note: अगले वर्ष बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से हॉकी प्रतियोगिता से हट गया है, जबकि इंग्लैंड भी एक दिन पहले इन्हीं कारणों का हवाला देकर भुवनेश्वर में होने वाले जूनियर पुरुष विश्व कप से हट गया था।

6. “आजादी@75 – न्यू अर्बन इंडिया” नामक अर्बन कॉन्क्लेव का उद्घाटन किस शहर में किया गया?
लखनऊ
मुंबई
दिल्ली
आगरा
Note: भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में “आजादी@75 – न्यू अर्बन इंडिया” नामक एक शहरी सम्मेलन व एक्सपो का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन समारोह के दौरान, पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में स्थित 75,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी (PMAY-U) घरों की चाबी डिजिटल रूप से सौंपी।

7. भारतीय व्यंजन “मिहिदाना” (Mihidana) जो एक GI टैग उत्पाद है, यह व्यंजन किस राज्य से संबंधित है?
बिहार
पश्चिम बंगाल
केरल
असम
Note: मिहिदाना (Mihidana) पश्चिम बंगाल का एक मीठा व्यंजन है और यह एक GI (Geographical Indication) टैग उत्पाद है। यह हाल ही में खबरों में है क्योंकि बर्धमान से प्राप्त मिहिदाना की पहली खेप बहरीन को निर्यात की गई है। GI टैग कृषि, प्राकृतिक या विनिर्मित वस्तुओं के लिए जारी किया जा सकता है जिनमें एक अद्वितीय गुणवत्ता, प्रतिष्ठा या इसके भौगोलिक मूल से संबंधित अन्य विशेषताएं हैं।

8. 2021-22 के बजट में घोषित “मित्रा” (MITRA) योजना किस क्षेत्र से संबंधित है?
शिक्षा
रक्षा
अर्थव्यवस्था
कपड़ा
Note: कपड़ा क्षेत्र के विकास और भारत को कपड़ा में वैश्विक नेता के रूप में स्थान देने के लिए केंद्रीय बजट 2021-22 में PM Mega Integrated Textile Region and Apparel (MITRA) की घोषणा की गई थी। सरकार ने 4445 करोड़ रुपये की प्रस्तावित लागत से 7 मेगा टेक्सटाइल पार्कों की स्थापना को मंजूरी दी है। इन पार्कों से 21 लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलने की उम्मीद है।





GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10