1. मिजोरम में खोजी गई Cyrtodactylus bengkhuaiai किसकी एक प्रजाति है?
कछुआ
छिपकली
चिड़िया
मेढक
Note: मिजोरम में खोजी गई Cyrtodactylus bengkhuaiai छिपकली की एक प्रजाति है।

2. हाल ही में किस देश के प्रतिस्पर्धा रोधी प्राधिकरण ने गूगल पर 26.8 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है?
इटली
जापान
फ्रांस
न्यू यॉर्क
Note: फ्रांस के बाजार प्रतिस्पर्धा विनियामक ने एक अभूतपूर्व निर्णय में गूगल पर ऑनलाइन विज्ञापन बाजार में "वर्चस्वपूर्ण स्थिति" का दुरुपयोग करने के लिए 22 करोड़ यूरो (26.8 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया है।

3. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के अनुसार 2022 में वैश्विक बेरोजगारी दर कितने प्रतिशत रहेगी?
11%
5.7%
6.9%
8.4%
Note: अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के अनुसार 2022 में वैश्विक बेरोजगारी दर 5.7% रहेगी।

4. हाल ही में किस देश ने चिली द्वारा आयोजित इनोवेटिंग टू नेट जीरो समिट में मिशन इनोवेशन क्लीनेट एक्सचेंज को लांच किया है?
भारत
बांग्लादेश
दक्षिण कोरिया
चीन
Note: भारत सहित 23 देशों की सरकारों ने सामूहिक रूप से मिशन इनोवेशन 2.0 (Mission Innovation 2.0) नाम का एक नया बोल्ड प्लान शुरू किया है।


5. वर्ष 2021 में RBI ने विश्ववीर आहजा को किस बैंक का MD&CEO नियुक्त किया है?
एक्सिस बैंक
BOB
पंजाब नेशनल बैंक
RBL बैंक
Note: RBL बैंक के निदेशक मंडल ने विश्ववीर आहूजा को तीन साल के लिए बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में पुन: नियुक्ति को मंजूरी दी है।

6. हाल ही में किस देश ने अपना मौसम उपग्रह फेंगयुन-4बी लांच किया?
अमेरिका
कनाडा
चीन
ब्रिटेन
Note: सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने बताया कि उपग्रह 'फेंगयुन-4बी' (एफवाई-4बी) को सिचुआन प्रांत में शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लॉन्ग मार्च-3बी रॉकेट की मदद से बृहस्पतिवार तड़के प्रक्षेपित किया गया।

7. हाल ही में जारी एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक 2020-21 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
मध्य प्रदेश
तेलंगाना
हिमाचल प्रदेश
ओडिशा
Note: एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक 2020-21 की राष्ट्रीय रैंकिंग में मध्य प्रदेश प्रथम स्थान पर रहा।

8. QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में प्रथम स्थान किस संसथान का रहा?
IISc, बेंगलुरु
कैलिफोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोजी
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
स्टैनफोर्ड यनिवर्सिटी
Note: अमेरिका का मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में सबसे ऊपर रहा।


9. चुनाव आयुक्त के पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
अनूप चंद्र
दिलीप रथ
प्रभा दास
रंजना मुखर्जी
Note: यूपी कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अनूप चंद्र पांडे को 8 जून, 2021 को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया। वे फरवरी 2024 में सेवानिवृत्त होने तक इस पद पर रहेंगे।

10. भारत के कौनसे 3 संसथान QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के टॉप 200 में शामिल हुए है?
IIT दिल्ली,IIM अहमदाबाद और IIT खड़गपुर
IIT बॉम्बे, IIT खड़गपुर और IIM अहमदाबाद
IIT दिल्ली, IIT बॉम्बे और IISc, बेंगलुरु
IISc बेंगलुरु, IIT खड़गपुर और IIM अहमदाबाद
Note: 3 भारतीय संस्थान – IIT, बॉम्बे (177), IIT दिल्ली (185), और IISc, बेंगलुरु (186) – QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के टॉप 200 में शामिल हुए।




GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10