Advertisement

Speedo Typing Software

Most trusted typing software of India.

Daily Live Typing Test Series.

SSC CHSL, SSC CGL, RSMSSB LDC, RRB NTPC, Rajasthan High Court and More!

Free Download

1. हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी के उपग्रह से अंटार्कटिक में मेल्ट वाटर झीलों की खोज की है?
MSA
CNSA
ISRO
NASA
Note: नासा (NASA) की सैटेलाइट की मदद से शोधकर्ताओं ने पता लगाया है कि बर्फ की चादर के नीचे 130 झीलों का निर्माण हो चुका है. वैश्विक तापमान (Global Temperature) में लगातार बढ़ोत्तरी के बीच वैज्ञानिकों ने अंटार्कटिका (Antarctica) की पिछलने वाली बर्फ की चादरों के नीचे कई झीलों (Lakes) की खोज की है।

2. राजस्थान के किस जिले में आहू-चवंली नदियों के पानी का संगम किया गया है?
प्रतापगढ़
टोंक
झालावाड़
कोटा
Note: राजस्थान के झालावाड़ जिले में कृत्रिम तरिके से 2 नदियों को जोड़ा गया है। आहू और चंवली नदियों को एक-दूसरे से लिंक चैनल के माध्यम से जोड़ा गया है। संभाग में यह अपने तरह का पहला ही प्रयोग हुआ है। चंवली में पेयजल की आपूर्ति आहू नदी के पानी द्वारा की जाएगी।

3. राजस्थान के किस जिले में आर्टिस्ट हेमंत शर्मा ने महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर स्टोन के स्क्रेप से 8 विशाल कलाकृतियों तैयार की हैं?
उदयपुर
जयपुर
जोधपुर
बीकानेर
Note: आर्टिस्ट हेमंत शर्मा ने महाराणा प्रताप अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, उदयपुर के गार्डन में मार्बल माईंस में बचने वाले स्टोन के स्क्रेप से मनमोहनी 8 विशाल कलाकृतियों को तैयार किया है। पत्थर की कलाकृतिया एयरपोर्ट परिसर में गोद लिए गार्डन में बनाए गए हैं। यहाँ इंसान से लेकर परिंदो की कलाकृतियां बनाई गए हैं। इंसानी हाव-भाव, मेवाड़ी पगड़ी, तितलियों के साथ-साथ एयरपोर्ट के स्थानीय परिवेश के अनुरूप तैयार की गई इन कलाकृतियों ने यहां के वातावरण को नवीन स्वरूप प्रदान कर दिया है।

4. भारत के नए स्वास्थ्य मंत्री कौन बने है?
किरण रिजिजू
सर्वानंद सोनोवाल
मनसुख मंडाविया
स्मृति ईरानी
Note: मनसुख मंडाविया गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं। जिन्हे मोदी मंत्री मंडल 2.0 स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ज़िम्मेदारी दी गई है।


Advertisement

Speedo Typing Software

SSC CHSL, CGL and More!


Free Download

5. भाकृअनुप-राष्ट्रीय याक अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है?
उत्तराखंड
बिहार
अरुणाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश
Note: भाकृअनुप-राष्ट्रीय याक अनुसंधान केंद्र, दिरांग ने अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में स्थित है। राष्ट्रीय याक अनुसंधान केंद्र ने ऊंचाई वाले याक का बीमा करने के लिए नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। पूरे भारत में याक पालन क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन से लगातार याक की मौत हो रही है। इससे मालिकों पर भारी आर्थिक बोझ पड़ रहा है। बीमा पॉलिसी, याक मालिकों को मौसम की आपदाओं, पारगमन दुर्घटनाओं, बीमारियों, दंगों, सर्जिकल ऑपरेशन और हड़ताल से उत्पन्न जोखिमों से बचाएगी।इस प्रकार, यह नीति सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में याक पालन करने वाले समुदायों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगी।

6. किस अफ्रीकी देश ने 1 महीने के अंदर दूसरा बड़ा डायमंड खोजने का नया रिकॉर्ड बनाया है?
केन्या
तंजानिया
नामीबिया
बोत्सवाना
Note: एक महीने के अंदर अफ्रीकी देश बोत्सवाना में फिर एक बड़ा हीरा निकला गया है। यह हीरा 1174 कैरेट का है। पिछले महीने इसी देश में 1098 करने का बड़ा हीरा निकला था। बोत्सवाना ने एक महीने में दूसरा बड़ा डायमंड खोजने का नया रिकॉर्ड बनाया है।




GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10