1. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ट्विन टावर्स पर 9/11 हमले को कितने वर्ष पूर्ण हुए है?
20 वर्ष
19 वर्ष
18 वर्ष
17 वर्ष
Note: अमरीका पर आतंकी हमले के 11 सितंबर को 20 वर्ष पूरे हो रहे हैं। दो अपहृत जेट विमान 11 सितंबर 2001 को न्यूयार्क में दो टावरों से टकरा गए थे और बाद में पेन्सिलवानिया के मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। इस हमले में लगभग तीन हजार लोगों की मौत हो गई थी।
2. 'यूनिवर्सल ब्रदरहुड डे' कब मनाया जाता है?
10 सितंबर
11 सितंबर
12 सितंबर
15 सितंबर
Note: वर्ष 1893 में शिकागो में भारतीय विचारक और अध्यात्मवादी स्वामी विवेकानंद द्वारा दिये गए ऐतिहासिक भाषण की याद में प्रतिवर्ष 11 सितंबर को ‘यूनिवर्सल ब्रदरहुड डे’ मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद द्वारा यह प्रतिष्ठित भाषण 11 सितंबर से 27 सितंबर, 1893 तक आयोजित पहली विश्व धर्म संसद में दुनिया भर के प्रतिनिधियों के बीच दिया गया था। यह भाषण अपने शुरुआती शब्दों- ‘अमेरिकी बहनों और भाइयों’ के लिये काफी लोकप्रिय है, जिसके लिये उन्हें दो मिनट का लंबा स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। अपने भाषण में उन्होंने धार्मिक सर्वोच्चता के विचार का विरोध किया और न केवल पारस्परिक सहिष्णुता एवं धार्मिक स्वीकृति के संदेश का प्रचार किया, बल्कि दोनों को परिभाषित करने तथा दोनों के बीच अंतर को स्पष्ट करने का भी प्रयास किया।
3. भारत के पहले उच्च राख कोयला गैसीकरण आधारित मेथनॉल उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन किस शहर में हुआ है?
चेन्नई
हैदराबाद
पुणे
विशाखापट्टनम
Note: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) अनुसंधान एवं विकास केंद्र, हैदराबाद में भारत के पहले स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए उच्च राख कोयला गैसीकरण आधारित मेथनॉल उत्पादन संयंत्र (High Ash Coal Gasification Based Methanol Production Plant) का उद्घाटन किया गया। यह संयंत्र 1.2 टीपीडी फ्लुइडाइज्ड बेड गैसीफायर का उपयोग करके उच्च राख वाले भारतीय कोयले से 0.25 टन प्रति दिन (टीपीडी) मेथनॉल बना सकती है।
4. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किस राज्य में मेडिसिन्स फ्रॉम द स्काई योजना का शुभारंभ किया है?
महाराष्ट्र
मध्य प्रदेश
बिहार
तेलंगाना
Note: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तेलंगाना के विकराबाद में मेडिसिन्स फ्रॉम द स्काई योजना का शुभारंभ किया। इसके तहत वैक्सीन और अन्य औषधियां ड्रोन के जरिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाई जाएंगी। देश में अपनी किस्म की इस पहली परियोजना में ड्रोन के इस्तेमाल से पांच सौ मीटर के सामान्य दृष्टिमार्ग से आगे तक औषधियां पहुंचाने की संभावना का पता लगाया जाएगा। पहली खेप में परियोजना के सहयोगी भागीदार ब्लू डार्ट एक्सप्रेस द्वारा निर्मित स्काईएयर मोबिलिटी के जरिये पांच किलोग्राम वैक्सीन का पैकेट तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया। मेडिसिन्स फ्रॉम द स्काई योजना तेलंगाना सरकार की पहल पर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने विश्व आर्थिक मंच, नीति आयोग, हैल्थनैट ग्लोबल के सहयोग से चलाई जा रही है।
5. किस मंत्रालय ने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 लॉन्च किया है?
स्वास्थ्य मंत्रालय
कपड़ा मंत्रालय
मानव संसाधन मंत्रालय
जल शक्ति मंत्रालय
Note: जल शक्ति मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण- II के तहत “ स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021” का शुभारंभ किया । इसे 9 सितंबर, 2021 को पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में लॉन्च किया गया था। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 को देश भर में पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS) द्वारा चलाया जाएगा।
6. किस देश के साथ, भारत ने Centre of Excellence on Offshore Wind लॉन्च करने के लिए भागीदारी की है?
इजरायल
चिली
डेनमार्क
नीदरलैंड
Note: केंद्रीय ऊर्जा और नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री, आर.के. सिंह ने नई दिल्ली में डेनमार्क के जलवायु, ऊर्जा और उपयोगिता मंत्री डैन जोर्गेन्सन से मुलाकात की। इस बात पर प्रकाश डाला गया कि हरित ऊर्जा परिवर्तन भारत की नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत ने 2030 तक 450 गीगा वाट अक्षय ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य रखा है। दोनों मंत्रियों ने ग्रीन स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप के तहत संयुक्त रूप से ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन ऑफशोर विंड’ का शुभारंभ किया।
7. सितंबर में किस तारीख को हिमालय दिवस (Himalayan Diwas) के रूप में मनाया जाता है?
10 सितंबर
13 सितंबर
9 सितंबर
7 सितंबर
Note: स्वच्छ गंगा के राष्ट्रीय मिशन (National Mission for Clean Ganga) ने 9 सितंबर, 2021 को नौला फाउंडेशन के सहयोग से हिमालय दिवस का आयोजन किया। इस वर्ष की थीम ‘हिमालय का योगदान और हमारी जिम्मेदारियां’ है। हिमालय दिवस हर साल 9 सितंबर को उत्तराखंड राज्य में मनाया जाता है। यह हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र और क्षेत्र के संरक्षण के उद्देश्य से मनाया जाता है। इसे 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा आधिकारिक तौर पर हिमालय दिवस के रूप में घोषित किया गया था।