Advertisement

Speedo Typing Software

Most trusted typing software of India.

Daily Live Typing Test Series.

SSC CHSL, SSC CGL, RSMSSB LDC, RRB NTPC, Rajasthan High Court and More!

Free Download

1. राजस्थान प्रशासनिक सेवा(RAS)-2018 में किसने प्रथम स्थान प्राप्त किया है?
मनमोहन शर्मा
वर्षा शर्मा
मुक्ता राव
शिवाक्षी खांडल
Note: राजस्थान प्रशासनिक सेवा(RAS)-2018 में झुंझुनूं की मुक्ता राव ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर टोंक के मनमोहन शर्मा और तीसरे नंबर पर जयपुर की शिवाक्षी खांडल हैं।

2. दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर (DMIC) के विकास हेतु राजस्थान सरकार नई कम्पनी बनाने जा रही है, जिसका नाम है-
रिडको
रीको
रिडकोर
रिटमैन
Note: दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर (DMIC) के विकास हेतु राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान में नई कंपनी "राजस्थान इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड(रिडको)" गठित की जाएगी। भिवाड़ी से नीमराना और जोधपुर से पाली के बीच इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को विकसित किया जा रहा है।

3. राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को सरकारी स्कूलों में किस नई व्यवस्था को लागू करने का आदेश है?
बाल मेला
किचन गार्डन
कंप्यूटर लैब
लाइब्रेरी
Note: राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को किचन गार्डन व्यवस्था बनाई जा रही है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में 6 बिंदु की गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन के मुताबिक, सरकारी स्कूलों में उपलब्ध भूमि में किचन गार्डन तैयार करना होगा। मिड डे मील में काम आने वाले पौधों को प्राथमिकता से लगाना होगा, ताकि इन पौधों से विद्यार्थियों को हरी सब्जियां मिल सके। स्कूलों में तैयार होने वाले किचन गार्डन में मौसमी और क्षेत्र विशेष के अनुरूप पौधों का चयन करना होगा। पौधे खराब ना हो इसके लिए पानी की भी उचित व्यवस्था करनी होगी। किचन गार्डन प्रत्येक स्कूल में तैयार करवाया जाएगा।

4. जानवरों से इंसानों में होने वाली बीमारियों पर शोध करने के लिए राजस्थान के किस जिले में 'एनीमल हाउस' बनाया जा रहा है?
कोटा
बीकानेर
जोधपुर
उदयपुर
Note: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), जोधपुर में 'एनीमल हाउस' बनाया जा रहा है। एनीमल हाउस में चुहे, खरगोश, मेंढक जैसे जानवर पर शोध किया जाएगा। एम्स चिकित्सक जानवरों से इंसानों में होने वाली बीमारियों पर शोध करेगे।


Advertisement

Speedo Typing Software

SSC CHSL, CGL and More!


Free Download

5. पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने हेतु राज्य में नई "ईको टूरिज्म पॉलिसी-2021" किस विभाग द्वारा प्रभावी की जा रही है?
वन एवं पर्यावरण विभाग
राज्य पर्यटन विकास निगम
पर्यटन मंत्रालय
नगर विकास विकास प्राधिकरण
Note: वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से राज्य में नई "इको टूरिज्म पॉलिसी-2021" लागू की जा रही है। राजस्थान "ईको टूरिज्म पॉलिसी-2021" में ईको टूरिज्म के नये और अनछुए कुदरती नजारे पर्यटकों के लिए खोले जाएंगे। इस नई पालिसी में ट्रैकिंग, बर्ड वाचिंग, हाइकिंग, बोटिंग, ओवर नाइट कैम्पिंग, सफारी, साइकिलिंग समेत बायो-डायविर्सटी हॉट स्पॉट शामिल किए जाएंगे।

6. किस IIT के शोधकर्ताओं ने आलू के पौधे की बीमारी का पता लगाने के लिए एक एप विकसित किया है?
IIT मद्रास
IIT मंडी
IIT दिल्ली
IIT खड़गपुर
Note: आईआईटी मंडी द्वारा विकसित किया गया कंप्यूटेशनल उपकरण आलू की पत्तियों की तस्वीरों में क्षतिग्रस्त हिस्से का पता लगा सकता है। अनुसंधानकर्ता इस उपकरण को कहीं अधिक व्यावहारिक इस्तेमाल के लिए एक स्मार्टफोन एप्लीकेशन में तब्दील करने पर काम कर रहे हैं। इस मोबाइल ऐप से रोगग्रस्त दिखने वाले पत्तों की फोटो लेने पर यह ऐप रीयल टाइम में कंफर्म कर देगा कि पत्ता खराब हो रहा है या नहीं, इससे किसान को समय रहते पता चल जाएगा कि उनकी आलू की फसल खराब हो सकती है।

7. हाल ही में किस देश ने गूगल पर 500 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया है?
इटली
कनाडा
फ्रांस
ब्राज़ील
Note: फ्रांस के एंटीट्रस्ट वॉचडॉग ने गूगल पर 500 मिलियन यूरो (593 मिलियन डॉलर) का फाइन लगाया है। ये फाइन इसलिए लगाया गया क्योंकि गूगल कॉपीराइट पर देश के न्यूज पब्लिशर्स के साथ बातचीत करने के तरीके पर रेगुलेटर के ऑर्डर को फॉलो नहीं कर पाया था।

8. 'बैड बैंक (Bad Bank)' के पहले अध्यक्ष कौन बने है?
संजय बंसल
रजनीश कुमार
पदम् कुमार माधवन
अजय त्यागी
Note: 'बैड बैंक' के नए पहले अध्यक्ष पदम् कुमार माधवन बने है। बैड बैंक एक आर्थिक अवधारणा है जिसके अंतर्गत आर्थिक संकट के समय घाटे में चल रहे बैंकों द्वारा अपनी देयताओं (liabilities) को एक नए बैंक को स्थानांतरित कर दिया जाता है। प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के कुल 16 बैंक को बैड बैंक बनाया जाएगा।


Advertisement

Speedo Typing Software

RSMSSB LDC Live Typing Test!


Free Download

9. 'कॉमनवेल्थ पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड-2021' से किसे सम्मानित किया गया है ?
अभिनन्दन सिन्हा
इर्शान अली सय्यद
महोम्मद इरफान अली
सैयद उस्मान अजहर मकसूसी
Note: हैदराबाद के हंगर कार्यकर्ता सैयद उस्मान अजहर मकसूसी, जो अपने भोजन अभियान 'Hunger Has No Religion' में हर दिन हजारों लोगों को खाना खिला रहे हैं, को यूके के एक शीर्ष पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सैयद उस्मान अजहर मकसूसी के प्रयासों का सम्मान करने के लिए, उन्हें उनके अभियान के लिए कॉमनवेल्थ पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड-2021 सम्मानित किया गया, यह पुरस्कार उन उत्कृष्ट व्यक्तियों के लिए है जो अपने समुदाय में बदलाव कर रहे हैं।

10. किस राज्य ने बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण के लिए टीका वाली नाव पहल शुरू की है?
हिमाचल प्रदेश
बिहार
पश्चिम बंगाल
उत्तराखंड
Note: बाढ़ प्रभावित मुजफ्फरपुर, बिहार में नाव के माध्यम से कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। यह नाव टीकाकरण से जुड़ी हुई तमाम जरूरी सामग्रियों और डॉक्टरों के साथ सीधे उस व्यक्ति के घर तक पहुंच जाती है, जिन्हें टीकाकरण किया जाना है।




GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10