Advertisement

Speedo Typing Software

Most trusted typing software of India.

Daily Live Typing Test Series.

SSC CHSL, SSC CGL, RSMSSB LDC, RRB NTPC, Rajasthan High Court and More!

Free Download

1. एयर इंडिया की किस पायलट को संयुक्त राष्ट्र में महिला प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है?
कैप्टन पपगारी थनमई
कैप्टन आकांक्षा सोनावारे
कैप्टन जोया अग्रवाल
कैप्टन शिवानी मन्हास
Note: एयर इंडिया की पायलट कैप्टन जोया अग्रवाल को संयुक्त राष्ट्र में महिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। जोया अग्रवाल को जेनरेशन इक्वलिटी के तहत संयुक्त राष्ट्र में महिला प्रवक्ता बनने का अवसर मिला है।

2. नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा “उड़ान क्षेत्रीय हवाई संपर्क” योजना के तहत कितने नए हवाई यातायात मार्गों को स्वीकृति प्रदान की?
632
465
780
570
Note: “उड़ान क्षेत्रीय हवाई संपर्क” योजना के तहत 780 नए हवाई यातायात मार्गों को स्वीकृति प्रदान की गई है। UDAN (उड़े देश का आम नागरिक) भारत सरकार की एक क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और क्षेत्रीय हवाई अड्डा विकास योजना है, जिसे वर्ष 2017 में लांच किया गया था। यह योजना हवाई यात्रा को व्यापक और किफायती बनाने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ शुरू की गई थी। इस योजना को राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार द्वारा संयुक्त रूप से वित्त पोषित किया गया। UDAN योजना के तहत 59 नए हवाई अड्डे स्थापित किए गए हैं।

3. यूरोपियन संघ द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु परियोजना प्रारंभ की गई?
अनुकृति
निर्मांश्री
कल्पना
स्वाति
Note: 13 अगस्त, को यूरोपीय संघ ने महिला सशक्तीकरण के लिए प्रोजेक्ट निर्मांश्री शुरू की। परियोजना का उद्देश्य आवास क्षेत्र में महिलाओं को कौशल प्रदान करना है। इसे ओडिशा और महाराष्ट्र के चार जिलों में लागू किया जाना है। परियोजना के तहत, महिलाओं को आवास क्षेत्र में विभिन्न कार्यों में प्रशिक्षित किया जाना है। परियोजना की कुल लागत 9,49,694 यूरो है।

4. भारत का प्रथम “इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (IIGF)” किस मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है?
शिक्षा मंत्रालय
वित्त मंत्रालय
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
Note: 20 अक्टूबर 2021 को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा भारत का प्रथम “इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (IIGF)” आयोजित किया जाएगा। यह अंतर्राष्ट्रीय नीति निर्माण और हितधारक चर्चा में भारतीयों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जाता है। यह इंटरनेट गवर्नेंस से संबंधित मुद्दों पर बहु-हितधारक नीति संवाद को शामिल करने वाला एक संयुक्त राष्ट्र मंच है। IGF की स्थापना की घोषणा जुलाई 2006 में संयुक्त राष्ट्र महासचिव द्वारा की गई थी।


Advertisement

Speedo Typing Software

SSC CHSL, CGL and More!


Free Download

5. कौन सा ऐप विश्वभर में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किये जाने वाला ऐप बन गया है?
इंस्टाग्राम
टिकटॉक
फेसबुक
व्हाट्सएप
Note: टिकटॉक दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला सोशल मीडिया ऐप बन गया है। टिकटॉक ने डाउनलोडिंग के मामले में फेसबुक ऐप को भी पीछे छोड़ दिया है। इसकी दावा बिजनेस जर्नल Nikkei Asia ने अपनी रिपोर्ट में किया है। नई लिस्ट में टिकटॉक पहले नंबर पर, फेसबुक दूसरे नंबर पर, व्हाट्सएप तीसरे नंबर, इंस्टाग्राम चौथे नंबर पर और फेसबुक मैसेंजर पांचवे नंबर पर है। फेसबुक मैसेंजर साल 2019 में पहले नंबर पर था और टिकटॉक चौथे नंबर पर था।

6. भारत के कितने और आर्द्रभूमियों को रामसर सचिवालय से रामसर स्थलों के रूप में मान्यता दी गयी है?
चार
तीन
एक
दो
Note: भारत के चार और आर्द्रभूमियों को रामसर सचिवालय से रामसर स्थलों के रूप में मान्यता दी गयी है। यह स्थल गुजरात के थोल और वाधवाना और हरियाणा के सुल्तानपुर और भिंडावास में स्थित है। इस साथ ही भारत में रामसर स्थलों की संख्या 46 हो गई है और इन स्थलों से आच्छादित सतह क्षेत्र अब 1,083,322 हेक्टेयर हो गया है।

7. निम्न में से कितने पुलिस अधिकारियों को हाल ही में जांच में उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया है?
100
120
140
152
Note: देश के 152 पुलिस अधिकारियों को देश में अपराध की जांच के अपने उच्च पेशेवर मानकों के लिए जांच में उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया है। इन पदक से सम्मानित किये जाने वालो की सूची में 28 महिला पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

8. भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में सहकारी राबोबैंक यूए पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
1 करोड़ रुपये
2 करोड़ रुपये
3 करोड़ रुपये
4 करोड़ रुपये
Note: भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में सहकारी राबोबैंक यूए पर नियामक अनुपालन में कमियों के लिए 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के कुछ प्रावधानों से संबंधित निर्देशों के उल्लंघन के लिए यह जुर्माना लगाया गया है।


Advertisement

Speedo Typing Software

RSMSSB LDC Live Typing Test!


Free Download




GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10