Advertisement

Speedo Typing Software

Most trusted typing software of India.

Daily Live Typing Test Series.

SSC CHSL, SSC CGL, RSMSSB LDC, RRB NTPC, Rajasthan High Court and More!

Free Download

1. खाड़ी के किस देश ने इजरायल में पहला दूतावास स्थापित किया है?
ऑस्ट्रेलिया
भारत
चीन
यूएई
Note: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने इजरायल के तेल अवीव में पहला दूतावास स्थापित किया है। खाड़ी के किसी भी देश का अब तक इजरायल में कोई दूतावास नहीं था।

2. भारतीय रिज़र्व बैंक(RBI) ने मास्टरकार्ड जारी करने पर रोक लगा दी है। मास्टरकार्ड किस देश की कम्पनी है?
कनाडा
अमेरिका
ब्रिटेन
जापान
Note: मास्टरकार्ड अमेरिका की कम्पनी है। आरबीआई (RBI) ने मास्‍टरकार्ड को 22 जुलाई, 2021 से अपने कार्ड नेटवर्क में नए घरेलू ग्राहकों को शामिल करने पर बैन लगा दिया है। आरबीआई ने यह कार्रवाई पेमेंट सिस्‍टम डाटा के स्‍थानीय स्‍टोरेज के नियमों का पालन न करने पर की है।

3. वार्षिक आसमानी बिजली रिपोर्ट 2020-2021 के अनुसार देश के किस राज्य में आसमानी बिजली गिरने से सबसे ज्यादा मौतें हुई है?
महाराष्ट्र
बिहार
उत्तराखंड
राजस्थान
Note: भारत की दूसरी वार्षिक आसमानी बिजली रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में 1 अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021 के बीच बिजली गिरने से सबसे अधिक मौतें (401 मौतें) हुईं, इसके बाद उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का स्थान रहा। इस रिपोर्ट के अनुसार ऊँचे पेड़ों निचे खड़े लोगो की मौत सबसे ज्यादा हुई है।

4. राज्‍यसभा में सदन का नया नेता किसे चुना गया है?
थावर चंद गहलोत
किशन रेड्डी
पीयूष गोयल
अमित शाह
Note: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केन्‍द्रीय मंत्री पीयूष गोयल राज्‍यसभा में सदन के नए नेता होंगे। श्री गोयल को थावर चंद गहलोत की जगह सदन का नेता बनाया गया है।


Advertisement

Speedo Typing Software

SSC CHSL, CGL and More!


Free Download

5. भारतीय नौसेना में 10वां पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान 'P-8I' को शामिल किया गया है, इसका निर्माण किस कंपनी ने किया है?
DRDO
एयरबस
बोइंग
द सॉल्ट एविएशन
Note: भारतीय नौसेना को अमेरिका स्थित एयरोस्पेस कंपनी बोइंग से 10वां पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान P-8I प्राप्त हुआ है। P-8I एक लंबी दूरी की समुद्री टोही और पनडुब्बी रोधी युद्ध विमान है, और अमेरिकी नौसेना द्वारा उपयोग किए जाने वाले P8A Poseidon का एक वेरिएंट है।

6. भारत का स्वदेशी डिजिटल एप 'भीम यूपीआई (BHIM UPI)' को भारत के अलावा दूसरे किस देश में लॉन्च किया गया है?
म्यांमार
भूटान
नेपाल
अफगानिस्तान
Note: भारत का मोबाइल पेमेंट एप "भीम यूपीआई" भूटान में लॉन्च किया गया। इसे भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भूटान के वित्त मंत्री ल्यिन्पो नामगे शेरिंग ने एक वर्चुअल सेरेमनी में लॉन्च किया।

7. 'बृहस्पति ग्रह' से जुड़े ट्रोजन क्षुद्रग्रहों के लिए नासा अपना पहला मिशन लॉन्च करेगा, इस मिशन का क्या नाम है?
लुसी
मिल्की
ट्रोजन
एस्पर
Note: बृहस्पति ग्रह से जुड़े ट्रोजन क्षुद्रग्रहों के लिए नासा अपना पहला मिशन लुसी भेज रहा है। इस स्पेसक्राफ्ट का नाम लूसी है, जिसका शाब्दिक अर्थ मानव पूर्वज के जीवाश्म कंकाल से संबंधित है। यह अंतरिक्ष यान अक्टूबर 2021 में लॉन्च होने वाला है।

8. NTPC के द्वारा देश का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा पार्क कहा स्थापित किया जायेगा?
गुजरात
पंजाब
महाराष्ट्र
राजस्थान
Note: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) गुजरात के खावदा में देश का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा पार्क बनाने जा रहा है, एनटीपीसी 4750 मेगावॉट क्षमता वाला सौर ऊर्जा पार्क स्थापित करेगी।


Advertisement

Speedo Typing Software

RSMSSB LDC Live Typing Test!


Free Download

9. राजस्थान के किस जिले में आधुनिक सुविधा युक्त ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा?
जोधपुर
कोटा
बीकानेर
जयपुर
Note: कोटा में बेहतरीन व आधुनिक सुविधायुक्त ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण करवाया जाएगा।

10. देश का पहला 'अनाज एटीएम' किस राज्य में शुरू किया गया है?
महाराष्ट्र
हरियाणा
केरल
आंध्र प्रदेश
Note: हरियाणा के गुरुग्राम जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देश का पहला अनाज एटीएम स्थापित किया गया है। इस मशीन को लगाने का मकसद सही उपभोक्ता को सही मात्रा में अनाज देना है। इससे न केवल उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा, बल्कि सरकारी डिपो पर अनाज घटने का झंझट भी खत्म हो जाएगा। सार्वजनिक अनाज वितरण प्रणाली में पहले से अधिक पारदर्शिता आएगी। ये मशीनें सरकारी डिपो संचालको के लिए अनाज वितरण में सहायक साबित होंगी। इससे उनका समय भी बचेगा।




GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10