1. किस राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गोपाल मुखर्जी को राज्य का नया सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है
तमिलनाडु
पंजाब
पश्चिम बंगाल
बिहार
Note: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गोपाल मुखर्जी को राज्य का नया सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है। फरवरी 2017 में प्रभार संभालने वाले दत्त पश्चिम बंगाल के चौथे महाधिवक्ता हैं जिन्होंने ममता बनर्जी के शासन के दौरान पद से इस्तीफा दिया है। तृणमूल कांग्रेस के 2011 में सत्ता में आने के बाद सबसे पहले अनिंद्य मित्रा ने महाधिवक्ता का पदभार ग्रहण किया था और बाद में इस्तीफा दे दिया था।

2. किस संगठन ने ‘Reforms in Urban Planning Capacity in India?’ शीर्षक से एक रिपोर्ट लॉन्च की है-
नीति आयोग
भारतीय रिजर्व बैंक
योजना आयोग
राष्ट्रीय विकास परिषद
Note: नीति आयोग ने भारत में शहरी नियोजन क्षमता बढ़ाने के उपायों पर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट का शीर्षक ‘Reforms in Urban Planning Capacity in India’ है। इस रिपोर्ट को नीति आयोग द्वारा संबंधित मंत्रालयों और शहरी और क्षेत्रीय योजना के क्षेत्र में प्रतिष्ठित विशेषज्ञों के परामर्श से विकसित किया गया है।

3. International Red Panda Day - IRPD कब मनाया जाता है?
सितंबर के तीसरे शनिवार
सितंबर के दूसरे शनिवार
सितंबर के तीसरे रविवार
सितंबर के तीसरे शुक्रवार
Note: लाल पांडा संरक्षण के मुद्दों के लिए जन जागरूकता और समर्थन बढ़ाने के लिए हर साल सितंबर के तीसरे शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय लाल पांडा दिवस (International Red Panda Day - IRPD) मनाया जाता है। 2021 में, IRPD 18 सितंबर 2021 को मनाया जा रहा है। रेड पांडा नेटवर्क (Red Panda Network) द्वारा 2010 में इस दिवस की शुरुआत की गई थी। पहला अंतर्राष्ट्रीय लाल पांडा दिवस 18 सितंबर 2010 को मनाया गया था। लाल पांडा की दो अलग-अलग प्रजातियां हैं अलुरस फलजेन (Ailurus fulgens) को आमतौर पर हिमालयन रेड पांडा (Himalayan Red Panda) और अलुरस फलजेन स्टायनी (Ailurus fulgens styani) के रूप में जाना जाता है, जिन्हें आमतौर पर चीनी लाल पांडा (Chinese Red Panda) के रूप में जाना जाता है, ये ज्यादातर पूर्वी हिमालयी क्षेत्र और दक्षिण-पश्चिमी चीन में पाए जाते हैं। आनुवंशिक रूप से लाल पांडा कार्निवोरा के क्रम के हैं, लेकिन ज्यादातर बांस के अंकुर, मशरूम आदि खाते हैं और पक्षी, अंडे और कीड़े भी खाते हैं। इन लाल पांडो की औसत उम्र 23 साल है और मादा पांडा 12 साल की उम्र के बाद प्रजनन करना बंद कर देती हैं।

4. नीति आयोग ने बच्चों को तकनीक-संचालित शिक्षण कार्यक्रमों तक निशुल्क पहुँच प्रदान करने के लिये किस ऑनलाइन एजुकेशनल ऐप के साथ करार किया है?
Vedantu
Testbook
ePathshala
BYJU'S
Note: नीति आयोग ने भारत के 112 आकांक्षी ज़िलों के बच्चों को तकनीक-संचालित शिक्षण कार्यक्रमों तक निशुल्क पहुँच प्रदान करने के लिये BYJU'S (एक एडुटेक दिग्गज) के साथ एक पहल शुरू की। 112 'एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स (AD)' के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6-12 के छात्रों को BYJU’S कंपनी के "प्रीमियम लर्निंग रिसोर्सेज" तक मुफ्त पहुँच मिलेगी। AD ऐसे जिले हैं जो निम्न स्तर के सामाजिक-आर्थिक संकेतकों से प्रभावित हैं। वे इस संदर्भ में आकांक्षी हैं कि इन ज़िलों में सुधार से भारत में मानव विकास में समग्र सुधार हो सकता है। BYJU'S इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिये आकाश इंस्टीट्यूट द्वारा प्रस्तावित कक्षा 11 और 12 के 3,000 से अधिक "मेधावी" छात्रों को "निशुल्क" कोचिंग कक्षाएँ भी प्रदान करेगा। इसका उद्देश्य आकांक्षी ज़िलों के सरकारी स्कूलों में बच्चों को बिना किसी शुल्क के (बिना शुल्क या बहुत कम शुल्क के) पूरक शिक्षण संसाधन उपलब्ध कराना है। इसका उद्देश्य भारत में ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली में सुधार करना और शिक्षा में डिजिटल डिवाइड को कम करना है।


5. बाल विवाह के पंजीकरण की अनुमति देने वाला विधेयक भारत के किस राज्य में पारित किया है?
उत्तर प्रदेश
मध्य प्रदेश
राजस्थान
हरियाणा
Note: बाल विवाह के पंजीकरण की अनुमति देने वाला विधेयक भारत के राजस्थान राज्य में पारित किया है। राजस्थान में अब बाल विवाह का भी रजिस्ट्रेशन होगा। विधानसभा में बीजेपी विधायकों के विरोध के बावजूद राजस्थान अनिवार्य विवाह पंजीकरण (संशोधन) विधेयक, 2021 पास हो गया। इस विधेयक के तहत, अब बाल विवाह की जानकारी उनके माता-पिता या अभिभावकों को शादी के 30 दिनों के भीतर देनी होगी। हालांकि, बीजेपी विधायकों ने इस बिल का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि इससे बाल विवाह वैध हो जाएंगे।

6. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री ने पूर्वोत्तर राज्यों में कितने नाइलेट केंद्रों का उद्घाटन किया है?
पांच
दो
तीन
चार
Note: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने हाल ही में देश के पूर्वोत्तर राज्यों (मणिपुर के चुराचांदपुर जिले, असम के कोकराझार और तेजपुर जिलों) में 3 नाइलेट केंद्रों का उद्घाटन किया है। साथ ही इस अवसर पर मिजोरम के आइजोल और इम्फाल जिलों में दो मौजूदा केंद्रों को अपग्रेड किया गया है।

7. निम्न में से किस अन्तरिक्ष एजेंसी के द्वारा पुन: प्रयोज्य GSLV Mk-III लॉन्च वाहन जल्द ही विकसित किये जाने की घोषणा की गयी है?
स्पेस एक्स
डीआरडीओ
इसरो
नासा
Note: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अन्तरिक्ष एजेंसी के द्वारा पुन: प्रयोज्य GSLV Mk-III लॉन्च वाहन जल्द ही विकसित किये जाने की घोषणा की गयी है, जो की लॉन्च वाहनों को लंबवत रूप से उतारने (vertical landing) में मदद करेगी। साथ ही इससे इसरो को पैसे बचाने में भी मदद मिलेगी।

8. MyGov India के द्वारा हाल ही में टेक उद्यमियों और भारतीय स्टार्ट-अप के लिए कौनसा लांच किया गया है?
सक्सेस चैलेंज
प्लैनेटेरियम इनोवेशन चैलेंज
टेक चैलेंज
गो चैलेंज
Note: MyGov India के द्वारा हाल ही में टेक उद्यमियों और भारतीय स्टार्ट-अप के लिए “प्लैनेटेरियम इनोवेशन चैलेंज” लांच किया गया है। इस उद्देश्य स्थानीय स्टार्ट-अप और तकनीकी फर्मों को एक साथ लाना है, जिसमें स्वदेशी प्लेनेटेरियम सिस्टम सॉफ्टवेयर बनाने की क्षमता है।





GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10