1. भारत-अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने की दिशा में अमेरिकी दूतावास के नॉर्थ इंडिया ऑफिस ने सिस्टर सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान से किस जिले को शामिल करने हेतु चुना है?
जोधपुर
जयपुर
उदयपुर
अजमेर
Note: भारत-अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने की दिशा में अमेरिकी दूतावास के नॉर्थ इंडिया ऑफिस ने सिस्टर सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान से जोधपुर जिले को शामिल करने हेतु चुना है।
2. पाकिस्तान को "फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF)" ने किस सूची में रखा है?
रेड
ब्लैक
ब्लू
ग्रे
Note: FATF (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स) ने टेरर फंडिंग पर अंकुश लगाने के लिए पर्याप्त कार्य नहीं करने के लिए पाकिस्तान को अपनी ग्रे लिस्ट में रखा है। FATF ने माल्टा, हैती, फिलीपींस और दक्षिण सूडान को भी ग्रे लिस्ट में जोड़ा है।
3. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार देश के 16 हाईकोर्ट में एडहॉक जजों की नियुक्ति के दायरे में राजस्थान के कितने रिटायर्ड जज आते हैं?
चार
तीन
दो
पाँच
Note: राजस्थान हाईकोर्ट में केवल 4 रिटायर्ड जज ही एडहॉक बेसिस पर नियुक्त होंगे। हाईकोर्ट में एडहॉक जज के रूप रिटायर्ड जज की नियुक्ति का प्रावधान अनुच्छेद 224 ए में है। इसके अनुसार सबसे पहले चीफ जस्टिस को संबंधित रिटायर्ड जज की सहमति लेनी होगी।
4. राजस्थान में "पीएम कुसुम योजना" के तहत प्रदेश का दूसरा सौर ऊर्जा संयंत्र किस जिले में प्रारम्भ किया गया है?
बीकानेर
चूरू
उदयपुर
अजमेर
Note: "पीएम कुसुम योजना" के तहत राजस्थान का दूसरा सौर ऊर्जा संयंत्र चूरू जिले में प्रारम्भ किया गया है। इसका शुभारंभ राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के द्वारा राजस्थान के चुरू जिले के सरदारशहर तहसील के घड़सीसर गाँव से किया गया है।
5. देश का पहला 'वर्चुअल रियलस्टिक गेम' जोधपुर के किस व्यक्ति ने बनाया है ?
दिनेश पाठक
संदीप शर्मा
अशोक वैष्णव
रजत ओझा
Note: जोधपुर के रजत ओझा ने देश का पहला VR (वर्चुअल रियलिस्टिक) गेम बनाया है।
6. 'ए' मानक के साथ ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी साजन प्रकाश का सम्बंध किस खेल से है?
हॉकी
बैडमिंटन
तीरंदाज
तैराक
Note: साजन प्रकाश “ए” मानक के साथ ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय तैराक बन गए है।
7. पर्यावरण संरक्षण व समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान हेतु राजस्थान से किसे पद्मश्री पुरस्कार मिला हैं?
अजय शेखावत
रामकिशन शर्मा
गोविंद बिश्नोई
श्यामसुन्दर पालीवाल
Note: राजस्थान से पर्यावरण संरक्षण व समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान हेतु राजसमंद के श्यामसुन्दर पालीवाल को पद्मश्री पुरस्कार दिया गया है। पालीवाल को राजसमंद जिले के निर्मल ग्राम पीपलांत्री में जलग्रहण व पर्यावरण संरक्षण की विभिन्न परियोजनाओं, नवाचारों, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चलाकर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया। इन्होने यहां हर बेटी के जन्म पर 111 पौधे लगाने का रिवाज शुरू किया।
8. सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान के किस पक्षी के संरक्षण हेतु भूमिगत विद्युत लाइन बनाने हेतु निर्देश जारी किए हैं?
गरुड़
गोडावण
मोर
सारस
Note: राजस्थान के राज्य पक्षी गोडावण यानी ग्रेट इंडियन बस्टर्ड को विलुप्त होने की कगार से बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान और गुजरात में बिजली के तारों को भूमिगत करने के निर्देश दिए।