1. किस कंपनी ने Horizon Workrooms नामक ऐप लांच किया है?
गूगल
अमेज़न
माइक्रोसॉफ्ट
फेसबुक
Note: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने वर्चुअल-रियलिटी (Virtual Reality) रिमोट वर्क ऐप पेश किया है, जिसका नाम Horizon Workrooms ऐप है। इस ऐप में यूजर्स Oculus Quest 2 डिवाइस के जरिए फेसबुक अवतार के रूप में किसी भी वर्चुअल मीटिंग में हिस्सा ले सकेंगे। इन वर्चुअल मीटिंग में यूजर्स को घर बैठे आम ऑफिस मीटिंग का अनुभव मिलेगा। फिलहाल, इस ऐप की टेस्टिंग की जा रही है।
2. राष्ट्रीय शिक्षा नीति को कर्नाटक के बाद लागू करने वाला देश का दूसरा राज्य निम्न में से कौन बन गया है?
तमिलनाडु
बिहार
झारखंड
मध्य प्रदेश
Note: मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने की घोषणा की है। मध्य प्रदेश, कर्नाटक के बाद एनईपी-2020 को लागू करने वाला देश का दूसरा राज्य बन गया। नई नीति में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी) और कौशल आधारित विषयों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है।
3. राष्ट्रपति ने सर्वोच्च न्यायालय में कितने महिलाओं सहित नौ न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दी है?
सात
तीन
चार
आठ
Note: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट में नौ नए जजों की नियुक्ति की सिफारिश को मंजूरी दी है। केंद्र सरकार ने 26 अगस्त को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अनुशंसित सभी नामों को मंजूरी दी थी। नौ नामों में उच्च न्यायालयों के आठ न्यायाधीश और सर्वोच्च न्यायालय बार के एक अधिवक्ता शामिल हैं। नए नियुक्ति जजों में तीन महिला न्यायाधीश भी शामिल हैं।
4. ‘Payments Infrastructure Development Fund’ योजना किस संस्था की पहल है?
HDFC
ICICI
RBI
SBI
Note: ‘Payments Infrastructure Development Fund’ योजना भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की पहल है। इसे 345 करोड़ रुपये के कोष के साथ लॉन्च किया गया था, जिसका उद्देश्य टियर-3 से टियर-6 केंद्रों में डिजिटल भुगतान के लिए हर साल 30 लाख नए टच पॉइंट बनाना था। रिजर्व बैंक ने हाल ही में टियर 1 और 2 केंद्रों में पीएम स्वनिधि कार्यक्रम के तहत कवर किए गए स्ट्रीट वेंडर्स के लिए प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) बुनियादी ढांचे की तैनाती को प्रोत्साहित करने के लिए योजना का विस्तार किया है। पीएम स्ट्रीट वेंडर की आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वानिधि) योजना का उद्देश्य कोरोनोवायरस महामारी से प्रभावित स्ट्रीट वेंडरों को उनकी आजीविका गतिविधियों को फिर से शुरू करने में मदद करना है।
5. भारतीय कुश्ती महासंघ और किसने कुश्ती समुदाय के समर्थन के लिए क्वेस्ट फॉर गोल्ड एट पेरिस ओलंपिक 2024 कार्यक्रम की शुरुआत की?
पेटिएम
टाटा मोटर्स
टेक्नो
रिलाइंस
Note: भारतीय कुश्ती महासंघ और टाटा मोटर्स ने कुश्ती समुदाय के समर्थन के लिए क्वेस्ट फॉर गोल्ड एट पेरिस ओलंपिक 2024 कार्यक्रम की शुरुआत की। इस समग्र विकास कार्यक्रम का एकमात्र उद्देश्य अगले ओलंपिक खेलों में खिलाडियों को स्वर्ण पदक जितने के लिए प्रोत्साहित करना है।
6. नीरज चोपड़ा के नाम से किस शहर में स्टेडियम बनाया गया है?
पुणे
हरिगण
प्रयागराज
चंडीगढ़
Note: नीरज चोपड़ा के नाम से पुणे शहर में स्टेडियम बनाया गया है। आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट के परिसर में स्टेडियम का नाम ‘नीरज चोपड़ा आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट, पुणे छावनी’ रखा गया है।
7. डीजीसीआई ने किस जेट से ढाई साल बाद प्रतिबंध हटाया?
बोइंग 727
बोइंग 737
बोइंग 736
बोइंग 237
Note: नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बोइंग 737 मैक्स जेट विमान से गुरुवार को प्रतिबंध हटाने का एलान किया। उल्लेखनीय है कि साल 2019 में भारत ने दो बड़े हादसों के बाद इस विमान पर प्रतिबंध लगा दिया था। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी इस अहम फैसले की पुष्टि की है।
8. निम्न में से कौनसा वरिष्ठ नागरिकों के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर जारी किया?
24567
13567
14567
14557
Note: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार और राजस्थान सरकार की पहल पर संचालित एल्डरलाइन टोल फ्री नंबर 14567 के राजस्थान प्रोजेक्ट हेड राजीव दुबे ने यह पोस्टर भेंट किया।