Advertisement

Speedo Typing Software

Most trusted typing software of India.

Daily Live Typing Test Series.

SSC CHSL, SSC CGL, RSMSSB LDC, RRB NTPC, Rajasthan High Court and More!

Free Download

1. केंद्र सरकार ने किस एजुकेशन क्षेत्र में OBC को 27 प्रतिशत और EWS को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है?
टेक्नोलॉजी एजुकेशन
बेसिक एजुकेशन
मेडिकल एजुकेशन
विज्ञान एजुकेशन
Note: अंडर ग्रेज्‍युएट और पोस्‍टग्रेज्‍युएट मेडिकल और डेटल पाठ्यक्रमों में अखिल भारतीय कोटा योजना में, EWS को 10 प्रतिशत और OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का महत्‍वपूर्ण फैसला लिया है। इस फैसले से हर वर्ष OBC के लगभग 1500 विद्यार्थी एमबीबीएस में और 2500 विद्यार्थी पोस्‍ट ग्रेज्‍युएशन में दाखिला ले सकेंगे। इससे EWS के लगभग 550 विद्यार्थी एमबीबीएस में और लगभग 1000 विद्यार्थी पोस्‍ट ग्रेज्‍युएशन पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकेंगे।

2. किसने सिक्योर्ड लॉजिस्टिक्स डॉक्यूमेंट एक्सचेंज लॉन्च किया है?
निति आयोग
केंद्र सरकार
योजना आयोग
सुप्रीमकोर्ट
Note: केंद्र सरकार ने लॉजिस्टिक्स लागत को कम करने, लॉजिस्टिक्स दक्षता और स्थिरता में सुधार करने और मल्टी-मोडलिटी को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के लिए सिक्योर्ड लॉजिस्टिक्स डॉक्यूमेंट एक्सचेंज लॉन्च किया है। साथ ही ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन के लिए एक कैलकुलेटर भी लॉन्च किया गया है। विश्व बैंक (World Bank) की ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस रिपोर्ट, 2020 में भारत 190 देशों में 63वें स्थान पर है। सिक्योर्ड लॉजिस्टिक्स डॉक्यूमेंट एक्सचेंज एक प्लेटफॉर्म है जो डिजिटलीकृत, सुरक्षित और समेकित दस्तावेज़ विनिमय प्रणाली के साथ-साथ लॉजिस्टिक्स दस्तावेज़ों का निर्माण, आदान-प्रदान एवं अनुपालन की वर्तमान मैनुअल प्रक्रिया को प्रतिस्थापित करने का एक उपाय है।

3. भारत सरकार द्वारा कितने शहरों को देश के 11 साइकिलिंग पायनियर्स के प्रतिष्ठित खिताब से सम्मानित किया गया है?
8 शहर
7 शहर
15 शहर
11 शहर
Note: भारत सरकार द्वारा हाल ही में देश के 11 शहरो (बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, कोहिमा, नागपुर, न्यू टाउन कोलकाता, पिंपरी चिंचवाड़, राजकोट, सूरत, वडोदरा और वारंगल) को 11 साइकिलिंग पायनियर्स के प्रतिष्ठित खिताब से सम्मानित किया गया है। देश के 25 शहरों में से 11 शहरों को चुना गया है, जिनमे से प्रत्येक को 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा।

4. किस देश में अकस्मात रूप से विश्व का सबसे बड़ा स्टार नीलम क्लस्टर मिला है?
श्रीलंका
भारत
भूटान
बांग्लादेश
Note: श्रीलंका के रत्नापुरा के रत्न-समृद्ध क्षेत्र में एक घर के पिछले हिस्से में अकस्मात रूप से विश्व का सबसे बड़ा स्टार नीलम क्लस्टर मिला है। मिली नई चट्टान को ‘सेरेन्डिपिटी नीलम’ नाम दिया गया है। इसकी कीमत अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में 10 करोड़ डॉलर या 7 अरब 43 करोड़ 75 लाख 15 हजार रुपये आंकी गई है। इस विशाल नीलम का वजन करीब 510 किलोग्राम है।


Advertisement

Speedo Typing Software

SSC CHSL, CGL and More!


Free Download

5. केंद्र सरकार ने हाल ही में कितने बाघ रिजर्व को सीए-टीएस मान्यता दी है?
14 बाघ रिजर्व
15 बाघ रिजर्व
18 बाघ रिजर्व
25 बाघ रिजर्व
Note: केंद्र सरकार ने देश के 14 बाघ रिजर्व को सीए-टीएस मान्यता दी है। जिसमे असम के मानस, काजीरंगा और ओरंग, मध्य प्रदेश के सतपुड़ा, कान्हा और पन्ना, महाराष्ट्र के पेंच, बिहार में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व, उत्तर प्रदेश के दुधवा, पश्चिम बंगाल के सुंदरबन, केरल में परम्बिकुलम, कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व और तमिलनाडु के मुदुमलई और अनामलई टाइगर रिजर्व शामिल हैं। यह सीए-टीएस बाघों के प्रबंधन के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यवहार एवं मानदंड स्थापित करता है।

6. COVID-19 रोगियों के लिए भारत के पहले स्वदेशी शारीरिक मापदंडों की निगरानी करने वाले उपकरण का नाम क्या है?
COVID FAST
COVID BEEP
COVID ALERT
COVID WATCH
Note: COVID BEEP, COVID-19 रोगियों के लिए भारत की पहली स्वदेशी, वायरलेस शारीरिक मापदंडों की निगरानी प्रणाली है, जिसे ESIC मेडिकल कॉलेज हैदराबाद द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) और परमाणु ऊर्जा विभाग के सहयोग से विकसित किया गया है। कलाई में बांधे जाने वाले और आसानी से कहीं भी ले जा सकने वाले इस उपकरण से व्यक्ति के शरीर में ऑक्सीजन स्तर के साथ ही शरीर का तापमान, रक्तचाप, हृदय गति आदि मापी जा सकती है और ईसीजी भी किया जा सकता है।

7. हाल ही में RBI ने किस प्राइवेट बैंक पर 5 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया है?
Axix Bank
Dhanlaxmi Bank
HDFC Bank
IDFC First Bank
Note: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने निजी क्षेत्र के ऋणदाता एक्सिस बैंक पर 5 करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है। जुर्माना आरबीआई द्वारा जारी निर्देशों के कुछ प्रावधानों के उल्लंघन और गैर-अनुपालन के लिए है। बैंकिंग विनियमन अधिनियम (Banking Regulation Act) , 1949 (अधिनियम) की धारा 46 (4) (i) के साथ पठित धारा 47 ए (1) (सी) के प्रावधानों के तहत आरबीआई में निहित शक्तियों के प्रयोग में जुर्माना लगाया गया है।

8. अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु उत्प्रेरक कार्यक्रम के लिए चयनित होने वाला देश का एकमात्र शहर कौनसा है?
शिमला
महाबलेश्वर
इंदौर
लखनऊ
Note: भारत का सबसे स्वच्छ शहर मध्य प्रदेश का इंदौर शहर, अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु उत्प्रेरक कार्यक्रम के लिए चयनित होने वाला देश का एकमात्र शहर बन गया है। इंदौर नगर निगम और मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से शहर में हवा को शुद्ध करने के लिए यह परियोजना पांच साल की अवधि के लिए संचालित की जाएगी। परियोजना के तहत, यूएसएआईडी (USAID) और साझेदार स्थानीय प्रदूषण स्रोतों को बेहतर ढंग से समझने के लिए स्थानीय समुदायों के साथ काम करेंगे और स्वच्छ, स्वस्थ हवा के लिए समाधानों की पहचान, परीक्षण, गति और पैमाने पर समाधान करेंगे।


Advertisement

Speedo Typing Software

RSMSSB LDC Live Typing Test!


Free Download




GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10