31. महिलाओं के गहनों का सिर से पैर तक का सही क्रम है-
बोर,बिन्दिया, टीडी, भलको, गलपटियों, चुंप, कड़ला, नथ
बोर, टीडी, भलको, बिन्दिया, नथ, चूंप, गलपटियों, कड़ला
बोर, नथ, बिन्दिया, टिडी, भलको, चूंप, गलपटियो, कड़ला
बोर, चूंप, नथ, टिडी, कड़ला, भलको, बिन्दिया, गलपटियों
Note:

32. ‘चोप’ नामक आभूषण पहना जाता है-
कलाई में
गर्दन में
दांत में
नाक में
Note: ‘चोप’ नामक आभूषण नाक में पहना जाता है।


33. गले में बाँधी जाने वाली देवी देवताओं की प्रतिमा को कहते हैं-
तकमा
अरसी
नावा
मूरत
Note: नावा व चौकी गले में बाँधी जाने वाली देवी देवताओं की प्रतिमा को कहते हैं।

34. निम्न में से महिलाए पैर में क्या पहनती है?
चोप, चुनी, लटकन, खींवनी
खांच, अड़कनी, डोडी, बहरखौ
कंदोरो, जंजीर, तागड़ी, वसन
आंवला, कड़ला, लंगर, छड
Note: लंगर, छड, नेवरी, बिन्छुड़ी, आंवला तथा कड़ला पैर में पहने के आभूषण है।

35. निम्न में से 'मेख' है?
स्त्री-पुरुष के दांत में जड़ी सोने की चूंप
आभूषण में लटकाई जाने वाली छोटी लड़ी
पांवो में पहने जाने वाला एक आभूषण
अंगुली में पहने जाने वाला आभूषण
Note: मेख दांत के आभूषण चुंप का ही एक प्रकार है जिसे स्त्री-पुरुष दांत में लगते है।

36. हालरो, झालरो, खिंवली व तांतणियौ किस अंग से संबंधित है?
कमर
गला
बाजू
सिर
Note: हालरो, झालरो, खिंवली, तांतणियौ, पंचलड़ी, हंसुली, हाली व तिणणिया आदि स्त्रियाँ गले में धारण करती है।


37. निम्नांकित में से पुरुषों द्वारा पहने जाने वाला आभूषण है-
बंगड़ी
बोरला
टड्डा
मुरकिया
Note: मुरकिया एक प्रकार की बाली होती है जो पुरुष कान में पहनते हैं।

38. सटका शरीर के किस अंग का आभूषण है?
कमर
गला
नाक
पैर
Note: सटका नमक आभूषण स्त्रियाँ कमर पर धारण करती है।

39. 'कोकरूं, डरगनियो, तड़कली' आदि आभूषण किस अंग में पहने जाते है?
कान
नाक
गला
सिर
Note: टोटी, टोरियो, डरगनियो, तड़कली, पीपलपत्र, पासो, पीपलपान, बाली, लटकन, माकड़ी, सन्दोल, वेडलो तथा बूसली कुछ अन्य प्रमुख कान के आभूषण है।

40. 'टोडर' आभूषण है?
महिलाओं की कमर का आभूषण
महिलाओं के गले का आभूषण
पुरुषों की पगड़ी का आभूषण
पुरुषों के पैर का आभूषण
Note: पुरूषों के पांव में पहने जाने वाले आभूषण- टोडर, छेलकड़ा, बेड़ी-पागड़ौ आदि।


41. 'बंगड़ी' आभूषण ______ में पहना जाता है?
कमर
हाथ
गला
बाजु
Note: 'बंगड़ी' आभूषण हाथ में पहना जाता है।

42. 'खांच' कहाँ पहना जाता है?
कमर
कान
पाँव
बाँह
Note: 'खांच' आभूषण बाँह में पहना जाता है।

43. राजस्थान के कितने किले विश्व धरोहर में शामिल है?
9
8
6
3
Note: राजस्थान के छह किले आमेर, जैसलमेर, गागरोन, चित्तौड़गढ़, कुंभलगढ़ और रणथंभौर विश्व धरोहर में शामिल है।

44. भारत का एकमात्र विभीषण जी का मंदिर कहाँ स्थित हैं।
पीपाड़ सिटी
सीकर
कोटा
मण्डोर
Note: कोटा, राजस्थान से 16 किमी दूर कैथून कस्बे में भारत का एकमात्र विभीषण जी का मंदिर स्थित हैं।


45. राजस्थानी भाषा का सबसे प्राचीनतम ग्रंथ कौनसा माना जाता है?
कान्हड़दे प्रबन्ध
प्रबन्ध चिन्तामणि
भरतेश्वर बाहुबली घोर
हम्मीर महाकाव्य
Note: "भरतेश्वर बाहुबली घोर" ग्रंथ राजस्थानी भाषा का सबसे प्राचीन ग्रंथ है, इसके रचयिता ब्रजसेन सूरि है।

46. चुंप व रखन संबंधित है-
कान
दांत
नाक
हाथ
Note: राजस्थान में दांत के मुख्यतः 2 आभूषण देखने को मिलते है- 1. चुंप, 2. रखन। ये सोने व चाँदी की परते है जो दांत के ऊपर पहनी जाती है।

47. राजस्थान के किस जिले में मालव गणराज्य के 2000 साल पुराने औद्योगिक क्षेत्र के अवशेष मिले है?
टोंक
प्रतापगढ़
बूंदी
कोटा
Note: टोंक में मालव गणराज्य के अवशेष मिले हैं जो 2000 हजार साल पुराने लगते हैं। यहां पर आयरन फ्लेक, लोहे के पिघले टुकड़े, कई प्रकार के आयरन पीस मिले हैं, इनसे ऐसा प्रतीत होता है कि यहां पर औद्योगिक क्षेत्र रहा होगा।

48. राजस्थान के भीलों के लिए गोविंद गिरी जी द्वारा गठित सामाजिक-धार्मिक संगठन कौन-सा है?
ब्रह्म समाज
संप सभा
ग्राम सभा
आत्मीय सोसाइटी
Note: 1883 में गोविंद गिरी जी ने “संप सभा” की स्थापना की तथा मेवाड़, डूंगरपुर, गुजरात, मालवा, आदि क्षेत्रों के भील एवं गरासियों को संगठित करने का प्रयास किया। संप सभा का अर्थ आपसी एकता, भाईचारा और प्रेम भाव रखने वाला संगठन होता है।


49. होलार राजस्थानी लोक गीत किस अवसर पर गाए जाते हैं?
शिशु का जन्म होने
विवाह के समापन
गंगौर उत्सवों
किसी को विवाह के लिए प्रस्ताव देने
Note: होलार राजस्थानी लोक गीत शिशु का जन्म होने के अवसर पर गाए जाते हैं।

50. श्री रंगनाथ जी का मन्दिर राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं?
राजसमन्द
अजमेर
झालावाड़
कोटा
Note: श्री रंगनाथ जी का मन्दिर राजस्थान के राजसमन्द जिले में स्थित हैं।

51. श्रीमती फलकू बाई, राजस्थान मे किस नृत्य की प्रसिद्ध नत्यांगाना हैं?
इण्डोणी नृत्य
घूमर नृत्य
चरी नृत्य
ड़ाडिया नृत्य
Note: फलकू बाई चरी नृत्य की प्रसिद्ध नृत्यांगना हैं। चरी नृत्य राजस्थान में कई बड़े समारोहों, त्योहारों, लडके के जन्म पर, शादी के अवसरों के समय किया जाता है।

52. जमीन का जेवर किस दुर्ग को कहा गया है?
जूनागढ़ दुर्ग
मेहरानगढ़ दुर्ग
तारागढ़
आमेर का किला
Note: बीकानेर के जूनागढ़ दुर्ग को जमीन का जेवर भी कहा जाता है।


53. राजस्थान में कौनसा स्थान 'ब्ल्यू पॉटरी' के लिये जाना जाता है?
जैसलमेर
जयपुर
जोधपुर
अलवर
Note: "ब्लू पॉटरी" सांगानेर, जयपुर की प्रसिद्ध है। इस में परम्परागत हरे एवं नीले रंग का प्रयोग होता है। यह अकबर के समय ईरान से लाहौर आयी, इसके बाद राम सिंह प्रथम लाहौर से इसे जयपुर लाये। सर्वाधिक विकास इस कला का राम सिह द्वितीय के समय हुआ।

54. अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित होने वाली साढ़े बारह फुट ऊँची कांस्य की महाराणा प्रताप की मूर्ति जयपुर के किस मूर्तिकार ने तैयार की है?
महावीर भारती
चंद्रकांत सोमपुरा
पारस मूर्ति
भारत कुल्हरी
Note: जयपुर के मूर्तिकार महावीर भारती व निर्मला कुल्हरी द्वारा साढ़े बारह फिट ऊंची महाराणा प्रताप की कांस्य प्रतिमा तैयार की गई है।

[REET-2016 ]
55. आभानेरी तथा राजौरगढ़ के कलात्मक वैभव किस काल के हैं?
गुर्जर-प्रतिहार
गुहिल-सिसोदिया
चौहान
राठौड
Note: आभानेरी तथा राजौरगढ़ के कलात्मक वैभव गुर्जर-प्रतिहार काल के है। गुर्जर-प्रतिहार राजवंश भारतीय उपमहाद्वीप में प्राचीन एवं मध्यकालीन दौर के संक्रमण काल में साम्राज्य स्थापित करने वाला एक राजपूत राजवंश था, जिसके शासकों ने मध्य-उत्तर भारत के बड़े हिस्से पर मध्य-8वीं से 11वीं सदी के बीच शासन किया।

[REET-2016]
56. राजस्थान के किस जिले में 'युद्ध संग्रहालय' की स्थापना अगस्त, 2015 में की गई?
सीकर
बाड़मेर
जोधपुर
जैसलमेर
Note: जैसलमेर के सैन्य स्टेशन में स्थापित 'जैसलमेर युद्ध संग्रहालय', राजस्थान का 24 अगस्त 2015 को उद्घाटन किया गया।


[RAS/RTS Pre. 2018]
57. किस स्थल से शासक मिनेण्डर के सोलह सिक्के प्राप्त हुए हैं?
नगर
रैढ़
वैराट
नगरी
Note: राजस्थान के जयपुर में स्थित वैराट से मिनेण्डर के 16 सिक्के प्राप्त हुए हैं। प्राचीन काल का विराटनगर ही आज वैराट के नाम से जाना जाता है। रैढ़ से मिनेण्डर के काल का एक अभिलेख प्राप्त हुआ हैं इंडो-यूनानी शासकों में मिनेण्डर का नाम सर्वाधिक प्रसिद्ध है।

[RAS/RTS Pre. 1997]
58. 84 खंभों की छतरी कहां पर है?
जयपुर
बूंदी
झालावाड़
कोटा
Note: बूंदी के तारागढ़ किले में 84 खंभों की छतरी, चित्रमहल आदि प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं। राजा रामदेव ने बूंदी की स्थापना की थी।

59. बूंदी दुर्ग में बने महलों के बारे में किसने लिखा है कि 'यह महल भूतों प्रेतों द्वारा निर्मित है'-
फर्ग्युसन
किपलिंग
कर्नल टॉड
अबुल फजल
Note:

60. मेहरानगढ़ दुर्ग में किस की मजार स्थित है?
अब्दुल्ला खां की
दीवान शाह की
भूरे खां की
मीरान खां की
Note: मेहरानगढ़ दुर्ग में भूरे खां की मजार स्थित है। भूरे खां 1808 में मेहरानगढ़ किले की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे। उनके मजार पर लोग मन्नत मांगने भी आते हैं। जोधपुर का मेहरानगढ़ किला 120 मीटर ऊंची एक पहाड़ी पर बना हुआ है। इस तरह से यह किला दिल्ली के कुतुब मीनार की ऊंचाई (73 मीटर) से भी ऊंचा है। वही मेहरानगढ़ दुर्ग के अंदर चामुंडा माता मंदिर तथा राठौड़ों की कुलदेवी नागणेची माता का मंदिर भी स्थित है।





GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10