1. "अडॉप्ट ए हेरिटेज" योजना के तहत् राजस्थान के किस एकमात्र स्मारक को गोद लिया गया है?
आभानेरी
भानगढ़
मण्डोर फोर्ट
हर्षद माता मंदिर
Note: मण्डोर फोर्ट को "अडॉप्ट ए हेरिटेज" योजना के तहत् मेहरानगढ़ ट्रस्ट के द्वारा गोद लिया गया है। इस योजना के तहत् किसी भी व्यक्ति विशेष या संस्थान के द्वारा किसी प्राकृतिक धरोहर या स्थापत्य कला के सरंक्षण के लिए उसे गोद लिया जा सकता है।
2. एशिया का सबसे लंबा हाई स्पीड टेस्टिंग ट्रैक कहा बना है?
नागौर
लखनऊ
इंदौर
करनाल
Note: इंदौर के पीथमपुर में एशिया का सबसे लंबा हाई स्पीड टेस्टिंग ट्रैक बना है। 11.30 किलोमीटर वाले इस ट्रैक पर 250 से 350 किलोमीटर की रफ्तार से कार की टेस्टिंग हो सकती है।
3. पर्यावरण संरक्षण हेतु राजस्थान में वन विभाग द्वारा किस जिले में 200 फुट की ऊँचाई पर प्राकृतिक ऑक्सीजन प्लांट तैयार किया जा रहा है?
सिरोही
बांसवाड़ा
डूंगरपुर
उदयपुर
Note: काेराेना की दूसरी लहर में कई लोगों की ऑक्सीजन कमी से मौत हो गई, इसी को ध्यान में रखकर बांसवाड़ा शहर से 28 किमी दूर सरवन डेरी क्षेत्र में 200 फीट ऊंची सूखी पहाड़ियाें पर पहला कुदरती ऑक्सीजन प्लांट (हब) तैयार किया जा रहा है।
4. मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2021-22 के तहत किस स्थान पर नया कृषि महाविद्यालय इसी सत्र से शुरू होगा?
मण्डावा
चिड़ावा
खेतड़ी
उदावास
Note: मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2021-22 के तहत मण्डवा में नया कृषि महाविद्यालय 2021 से शुरू होगा।
5. भारत सरकार ने राजस्थान के किस योद्धा के नाम से 5 रुपए का डाक स्मारक टिकट जारी करने का निर्णय लिया है?
फत्ता राठौड़
चूण्डा राठौड़
रतन सिंह राठौड़
जयमल राठौड़
Note: भारत सरकार ने जयमल राठौड़ के योगदान को स्मृतियों में सजोने के लिए उनके नाम से पांच रुपए मूल्य का स्मारक डाक टिकट जारी करने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार राव जयमल राठौड़ के स्मृति में यह डाक टिकट जल्दी प्रकिया पूर्ण कर प्रिंट करेगी।
6. विकास के बाड़मेर मॉडल के तहत् किस स्थान पर आर्थिक विकास हेतु बंदरगाह विकसित किए जाने का प्रस्ताव रखा है?
नगाणा
पचपदरा
बाखासर
बालोतरा
Note: विकास के बाड़मेर मॉडल के तहत् बाखासर स्थान पर आर्थिक विकास हेतु बंदरगाह विकसित किए जाने का प्रस्ताव रखा है।
7. केन्द्र सरकार तथा राजस्थान सरकार ने एन.टी.पी.सी. के साथ सौर ऊर्जा से बनी बिजली खरीदने के लिए अब कितने रुपए प्रति यूनिट की दर तय की है?
17.91 रुपए प्रति यूनिट
15.91 रुपए प्रति यूनिट
1.99 रुपए प्रति यूनिट
2.99 रुपए प्रति यूनिट
Note: केन्द्र सरकार तथा राजस्थान सरकार ने एन.टी.पी.सी. के साथ सौर ऊर्जा से बनी बिजली खरीदने के लिए 1.99 रुपए प्रति यूनिट दर तय की है।
8. 'कोरोना दिवगंत स्मृति उद्यान' राजस्थान के किस जिले में बनाया जाएगा?
भरतपुर
जोधपुर
जयपुर
अलवर
Note: 'कोरोना दिवगंत स्मृति उद्यान' राजस्थान के भरतपुर जिले में बनाया जाएगा। कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि स्वरूप उनकी याद में स्मृति उद्यान बनाया जाएगा। इसमें पौधे लगाने के साथ ही दिवंगत लोगों के नाम भी लिखे जाएंगे। भरतपुर जिला ऐसा करने वाला प्रदेश का पहला जिला होगा।
9. उत्तर भारत का सबसे बड़ा वाटर स्पोर्ट्स ट्यूरिस्ट हब राजस्थान की कौनसी झील बनेगी?
राजसमंद झील
नक्की झील
पिछोला झील
आनासागर झील
Note: उत्तर भारत का सबसे बड़ा वाटर स्पोर्ट्स ट्यूरिस्ट हब राजस्थान की राजसमंद झील बनेगी। राजसमंद झील में पैरासिलिंग, कायकिंग, बनाना राइड, जोरविंग, स्पीड बोट, बंपर राइड, किड्स बंपर बोट, एक्वा साइकिल, एक्वा रोलर गतिविधियां शुरू की जाएगी। गतिविधियों से बच्चों, बड़ों, युगल सहित सभी वर्गों के लिए मनोरंजन हो सकेगा।