1. भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण(IRDAI) से किस कम्पनी को बीमा ब्रोकिंग लाइसेंस प्राप्त हुआ है?
PhonePe
Paytm
Google Pay
BHIM app
Note: फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाले डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म PhonePe को भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority of India - IRDAI) से बीमा ब्रोकिंग लाइसेंस प्राप्त हुआ है। इसका मतलब है कि नए 'डायरेक्ट ब्रोकिंग (direct broking)' लाइसेंस के साथ, PhonePe अब भारत में सभी बीमा कंपनियों के बीमा उत्पादों को अपने प्लेटफॉर्म पर वितरित कर सकता है।

2. भूमिगत खान में काम करने वाली भारत की पहली महिला खनन अभियंता कौन बनी है?
नाज़नीन बनो
रीना कुमारी
आकांक्षा कुमारी
देविका यादव
Note: केंद्रीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी ने सुश्री आकांक्षा कुमारी को बधाई दी है। वे कोयला मंत्रालय के तहत सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की पहली महिला खनन अभियंता हैं। झारखंड में हजारीबाग जिले के बड़कागांव की रहने वाली खनन स्नातक आकांक्षा कुमारी ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के उत्तरी करनपुरा क्षेत्र में चूरी भूमिगत खान में कार्य करना शुरु कर दिया है। इस प्रक्रिया में, वह सीसीएल में शामिल होने वाली पहली महिला खनन इंजीनियर बनी हैं। महिला कर्मचारी अधिकारी और डॉक्टर से लेकर सुरक्षा गार्ड तक और यहां तक ​​कि डंपर तथा शॉवेल जैसी भारी मशीन चलाने तक की जिम्मेदारियों को निभा रही हैं और वे प्रत्येक भूमिका में उत्कृष्ट रही हैं। हालांकि, यह पहला अवसर है जब दुनिया की सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनियों में से एक की मुख्य खनन गतिविधि में इस तरह का प्रगतिशील बदलाव देखने को मिलेगा। उनकी उपलब्धि की महत्ता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आकांक्षा महारत्न समूह कोल इंडिया लिमिटेड में दूसरी खनन इंजीनियर और भूमिगत कोयला खदान में काम करने वाली पहली महिला हैं।

3. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किस संत की जयंती पर 125 रूपए के विशेष स्‍मारक सिक्‍के का अनावरण किया है?
स्‍वामी प्रभुपाद जी
संत दादू दयाल
वल्लभाचार्य
निम्बार्क
Note: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी श्रीला भक्तिवेदांता स्‍वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती के अवसर पर वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिए 125 रूपए के विशेष स्‍मारक सिक्‍के को जारी करेंगे और उपस्थित समूह को संबोधित करेंगे। श्रीला भक्तिवेदांता स्‍वामी प्रभुपाद ने इस्‍कॉन की स्‍थापना की थी जिसे हरे कृष्‍ण मूवमेंट के रूप में जाना जाता है। इस्‍कॉन ने भगवद गीता और अन्‍य वैदिक साहित्‍य का उन्‍यासी भाषाओं में अनुवाद कराया है और इस तरह विश्‍वभर में वैदिक साहित्‍य के प्रचार-प्रसार में अत्‍यन्‍त महत्‍वपूर्ण भूमिका निभायी है। स्‍वामी जी ने एक सौ से अधिक मंदिरों की स्‍थापना की और विश्‍व को भक्ति योग के मार्ग की शिक्षा देने के लिए कई पुस्‍तकें लिखीं।

4. उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू निम्न में से किस डिजिटल क्विज़ स्‍पर्धा का लोकार्पण करेंगे?
अमृत महोत्‍सव क्विज़
क्विज़ ऑन खादी
खादी इंडिया क्विज़ कांटेस्ट
खादी के साथ अमृत महोत्‍सव
Note: उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू नई दिल्‍ली में 'खादी इंडिया क्विज़ कांटेस्ट' नामक डिजिटल क्विज़ स्‍पर्धा का लोकार्पण करेंगे। आजादी का अमृत महोत्‍सव मनाने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने यह क्विज़ तैयार की है। सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्योग मंत्रालय ने कहा है कि क्विज़ स्‍पर्धा का उद्देश्‍य लोगों को भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम, स्‍वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और स्‍वाधीनता पूर्व युग की खादी परम्‍परा से जोड़ना है। क्विज़ स्‍पर्धा 15 दिन तक चलेगी, जिसके तहत आयोग के सभी डिजिटल मंचों पर प्रतिदिन पांच प्रश्‍न रखे जाएंगे। स्‍पर्धा में भाग लेने के लिए प्रत्‍येक भागीदार को आयोग की वेबसाइटwww.kviconline.gov.in/kvicquiz/ पर जाना होगा।


5. किस देश के कोर्ट ने "996" की ओवरटाइम प्रथा को अवैध घोषित किया है?
ब्रिटैन
चीन
अमेरिका
जापान
Note: चीन के सुप्रीम पीपल्स कोर्ट ने घोषणा की है कि “996” का ओवरटाइम अभ्यास, सप्ताह में 6 दिन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक काम करना अवैध है। कई चीनी प्रौद्योगिकी फर्मों के बीच इस नीति को एक सामान्य अभ्यास माना जाता है। चीन की शीर्ष अदालत और मानव संसाधन व सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय ने ओवरटाइम काम के रूप में गठित दिशानिर्देशों और उदाहरणों को प्रकाशित किया। चीन ने हाल ही में उपभोक्ता अधिकारों के लिए एकाधिकारवादी व्यवहार (monopolistic behavior) को लक्षित करते हुए, प्रौद्योगिकी कंपनियों पर नियामक कार्रवाई की घोषणा की।

6. निम्न में से किस देश ने बच्चों में बढ़ रही ऑनलाइन गेम की लत दूर करने के लिए हफ्ते में केवल 3 घंटे गेम खेलने वाले नियम को लागू कर दिया है?
चीन
नेपाल
पाकिस्तान
भारत
Note: चीन में बच्चे एक सप्ताह में तीन घंटे ही ऑनलाइन गेम्स खेल सकेंगे। यह नियम 18 साल से कम आयु वालों के लिए बनाया गया है।

7. लोगों को मुफ्त पानी देने वाला देश का पहला राज्य निम्न में से कौन बन गया है?
महाराष्ट्र
दिल्ली
तमिलनाडु
गोवा
Note: लोगों को मुफ्त पानी देने वाला गोवा देश का पहला राज्य होगा, हम इस पानी को बर्बाद नहीं कर रहे हैं, हम मुफ्त पानी पाने के लिए पानी बचाना चाहते हैं। वहीं गोवा सरकार का ‘गोवा भूमिपुत्र अधिकारिणी बिल, 2021’ अपने नाम के कारण विवादों में था। ऐसे में राज्य के कुछ समुदायों की तरफ से जारी विरोध को बढ़ता देख सरकार ने बिल से ‘भूमिपुत्र’ शब्द हटाने का फैसला किया था।

8. हर साल “राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस” (National Small Industry Day) कब मनाया जाता है?
31 अगस्त
30 अगस्त
29 अगस्त
28 अगस्त
Note: राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस (National Small Industry Day) हमारे समाज में छोटे उद्योगों के मूल्य को पहचानने के लिए एक वार्षिक उत्सव है। हर साल 30 अगस्त को देश में राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस मनाया जाता है। भारत में छोटी फर्मों को सहायता प्रदान करने के लिए 30 अगस्त, 2000 को भारत में लघु उद्योग क्षेत्र के लिए एक व्यापक नीति पैकेज लांच किया गया था। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में MSME के योगदान के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए 27 जून को MSME दिवस (MSME Day) के रूप में घोषित किया है।





GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10