1. हाल ही में भारत और किस देश की सेनाओं ने उत्तरी सिक्किम सेक्टर में एक हॉटलाइन का गठन किया है?
भूटान
नेपाल
चीन
अमेरिका
Note: भारत और चीनी सेनाओं ने हाल ही में एलएसी पर विश्वास को और बढ़ावा देने के लिए उत्तरी सिक्किम सेक्टर में एक हॉटलाइन स्थापित किया है। यह हॉटलाइन उत्तरी सिक्किम के कोंगरा ला में भारतीय सेना और तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र के खंबा द्ज़ोंग में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के बीच स्थापित किया है।
2. यूरोपीय संघ ने अमेज़न पर डेटा गोपनीयता के उल्लंघन के लिए कितने मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया गया है?
946 मिलियन यूरो
746 मिलियन यूरो
646 मिलियन यूरो
446 मिलियन यूरो
Note: यूरोपीय संघ ने EU के सामान्य डेटा संरक्षण विनियमन के उल्लंघन में व्यक्तिगत डेटा को संसाधित करने के लिए अमेज़न पर 746 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना लक्समबर्ग नेशनल कमीशन फॉर डेटा प्रोटेक्शन द्वारा अमेज़न यूरोप कोर पर लगाया गया है।
3. पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक कौन है?
अविनाश साबले
संदीप कुमार
प्रियंका गोस्वामी
गुरप्रीत सिंह
Note: अविनाश साबले टोक्यो ओलंपिक 2020 में 3000 मीटर स्टीपलचेज़ स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहे। उन्होंने दौड़ पूरी करने के लिए 8 मिनट 18.12 सेकंड (8:18.12) का समय लिया और 8:20.20 के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। अविनाश साबले महाराष्ट्र के बीड जिले के रहने वाले हैं।
4. डिजिटल पेमेंट भुगतान प्लेटफॉर्म, e-RUPI को किसने लांच किया है?
स्मृति ईरानी
निर्मला सीतारमण
नरेंद्र मोदी
अमित शाह
Note: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विशेष डिजिटल भुगतान व्यवस्था e-RUPI को लांच किया है। e-RUPI डिजिटल भुगतान की नकदी रहित और संपर्क रहित व्यवस्था है। ई-रूपी के उपयोग से डिजिटल क्यूआर कोड या एसएमएस से प्राप्त ई-वाउचर के माध्यम से भुगतान किया जा सकेगा। इस भुगतान व्यवस्था के उपयोगकर्ता कार्ड, डिजिटल भुगतान ऐप या इंटरनेट बैकिंग के बिना वाउचर के जरिये सेवा प्रदाताओं को भुगतान कर सकेंगे। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से यूपीआई प्लेटफॉर्म पर इसे विकसित किया है।
5. हाल ही में किसने लेखा महानियंत्रक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है?
श्री दीपक दास
श्री सुदीप सागर
श्री मनीष शर्मा
श्री संजीत मेहता
Note: श्री दीपक दास ने नये महालेखा नियंत्रक का पदभार संभाल लिया है। 25वें महालेखा नियंत्रक का पद संभालन वाले श्री दीपक दास, भारतीय सिविल अकांउट सेवा के 1986 बैच के अधिकारी हैं। वे इससे पहले विभिन्न मंत्रालयों में महत्वूपर्ण पदों पर रह चुके हैं। उन्होंने विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और वन तथा गृह मंत्रालय, उद्योग सम्वर्द्धन तथा आंतरिक व्यापार विभाग और केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर तथा सीमा शुल्क बोर्ड में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। श्री दीपक दास लेखा महानियंत्रक का पद संभालने से पहले केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड में प्रधान मुख्य लेखा नियंत्रक थे।
6. किस देश ने क्यूबा के पुलिस बल और 2 नेताओं पर प्रतिबंध लगाया है?
अमेरिका
कनाडा
फ्रांस
ब्रिटेन
Note: क्यूबा की कम्युनिस्ट सरकार के खिलाफ क्यूबा में विरोध प्रदर्शनों के बाद अमरीका ने क्यूबा के पुलिस बल और उनके दो नेताओं पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। हजारों प्रदर्शनकारी भोजन और बिजली की कमी के साथ-साथ कमजोर अर्थव्यवस्था से निराश होकर सड़कों पर उतर आए। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिका-क्यूबा नेताओं के साथ बैठक में कहा कि जब तक क्यूबा (Cuba) में आमूलचूल परिवर्तन नहीं होता तब तक प्रतिबंध लगाए जाएंगे। प्रदर्शनकारियों ने वस्तुओं की कमी, बिजली की कटौती, नागरिक स्वतंत्रता पर प्रतिबंध और सरकार द्वारा कोरोनावायरस महामारी से निपटने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
7. किस राज्य सरकार ने गौरक्षा के लिए एक विशेष टास्क फ़ोर्स के गठन की घोषणा की है?
तेलंगाना
मध्य प्रदेश
महाराष्ट्र
हरियाणा
Note: हरियाणा सरकार ने गौ रक्षा के लिए एक विशेष टास्क फ़ोर्स के गठन की घोषणा की है। गौरक्षा टास्क फोर्स बनाने का उदेश्य गौवंश की तस्करी और गौकशी को रोकना है। इसके तहत जिला स्तर पर 11 सदस्यीय स्पेशल टास्क फोर्स बनाई जाएगी। इस टास्क फोर्स में सरकारी और गैर-सरकारी सदस्य शामिल होंगे, जिनमें पुलिस, पशुपालन, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारी, गौ-सेवा आयोग, गौ-रक्षक समितियों के सदस्य और 5 गौ-सेवक शामिल होंगे।
8. 'मिशन निर्यातक बनो' किस राज्य सरकार की पहल है?
राजस्थान
महाराष्ट्र
उत्तराखंड
असम
Note: राजस्थान सरकार का उद्योग विभाग और राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रीको) राज्य में निर्यात की अपार संभावनाओं को देखते हुए ‘‘निर्यातक बनो” मिशन की शुरूआत करेगा। इस मिशन के तहत उत्पादक को सीधे ही निर्यात प्रक्रिया से जोड़ा जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य छह चरणों में उन स्थानीय व्यापारियों को पंजीकृत करना और उनका समर्थन करना है, जो विदेशों में अपने व्यापार का विस्तार करना चाहते हैं। इसमें प्रशिक्षण से सहायता, आवश्यक दस्तावेज हासिल करना, राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद (Export Promotion Council) में पंजीकरण और यहां तक कि निर्यात और व्यापार संचालन में सहायता शामिल है।