Advertisement

Speedo Typing Software

Most trusted typing software of India.

Daily Live Typing Test Series.

SSC CHSL, SSC CGL, RSMSSB LDC, RRB NTPC, Rajasthan High Court and More!

Free Download

1. हाल ही में पाकिस्तान का कौन सा शहर दुनिया का सबसे गर्म स्थान बना है?
इस्लामाबाद
लाहौर
मुल्तान
जैकोबाबाद
Note: पाकिस्तान का जैकोबाबाद शहर दुनिया का सबसे गर्म स्थान बना है। यह सिंध प्रांत में स्थित है। यहां तापमान बढ़कर 52 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

2. किस ई-कॉमर्स कम्पनी ने स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए 'शॉप्सी (Shopsy)' एप को लॉन्च किया है
Snapdeal
Myntra
Flipkart
Amazon
Note: वालमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने 'शॉप्सी' नाम का एक नया ऐप्लिकेशन शुरू करने की घोषणा की जो लोगों की व्हाट्सऐप और फेसबुक जैसे मंचों के जरिए अपने नेटवर्क में सामानों का पुनर्विक्रेता बनने में मदद करेगी। उपयोगकर्ता अपने फोन नंबर का इस्तेमाल कर शॉप्सी ऐप पर पंजीकरण कर सकते हैं।

3. भारतीय सेना द्वारा हाल ही में शामिल किये गये शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम(short span bridging system) का निर्माण किसने किया है?
BDL
DRDO
HAL
NASA
Note: "शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम" रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) तथा उत्पादन एजेंसी लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड(LnT) द्वारा निर्मित है। यह 4m चौड़ा, पूरी तरह से अलंकृत सड़क प्रदान करता है, जिससे सैनिकों की तेज आवाजाही सुनिश्चित होगी। इससे छोटी नदियों और नहरों जैसी भौगोलिक बाधाओं से सेना को सुविधा मिलेगी। 10-10 मीटर के ये 12 ब्रिजिंग सिस्टम यानी छोटा पुल पाकिस्तान के साथ सटी पश्चिमी सीमाओं पर संचालन के लिए होगा।

4. कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के बाद अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली भारतीय मूल अगली महिला कौन है?
नुपुर कुलश्रेष्ठ
मार्था कूम
सिरिशा बांदला
अजंता नियोग
Note: सिरिशा बांदला, कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के बाद एक और भारतवंशी होगी, जो अंतरिक्ष में सैर करेगी। सिरिशा बांदला, रिचर्ड ब्रैन्सन की स्पेस कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक के अंतरिक्ष यान वर्जिन ऑर्बिट से अंतरिक्ष में जाएंगी।


Advertisement

Speedo Typing Software

SSC CHSL, CGL and More!


Free Download

5. किस राज्य के जंगलों में ब्लैक बेलीड कोरल सांप खोजा गया है ?
उत्तर प्रदेश
हिमाचल प्रदेश
मध्य प्रदेश
उत्तराखंड
Note: उत्तराखंड में पहली बार दुर्लभ प्रजाति का सांप ब्लैक-बेलीड कोरल स्नेक देखा गया है। भारतीय वन्यजीव संस्थान के सरीसृप वैज्ञानिकों ने इसकी खोज की है। वरिष्ठ सरीसृप वैज्ञानिक डॉ. अभिजीत दास की अगुवाई में वैज्ञानिकों की टीम ने मसूरी वन्यजीव अभ्यारण्य के पास 1900 मीटर की ऊंचाई पर इस सांप (black-bellied coral snake) को खोजा है।

6. किस अंतरिक्ष एजेंसी ने पहले दिव्यांग अंतरिक्ष यात्री को नियुक्त करने का निर्णय लिया है?
इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन(ISRO)
यूरोपियन स्पेस एजेंसी(ESA)
मैक्सिकन स्पेस एजेंसी(MSA)
बेलारूस स्पेस एजेंसी(BSA)
Note: यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (European Space Agency) दुनिया के पहले शारीरिक रूप से अक्षम अंतरिक्ष यात्री को नियुक्त कर लॉन्च करेगी। ESA पैरा-एस्ट्रोनॉट के लिए तकनीक विकसित कर रहा है। ESA दुनिया को संदेश देगा कि 'अंतरिक्ष सभी के लिए है (Space is for everyone)'।

7. राजस्थान सरकार ने किस जिले में 'हॉल ऑफ न्यूक्लियर पॉवर गैलरी' की स्थापना करने का निर्णय लिया है?
बीकानेर
जोधपुर
जयपुर
अजमेर
Note: राजस्थान सरकार क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र एवं विज्ञान उद्यान, जयपुर में ‘हाॅल ऑफ न्यूक्लियर पावर गैलरी’ की स्थापना करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने न्यूक्लियर पावर काॅर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड, मुंबई के सहयोग से स्थापित होगी। इस गैलरी की स्थापना परमाणु ऊर्जा के प्रति लोगों के दृष्टिकोण को बेहतर बनाने, इसके संवर्धन तथा जनजागरूकता के उददेश्य से की जा रही है।

8. राजस्थान में पुरातत्व विभाग के अधीन आने वाले सभी 33 स्मारकों और संग्रहालयों के प्रवेश टिकट्स अब किस ऐप के माध्यम से बुक हो सकेंगे?
इनक्रेडिबल राजस्थान ऐप
पर्यटन ऐप
बुक राज मोनुमेंट्स ऐप
राज्य पर्यटन एप
Note: राजस्थान में पुरातत्व विभाग के अधीन आने वाले सभी 33 स्मारकों और संग्रहालयों के प्रवेश टिकट्स पर्यटक अपने मोबाइल से "बुक राज मोनुमेंट्स" ऐप से बुक कर सकते है। इसे पर्यटक गूगल प्ले स्टोर से निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं।


Advertisement

Speedo Typing Software

RSMSSB LDC Live Typing Test!


Free Download




GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10