1. स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट रैंकिंग में राजस्थान का कौनसा मेडिकल कॉलेज प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है?
एस पी मेडिकल कॉलेज, बीकानेर
मेडिकल कॉलेज, अजमेर
गणगौरी अस्पताल, जयपुर
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर
Note: स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट रैंकिंग में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज को प्रदेशभर में पहला स्थान मिला है। राज्य का चिकित्सा विभाग 14 मापदंडों पर पूरे प्रदेश के मेडिकल कॉलेज के स्तर पर बने एसएनयूआई की रैंकिंग करता है। एसएनयूआई रैंकिंग मापदंडों के अनुसार जोधपुर का डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज पहले स्थान पर रहा है. दूसरे स्थान पर बीकानेर मेडिकल कॉलेज और तीसरे स्थान पर अजमेर का जनाना अस्पताल रहा है।

2. जयपुर रिंग रोड परियोजना के लिए उत्तरी कोरिडोर के लिए कितने कि.मी. लंबी रिंग रोड बनाई जाएगी?
30
45
60
75
Note: जयपुर में रिंग रोड परियोजना के दक्षिणी कॉरिडोर की तर्ज पर ही उत्तरी कॉरिडोर के लिए करीब 3000 करोड़ रुपये की लागत से 45 किमी लम्बी 6-लेन रिंग रोड बनाई जाएगी।

3. सीईओ व‌र्ल्ड मैगजीन (CEO WORLD Magazine) द्वारा कराए गए सर्वे में दुनिया के बेहतरीन मेडिकल इंस्टीट्यूट कि लिस्ट में दिल्ली AIIMS को कौनसा स्थान मिला है?
20वां
21वां
23वां
22वां
Note: अमेरिका की एक पत्रिका सीईओ व‌र्ल्ड मैगजीन (CEO WORLD Magazine) द्वारा कराए गए सर्वे में दिल्ली एम्स को दुनिया के 100 अच्छे मेडिकल शिक्षा संस्थानों की सूची में 23वां स्थान मिला है।

4. किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने 'दरबार मूव' की 149 साल पुरानी प्रथा को समाप्त किया?
हिमाचल प्रदेश
जम्मू और कश्मीर
उत्तराखंड
आंध्रप्रदेश
Note: जम्मू-कश्मीर की दो राजधानियों श्रीनगर और जम्मू के बीच शासन को छह महीने के आधार पर स्थानांतरित करने और दरबार मूव कहे जाने की 149 साल पुरानी आधिकारिक परंपरा को समाप्त कर दिया है। 'दरबार मूव' को खत्म करने के फैसले से हर साल 200 करोड़ रुपये की बचत होगी। इस फैसले के बाद सरकारी दफ्तर अब जम्मू और श्रीनगर दोनों जगहों पर सामान्य रूप से काम करेंगे।


5. भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कहाँ बनाया जाएगा?
जयपुर
हैदराबाद
मुंबई
अहमदाबाद
Note: भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में बनाया जाएगा। देश के दूसरे सबसे बड़े बनने वाले इस स्टेडियम में 75 हजार दर्शक एक साथ मैच का आनंद ले सकेंगे।

6. रूसी परमाणु प्रमुख कम्पनी "रोसातोम" ने किस भारतीय राज्य में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र का निर्माण शुरू किया है?
ओडिशा
कर्नाटक
तमिलनाडु
राजस्थान
Note: रूसी परमाणु प्रमुख कम्पनी "रोसातोम" ने तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र का निर्माण शुरू किया है। कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र (केकेएनपीपी) की इकाई पांच और छह के लिए निर्माण कार्य शुरू हो गए है। यह देश की परमाणु ऊर्जा क्षमता को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है।

7. किस देश ने 'राईट टू रिपेयर' कानून लागू किया है?
रोमानिया
ब्रिटेन
स्पेन
इटली
Note: ब्रिटेन में 'राइट टू रिपेयर’ कानून लागू किया गया है। इस नए कानून के तहत बिजली उपकरण बनाने वाले निर्माताओं को कानूनी रूप से उपभोक्ताओं को सामान के स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध कराने होंगे। इस कानून को लाने का मकसद है बिजली उत्पादों के इस्तेमाल में 10 साल का इजाफा हो, इससे पर्यावरण की रक्षा हो सकेगी।

8. केंद्र सरकार ने LIC अध्यक्ष की सेवाविवृत्ति की आयु बढाकर कितने साल कर दी है?
68
65
64
62
Note: केंद्र सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (स्टाफ) विनियम, 1960 में संशोधन करके आईपीओ के लिए बाध्य एलआईसी अध्यक्ष की सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष तक बढ़ा दी है।





GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10