1. भारत के किस राज्य ने जनसंख्या नीति 2021-2030 की घोषणा की है?
आंध्र प्रदेश
उत्तर प्रदेश
उत्तराखंड
गुजरात
Note: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 2021-2030 के लिए नई जनसंख्या नीति की घोषणा की है। नई जनसंख्या नीति के तहत वर्ष 2021-30 की अवधि के लिए परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत जारी गर्भ निरोधक उपायों की सुलभता को बढ़ाया जाएगा। सुरक्षित गर्भपात की समुचित व्यवस्था होगी। उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं के माध्यम से नवजात व मातृ मृत्यु दर को कम करने और नपुंसकता/बांझपन की समस्या के सुलभ समाधान उपलब्ध कराते हुए जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रयास भी किए जाएंगे।

2. भारत की किस संस्था ने अपनी संपत्ति के 3 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी है?
रक्षा मंत्रालय
भारतीय नौसेना
DRDO
भारतीय वायु सेना
Note: भारतीय नौसेना ने अपनी संपत्ति के 3 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन उड़ने पर रोक लगा दी है। ड्रोन अटैक के खतरे को देखते हुए नौसेना ने सावधानी बरती है। इससे पहले राजभवन तथा सचिवालय को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।

3. दिल्ली के राजपथ पर फ्लाई पास्ट में शामिल किस पहली महिला पायलट को राजस्थान गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
पारुल शेखावत
भावना कान्त
शिवांगी सिंह
स्वाति राठौड़
Note: राजपथ पर फ्लाई पास्ट का नेतृत्व करने वाली पहली महिला पायलट राजस्थान की बेटी स्वाति राठौड़ को राजस्थान गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

4. हाल ही में दुनिया का सबसे पुराना आभूषण किस देश में खोजा गया है?
हैती
फ्रांस
जर्मनी
इटली
Note: जर्मनी में दुनिया का सबसे पुराना आभूषण खोजा गया है। इसे हिरण के खुर (पैरों में मौजूद नाखून) से बनाया गया है। ये 51 हजार साल पुराना है। रिसर्चर्स का दावा है कि इसका इस्तेमाल करीब 40 हजार साल पहले समाप्त हुई प्रजाति 'निएंडरथल' करती थी।


5. किस राज्य सरकार ने सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है?
तमिलनाडु
राजस्थान
महाराष्ट्र
केरल
Note: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के 33 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है। 33 जिलों में मेडिकल काॅलेज के साथ राजस्थान देश का पहला राज्य बन जाएगा।

6. राष्ट्रीय स्तर पर जारी नेशनल हाइवे परफॉर्मेंस रैंकिंग में राजस्थान का कौनसा स्थान रहा है?
चौथा
तीसरा
दूसरा
पहला
Note: राष्ट्रीय स्तर पर जारी नेशनल हाइवे परफाॅर्मेंस रैंकिंग के अनुसार 10 बड़े प्रदेशाें में राजस्थान ने दूसरी रैंक हासिल की है। राष्ट्रीय स्तर पर 5 हजार किलोमीटर से अधिक लंबाई वाले 10 बड़े राज्याें की तुलना में 9 मापदंडों के आधार पर पिछले एक वर्ष की ओवरऑल रैंकिंग जारी की गई है। इस रैंकिंग में राजस्थान के बाद बिहार व मध्य प्रदेश क्रमशः तीसरे व चाैथे स्थान पर रहा हैं।

7. हाल ही में कौनसा राज्य भारतीय रेलवे के मानचित्र में शामिल हुआ है?
त्रिपुरा
मणिपुर
मिजोरम
सिक्किम
Note: मणिपुर भारतीय रेलवे के मानचित्र में शामिल हुआ है। असम के सिलचर रेलवे स्टेशन से एक यात्री ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस परीक्षण के लिए मणिपुर के वैंगाइचुनपाओ रेलवे स्टेशन (Vaingaichunpao railway station) पर पहुंची, जिसने मणिपुर को भारतीय रेलवे के मानचित्र में शामिल किया है। ट्रेन ने दो पूर्वोत्तर स्टेशनों के बीच 11 किमी की दूरी तय की, जिसमें रेलवे अधिकारी सवार थे।

8. DBT-NIBMG ने किस बीमारी में “dbGENVOC” नाम के जीनोमिक वेरिएंट का दुनिया का पहला डेटाबेस बनाया है?
सर्वाइकल कैंसर
स्किन कैंसर
ब्लड कैंसर
ओरल कैंसर
Note: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स और जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने विश्व का पहला ओरल कैंसर वेरिएंट डेटाबेस तैयार किया है। दोनों ने मुंह के कैंसर में जीनोमिक भिन्नता का अपना पहला डेटाबेस बनाया है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स ने डेटाबेस को जनता के लिए सुलभ बनाया है। इस डेटाबेस "dbGENVOC" नाम दिया गया है।


9. "SwabSeq" का संबंध किससे है?
सौरमंडल से
कोरोना से
जानवरों से
पौधों से
Note: "SwabSeq" कोरोना की जांच का एक टेस्टिंग प्लेटफार्म है।कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, लॉस एंजिल्स (UCLA) के वैज्ञानिकों की एक टीम ने एक टेस्टिंग प्लेटफार्म, SwabSeq तैयार किया है। यह कोरोनोवायरस का पता लगाने के लिए एक बार में हजारों नमूनों का परीक्षण करने के लिए अनुक्रमण (sequencing) का उपयोग करता है।

10. हाल ही में मेघालय का 12वां जिला कौन सा बना है?
मैरंग
विजयनगर
मईलादुथुरै
मलेरकोटला
Note: मेघालय के पश्चिम खासी हिल्स जिले में एक उप-मंडल मैरंग राज्य में एक नया जिला घोषित किया गया है। मेघालय की राजधानी शिलांग से लगभग 40-45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मैरंग शहर राज्य का 12वां जिला बना है।




GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10