1. 'मेडिसिन फ्रॉम द स्काई' परियोजना के तहत फ्लिपकार्ट ने किस राज्य सरकार के साथ साझेदारी की?
कर्नाटक
तेलंगाना
महाराष्ट्र
हरियाणा
Note: ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने “मेडिसिन्स फ्रॉम द स्काई” प्रोजेक्ट का नेतृत्व करने के लिए तेलंगाना सरकार के साथ साझेदारी की है। 'Medicines from the Sky' के जरिए तेलंगाना पहला राज्य बन गया है जो ड्रोन फ्लाइट्स के जरिए वैक्सीन और एसेंशियल्स की डिलिवरी करेगा। पिछले महीने, तेलंगाना सरकार को ड्रोन का उपयोग कर कोविड-19 टीकों की प्रायोगिक डिलीवरी करने के लिए सशर्त छूट दी गई थी।

2. सतत् विकास रिपोर्ट-2020 के अनुसार भारत कौन-सी रैंक पर रहा है?
119
112
117
121
Note: सतत् विकास रिपोर्ट-2020 के अनुसार भारत 117 रैंक पर रहा है। इसमें 193 देशों की रेंक लिस्ट बनी है।

3. वित्त वर्ष 2021-22 के लिए जारी मौद्रिक नीति के संदर्भ में कौन-सा युग्म सही है?
रिवर्स रेपो दर 3.35%
रेपो दर 4%
बैंक दर 4.25
ये सभी
Note: चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ़) के तहत नीतिगत रेपो दर को 4.0 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा जाए। परिणामस्वरूप, एलएएफ़ के तहत रिवर्स रेपो दर बिना किसी परिवर्तन के 3.35 प्रतिशत पर और सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ़) दर एवं बैंक दर 4.25 प्रतिशत पर बनी हुई हैं।

4. युथ गेम्स, 2021 कहा आयोजित किये जाएंगे?
लखनऊ
श्रीनगर
अहमदाबाद
पंचकूला
Note: 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021' के चौथे सीजन का आयोजन हरियाणा के पंचकूला, अम्बाला, शाहबाद, दिल्ली और चंडीगढ़ में 21 से 30 नवंबर, 2021 तक किया जाएगा, जिनमें 90 प्रतिशत खेल स्पर्धाएं पंचकूला में आयोजित की जाएगी। इन खेलों के साथ ही ब्रिक्स गेम्स 2021 के वॉलीबाल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।


5. ग्लोबल लिवेबिलिटी रैंकिंग-2021 में पहले स्थान पर कौन-सा शहर है?
ऑकलैंड
टोक्यो
ढाका
वियना
Note: द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (द ईआईयू) ग्लोबल लिवेबिलिटी रैंकिंग के 2021 संस्करण में पाया गया है कि ऑकलैंड दुनिया का सबसे रहने योग्य शहर है।

6. किस राज्य सरकार ने प्राण वायु देवता पेंशन योजना शुरू की है?
असम
गोवा
मिजोरम
हरियाणा
Note: हरियाणा सरकार ने प्राण वायु देवता पेंशन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत राज्य सरकार 75 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के उन सभी पेड़ों को सम्मानित करेगी, जिन्होंने जीवन भर ऑक्सीजन उत्पादन, प्रदूषण नियंत्रण तथा छाया प्रदान कर मानवता की सेवा की है। स्थानीय लोगों को इस योजना में शामिल करके राज्य भर में ऐसे सभी वृक्षों की पहचान तथा उनकी देखभाल की जाएगी। वृक्षों के रख-रखाव, प्लेट, ग्रिल आदि लगाने के लिये प्रति वर्ष 2500 रुपये की ‘पेंशन राशि’ प्रदान की जाएगी।

7. किस देश की सरकार ने ट्विटर को प्रतिबंधित करके कू एप (KOO App) पर आधिकारिक अकाउंट बनाया है?
सिंगापुर
नाइजीरिया
स्वीडन
इज़राइल
Note: नाइजीरिया के राष्ट्रपति की पोस्ट को ट्विटर ने अपनी एब्यूसिव पॉलिसी बिहेवियर का उल्लंघन बता कर हटा दिया था, इसलिए ट्विटर बैन कर नाइजीरिया सरकार ने भारत के 'Koo' ऐप को शुरू करने की अनुमति दी है।

8. यूके एशियन फिल्म, 2021 फेस्टिवल में किसे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है?
कंगना रनौत
तिलोत्तमा शोम
इरफान खान
अनुपम खेर
Note: भारतीय अभिनेत्री तिलोत्तमा शोम ने 2021 यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। तिलोत्तमा ने फिल्म राहगीर: द वेफेयरर्स में अपनी भूमिका के लिए पुरस्कार जीता।


9. भारत का ऐसा पहला शहर जिसने कोरोना की "डोर टू डोर वैक्सीनेशन" शुरू की है?
उदयपुर
जयपुर
जोधपुर
बीकानेर
Note: राजस्थान का बीकानेर शहर घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने वाला देश का पहला शहर है। इस अभियान के तहत 45 या इससे अधिक उम्र के नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा।

10. 11 जून, 2021 से शुरू हुआ 47वें G-7 शिखर सम्मेलन की थीम क्या है?
फाइट अगेंस्ट कोविड 19
सभी के लिए 21वीं सदी के अवसरों का एहसास
बिल्ड बैक बेटर वर्ल्ड
वैश्विक स्थिरता, साझा सुरक्षा और अभिनव विकास
Note: G7 नेताओं ने चीन की बेल्ट एंड रोड इंफ्रास्ट्रक्चर पहल के साथ प्रतिस्पर्धा करने के उद्देश्य से “बिल्ड बैक बेटर वर्ल्ड” (B3W) परियोजना की घोषणा की।




GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10