Advertisement

Speedo Typing Software

Most trusted typing software of India.

Daily Live Typing Test Series.

SSC CHSL, SSC CGL, RSMSSB LDC, RRB NTPC, Rajasthan High Court and More!

Free Download

1. भारत के नए संसद भवन का निर्माण कौनसी कम्पनी कर रही है?
शापूरजी पल्लनजी कन्स्ट्रक्शन लिमिटेड
एल एण्ड टी कन्स्ट्रक्शन
गैमोन इंडिया लिमिटेड
टाटा प्रोजेक्टस लिमिटेड
Note: भारत के नए संसद भवन का निर्माण टाटा ग्रुप की टाटा प्रोजेक्टस लिमिटेड कम्पनी कर रही है। टाटा ग्रुप को संसद भवने बनाने का ठेका को 861.9 करोड़ रुपए में मिला है। 7 कंपनियों ने नए संसद भवन के निर्माण के लिए बोली लगाई थी।

2. 53 साल बाद यूएस ओपन जीतने वाली ब्रिटेन की पहली महिला खिलाड़ी निम्न में से कौन बन गयी हैं?
एमा रादुकानू
लूसी अहली
लीलह फर्नांडीज
सारा बेंटले
Note: ब्रिटेन की 18 साल की एमा रादुकानू ने यूएस ओपन चैंपियन बनकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया। एमा टेनिस इतिहास में ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली पहली क्वालिफायर खिलाड़ी बन गईं। दुनिया की 150वें नंबर की खिलाड़ी 18 वर्षीय एमा कनाडा की 19 साल की लैला फर्नांडिज को एक घंटे 51 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-3 से मात देकर विजेता बनीं।

3. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
जसवीर सिंह
गिरीश कुमार मिश्रा
इकबाल सिंह लालपुरा
अमिताभ ठाकुर
Note: पूर्व आईपीएस अधिकारी इकबाल सिंह लालपुरा को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लालपुरा अबतक भाजपा के प्रवक्ता की भूमिका निभा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इकबाल सिंह लालपुरा वर्ष 1992 में अल्पसंख्यक आयोग को विधायी शक्ति मिलने के बाद से इसके अध्यक्ष बनने वाले दूसरे सिख हैं। उनसे पहले वर्ष 2003 में तरलोचन सिंह आयोग के अध्यक्ष बने थे।

4. एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) का कार्यकारी अध्यक्ष निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
राहुल त्रिपाठी
रणधीर सिंह
मोहन सिंह
अनमोल तिवारी
Note: भारत के अनुभवी खेल प्रशासक रणधीर सिंह को एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पांच बार के ओलंपियन निशानेबाज रणधीर इस समय ओसीए के मानद आजीवन उपाध्यक्ष हैं। रणधीर 1991 से 2015 तक 24 साल तक ओसीए के महासचिव रहे हैं। रणधीर 1987 से 2012 तक भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के महासचिव भी रह चुके हैं।


Advertisement

Speedo Typing Software

SSC CHSL, CGL and More!


Free Download

5. हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल एवं क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना को किस बैंक ने अपना नया ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है?
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
Note: इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने हाल ही में कहा कि उसने भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। बैंक ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम में खेलने वाली रानी रामपाल सबसे युवा खिलाड़ी है जबकि मंधाना को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा सर्वश्रेष्ठ महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में मान्यता दी गई थी।

6. प्रवासियों के संरक्षकों का कौन सा सम्मेलन आयोजित किया गया है?
छठा
पहला
तीसरा
चौथा
Note: प्रवासियों के संरक्षकों का चौथा सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस अवसर पर विदेश राज्य मंत्री श्री वी. मुरलीधरन ने कहा है की भारत ने कोरोना काल के दौरान चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर कार्य किया है। इस प्रवासियों के संरक्षक के मुताबिक, युवाओं और श्रमिकों को सूचित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।

7. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किस आईएनएस को “प्रेसीडेंट कलर अवार्ड” से सम्मानित किया है?
आईएनएस धुर्वे
आईएनएस हंस
आईएनएस विक्रम
आईएनएस विक्रमादित्य
Note: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हाल ही में शांति और युद्ध दोनों स्थितियों में राष्ट्र दी गयी सेवा के लिए आईएनएस ‘हंस’ (गोवा स्थित भारतीय नेवल एविएशन) को “प्रेसीडेंट कलर अवार्ड” से सम्मानित किया है।

8. रूस के डेनियल मेदवेदेव ने फाइनल मुकाबले में किस खिलाडी को हराकर यूएस ओपन पुरुष एकल, 2021 का ख़िताब अपने नाम किया है?
जैक क्रॉफर्ड
नोवाक जोकोविच
राफेल नडाल
रोजर फेडरर
Note: रूस के डेनियल मेदवेदेव ने न्यूयॉर्क में आर्थर ऐश स्टेडियम में फाइनल मुकाबले में विश्व के नंबर 1 नोवाक जोकोविच को हराकर यूएस ओपन पुरुष एकल, 2021 का ख़िताब अपने नाम किया है। यह डेनियल मेदवेदेव ने अपनी पहली ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी जीती है। इसके साथ ही वे ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले तीसरे रूसी खिलाड़ी खिलाडी बन गए है।


Advertisement

Speedo Typing Software

RSMSSB LDC Live Typing Test!


Free Download

9. भारत और किस देश के बीच हाल ही में सामरिक स्वच्छ ऊर्जा भागीदारी (SCEP) लांच की गयी है?
अफ्रीका
अमेरिका
ऑस्ट्रेलिया
चीन
Note: भारत के प्राकृतिक गैस मंत्री, हरदीप सिंह पुरी और अमेरिकी ऊर्जा सचिव जेनिफर ग्रानहोम ने हाल ही में भारत-अमेरिका सामरिक स्वच्छ ऊर्जा भागीदारी (SCEP) लांच की है. जिसमे दोनों देशो के बीच प्रगति और प्रमुख उपलब्धियों की समीक्षा की गयी।




GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10