Advertisement

Speedo Typing Software

Most trusted typing software of India.

Daily Live Typing Test Series.

SSC CHSL, SSC CGL, RSMSSB LDC, RRB NTPC, Rajasthan High Court and More!

Free Download

1. हाल ही में किस राज्य सरकार को जल जीवन मिशन के लिए केंद्र सरकार ने 10181 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं?
उत्तर प्रदेश
ओडिशा
तमिलनाडु
राजस्थान
Note: सरकार ने कहा है कि 2024 तक भारत के हर घर में नल से जल पहुंच चुका होगा। इसी क्रम में जल शक्ति मंत्रालय ने 'जल जीवन मिशन' के तहत राजस्थान को 10,181 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। बढ़ती जनसंख्या के साथ-साथ पानी जैसी समस्या भी बढ़ती जा रही है। केंद्र सरकार 2024 से पहले ही 'हर घर जल' बनने के लिए प्रयासरत हैं।

2. कौनसी कंपनी डिजिटल हेल्थ स्टार्टअप '1mg' का अधिग्रहण करेगी?
नेटमेड्स (Netmeds)
फार्मइजी (Pharmeasy)
रिलायंस (Reliance)
टाटा डिजिटल (Tata digital)
Note: टाटा डिजिटल ने कहा है कि वह ऑनलाइन फार्मेसी कंपनी 1mg में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। बिग बास्केट के बाद टाटा डिजिटल का डिजिटल इकोनॉमी में यह दूसरा महत्वपूर्ण स्टार्टअप अधिग्रहण है।

3. भारतीय मूल के किस पत्रकार ने पुलित्जर पुरस्कार जीता है?
सुखजीत सिंह
राहुल सिंघानिया
मेघा राजगोपालन
खुशवंत सिंह
Note: भारतीय मूल की महिला पत्रकार मेघा राजगोपालन को पुलित्जर पुरस्कार से नवाजा गया है. इसे पत्रकारिता जगत में सबसे बड़ा पुरस्कार माना जाता है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट्स के जरिए दुनिया के सामने चीन के डिटेंशन कैंपों की सच्चाई रखी थी।

4. जीएसटी काउंसिल की 44वीं बैठक में ब्लैक फंगस की दवा एम्फोटेरिसिन बी पर कितने प्रतिशत टैक्स लगाने का निर्णय लिया गया है?
5 %
4 %
2 %
0 %
Note: जीएसटी काउंसलि की बैठक में ब्लैक फंगस की दवा एम्फोटेरिसिन बी को जीएसटी से छूट देने का फैसला लिया गया। इस पर पांच प्रतिशत की दर से जीएसटी लगता है। इसके साथ ही कोविड से जुड़ी राहत की वस्तुओं के आयात में छूट देने का भी फैसला किया गया है।


Advertisement

Speedo Typing Software

SSC CHSL, CGL and More!


Free Download

5. दुनिया की सबसे लंबी समुद्री केबल 'फार्मिना' किस कम्पनी द्वारा बनाई जाएगी?
फेसबुक
ट्वीटर
गूगल
एप्पल
Note: गूगल अमेरिका, ब्राजील, अर्जेंटीना और उरुग्वे को जोड़ने वाली दुनिया की सबसे लंबी समुद्री केबल बनाने के लिए तैयार है। यह केबल इन क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्शन क्षमता को बढ़ावा देगी।

6. 12 जून, 2021 को किस राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना' की घोषणा की है?
हिमाचल प्रदेश
हरियाणा
राजस्थान
महाराष्ट्र
Note: राजस्थान सरकार ने 'मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना' के तहत उन बच्चों को एक लाख रुपये और 2500 रुपये प्रति माह का भुगतान करने की घोषणा की, जिन्होंने कोविड19 के कारण अपने माता-पिता को 18 साल की उम्र तक खो दिया है। 18 साल के होने पर पांच लाख रुपये दिए जाएंगे।

7. नफ्ताली बेनेट किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं?
इजराइल
जर्मनी
फ्रांस
माली
Note: नफ्ताली बेनेट ने इजराइल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। इसके साथ ही 12 साल से प्रधानमंत्री पद पर काबिज बेंजामिन नेतन्याहू का कार्यकाल खत्म हो गया। संसद में बहुमत हासिल करने के बाद दक्षिणपंथी यामिना पार्टी के 49 वर्षीय नेता और पूर्व कमांडर रहे बेनेट ने शपथ ली।

8. किसने सिविल सेवाओं में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए मुफ्त कोचिंग छात्रवृत्ति की घोषणा की है?
अक्षय कुमार
अनुपम खेर
अमिताभ बच्चन
सोनू सूद
Note: अभिनेता सोनू सूद ने सिविल सर्विस परीक्षा (UPSC) की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग छात्रवृत्ति की घोषणा की है। ये सूद चैरिटी फाउंडेशन और दिया दिल्ली की एक पहल है। इस छात्रवृति को सोनू सूद ने 'SAMBHAVAM' नाम दिया गया है।


Advertisement

Speedo Typing Software

RSMSSB LDC Live Typing Test!


Free Download

9. 'माय पुणे सेफ' एप का उद्घाटन किसने किया है?
संजय राउत
भगत सिंह कोशियारी
उद्धव ठाकरे
अजीत पवार
Note: ऐप का उद्घाटन हाल ही में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने किया है। पुणे सिटी शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा 'माई पुणे सेफ' ऐप और रिप्लेसमेंट सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है।

10. ग्लोबल विंड एनर्जी काउंसिल के अनुसार भारत 2021-2025 तक पवन ऊर्जा की कितनी क्षमता स्थापित करेगा?
20 GW
22 GW
15 GW
10 GW
Note: Global Wind Energy Council (GWEC) ने India Wind Energy Market Outlook जारी किया गया। इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत के पास केंद्र और राज्य के बाजारों में 10.3 गीगावॉट की पवन उर्जा परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। इस रिपोर्ट पर प्रकाश डाला गया है कि भारत 2021-25 तक 20 GW पवन ऊर्जा क्षमता स्थापित करेगा।




GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10