Advertisement

Speedo Typing Software

Most trusted typing software of India.

Daily Live Typing Test Series.

SSC CHSL, SSC CGL, RSMSSB LDC, RRB NTPC, Rajasthan High Court and More!

Free Download

1. एक दिन में 2,71,307 लाख लोगों का वैक्सीनेशन करने वाला राजस्थान का कौनसा जिला बना है?
उदयपुर
कोटा
जयपुर
जोधपुर
Note: एक दिन में 2,71,307 लोगों का वैक्सीनेशन करने वाला जिला बना, अब तक एक दिन में सवार्धिक वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड पहले पुणे जिले के नाम था।

2. किस देश ने रक्त परीक्षण का दुनिया का सबसे बड़ा परीक्षण शुरू किया है जहां वे 50 से अधिक प्रकार के कैंसर का पता लगाएंगे?
स्वीडन
यूनाइटेड किंगडम
नॉर्वे
जापान
Note: यूनाइटेड किंगडम की राज्य द्वारा संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) ने रक्त परीक्षण का दुनिया का सबसे बड़ा परीक्षण शुरू किया है, जहां वे 50 से अधिक प्रकार के कैंसर का पता लगाएंगे।

3. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में “नेशनल मीट ऑन स्वामित्व स्कीम” का शुभारंभ किया है?
श्री गिरिराज सिंह
श्री हरदीप सिंह पूरी
श्री पियूष गोयल
श्री राजनाथ सिंह
Note: केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायतीराज मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने हाल ही में नेशनल मीट ऑन स्वामित्व स्कीम: अ स्टेपिंग स्टेप टूवार्ड्स अपलिफ्टमेंट ऑफ रुरल इकोनॉमी का शुभारंभ किया है। यह सम्मेलन, स्वामित्व योजना की प्रक्रियाओं के संबंध में राज्यों के लिए क्रॉस-लर्निंग प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा।

4. भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत और किस देश में हाल ही में भुगतान प्रणालियों UPI और PayNow को आपस में जोड़ेने का घोषणा की है?
सिंगापुर
जापान
ऑस्ट्रेलिया
मालदीव
Note: भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत और सिंगापुर में हाल ही में भुगतान प्रणालियों UPI और PayNow को आपस में जोड़ेने का घोषणा की है, ताकि इसके उपयोगकर्ता पारस्परिक आधार पर तत्काल और कम लागत के साथ पैसों को ट्रांसफर कर सकें।


Advertisement

Speedo Typing Software

SSC CHSL, CGL and More!


Free Download

5. अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने हाल ही में संपन्न हुए टोक्यो 2020 ओलिंपिक खेलों से एकतरफा हटने पर किस देश को निलंबित कर दिया है?
जापान
उत्तर कोरिया
चीन
ईरान
Note: अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने हाल ही में संपन्न हुए टोक्यो 2020 ओलिंपिक खेलों से एकतरफा हटने पर उत्तर कोरिया को निलंबित कर दिया है। आइओसी ने उत्तर कोरिया पर ये भी आरोप लगाया कि इसने अफगानिस्तान से ओलिंपिक समुदाय के लगभग 100 सदस्यों को मानवीय वीजा पर तालिबान नियंत्रित देश छोड़ने में मदद की है।

6. तमिलनाडु सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के आरक्षण को 30 प्रतिशत से बढ़ाकर निम्न में से कितने प्रतिशत करने की घोषणा की है?
60 प्रतिशत
50 प्रतिशत
45 प्रतिशत
40 प्रतिशत
Note: तमिलनाडु सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए कोटा 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया है। राज्य के वित्त और मानव संसाधन प्रबंधन मंत्री पलानीवेल थियागा राजन ने कहा कि लैंगिक समानता बदलाव लाने में एक प्रमुख भूमिका निभाएगी और सरकार महिलाओं के लिए नौकरी के कोटा में वृद्धि को लागू करने के लिए आवश्यक संशोधन पेश करेगी। रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए 2017-18 के आंकड़ों के अनुसार राज्य सरकार, राज्य सरकार के अंडरटेकिंग और स्थानीय निकायों के 8.8 लाख कर्मचारियों में से 2.92 लाख महिलाएं थीं।

7. हाल ही जोमैटो (Zomato) के किस को-फाउंडर ने इस्तीफा दे दिया है?
दीपेंद्र गोयल
महेश अग्रवाल
गौरव गुप्ता
रमेश गोयल
Note: जोमैटो के को-फाउंडर गौरव गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है। वे कंपनी में सप्लाई डिविजन के हेड थे। करीब दो महीने पहले जौमेटो ने खुद को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराया था। कंपनी के आईपीओ में गौरव गुप्ता की बड़ी भूमिका थी। वे साल 2015 में जोमैटो से जुड़े थे. उन्हें साल 2018 में कंपनी का चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (COO) बनाया गया था। गुप्ता ने जोमैटो का न्यूट्रिशन और ग्रॉसरी बिजनेस (Grocery business) शुरू करने पर फोकस किया था।

8. दक्षिण कोरिया के प्रतिस्पर्धा आयोग ने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में अपने दबदबे का दुरुपयोग करने को लेकर गूगल पर निम्न में से कितने करोड़ रूपए का जुर्माना लगा दिया है?
1005 करोड़ रुपये
1105 करोड़ रुपये
1305 करोड़ रुपये
1805 करोड़ रुपये
Note: दक्षिण कोरिया ने गूगल पर 177 मिलियन डॉलर (करीब 1305 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है। गूगल पर यह जुर्माना मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप मार्केट में अपने दबदबे का गलत फायदा उठाने के लिए लगाया गया है। हाल में दक्षिण कोरिया में गूगल के एकाधिकार को कम करने के लिए एक बिल पास किया गया था, जो अब कानून बन चुका है। खास बात यह है कि गूगल पर इतना बड़ा जुर्माना इस कानून के लागू होने के तुरंत बाद लगाया गया है।


Advertisement

Speedo Typing Software

RSMSSB LDC Live Typing Test!


Free Download




GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10