1. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने हाल ही में राष्ट्रीय महत्व की पुस्तकों को निःशुल्क में सुनाने के लिए किस मोबाइल फोन ऐप का लोकार्पण किया है?
ऑडियो बोली
ऑडियो ज्ञान
ऑडियो किताब
ऑडियो कुंभ
Note: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बृहस्पतिवार को पटना में एक कार्यक्रम के दौरान ‘ऑडियोकुंभ’ मोबाइल फोन ऐप का लोकार्पण किया। इस ऐप के द्वारा लोग मुफ्त में राष्ट्रीय महत्व की पुस्तकों को निःशुल्क सुन सकेंगे। यह ऑडियोकुंभ मुफ्त ऑडियो पुस्तकें और पॉडकास्ट है।

2. किस मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से ‘मैं भी डिजिटल 3.0’ अभियान शुरू किया है?
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
वित्त मंत्रित्व
कृषि मंत्रालय
जनजातीय मामलों के मंत्रालय
Note: आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से देशभर के 223 शहरों में पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स के लिए डिजिटल ऑनबोर्डिंग और प्रशिक्षण के लिए एक विशेष अभियान 'मैं भी डिजिटल 3.0' का शुभारंभ किया है। इस पायलट अभियान का शुभारंभ आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव श्री अजय प्रकाश साहनी द्वारा संयुक्त रूप से एक वर्चुअल कार्यक्रम में किया गया। यूपीआई आईडी, क्यूआर कोड जारी करने और डिजिटल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए भारतपे, एमस्वाइप, फोनपे, पेटीएम, एसवेयर इस अभियान में भाग ले रहे हैं। डिजिटल लेन-देन और व्यवहार में बदलाव को अपनाने के लिए डिजिटल भुगतान समूह स्ट्रीट वेंडर्स को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ प्रशिक्षण भी देंगे।

3. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 सितंबर 2021 को किस टीवी को लॉन्च कर दिया है?
संसद टीवी
लोकसभा टीवी
राज्यसभा टीवी
एचडी टीवी
Note: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 सितंबर 2021 को संसद टीवी को लॉन्च कर दिया है। 15 सितंबर को ही अंतरराष्‍ट्रीय लोकतंत्र दिवस भी होता है। इस साल फरवरी में, लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी का विलय कर संसद टीवी की शुरूआत करने का निर्णय लिया गया था। संसद टीवी के कार्यक्रम मुख्य रूप से चार श्रेणियों में होंगे। संसद तथा लोकतांत्रिक संस्थानों का कामकाज, योजनाओं का संचालन तथा कार्यान्वयन और भारत की नीतियां, इतिहास तथा संस्कृति के अलावा सम-सामयिक प्रकृति के मुद्दों, रूचियों तथा विभिन्‍न सराकारों से सम्‍बंधित विषयों पर कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे।

4. किस संगठन ने हिंदी दिवस के अवसर पर “प्रोजेक्ट उड़ान” शुरू किया है?
IIT मद्रास
IIT जोधपुर
IIT धनबाद
IIT बॉम्बे
Note: IIT बॉम्बे ने 14 सितंबर, 2021 को हिंदी दिवस के अवसर पर अपना “प्रोजेक्ट उड़ान” लॉन्च किया। प्रोजेक्ट उड़ान को उच्च शिक्षा संस्थानों में शामिल होने के दौरान कई छात्रों द्वारा सामना करने वाली भाषा की बाधा को तोड़ने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया था। प्रोजेक्ट उड़ान अंग्रेजी से हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में इंजीनियरिंग और अन्य धाराओं की पाठ्यपुस्तकों और अन्य अध्ययन सामग्री के अनुवाद को सक्षम बनाता है।


5. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी खबरों का मुकाबला करने के लिए किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अपना अकाउंट लॉन्च किया है?
Facebook
Instagraam
Telegraam
Whatsapp
Note: सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी खबरों का मुकाबला करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर अपना अकाउंट लॉन्च किया है। इसे ‘PIB Fact Check’ के रूप में लॉन्च किया गया था, इसका उद्देश्य केंद्र से संबंधित जानकारी को सत्यापित करना और लोगों तक प्रसारित करना है।

6. किस शहर में पीएम मोदी ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी है?
अहमदाबाद
लखनऊ
अलीगढ़
बिहार शरीफ
Note: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद् और समाज सुधारक राजा महेंद्र प्रताप सिंह की स्मृति और सम्मान में की जा रही है। यह विश्वविद्यालय अलीगढ़ संभाग के 395 महाविद्यालयों को संबद्धता प्रदान करेगा।

7. निम्न में से किस राज्य सरकार ने राज्य को भारत का बाजरा केंद्र बनाने के उद्देश्य से “बाजरा मिशन” लांच किया है?
राजस्थान सरकार
महाराष्ट्र सरकार
छत्तीसगढ़ सरकार
गुजरात सरकार
Note: छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में राज्य को भारत का बाजरा केंद्र बनाने के उद्देश्य से “बाजरा मिशन” लांच किया है। इस मिशन को लागू करने के लिए छत्तीसगढ़ के 14 जिलों के कलेक्टरों और भारतीय बाजरा अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए है।

8. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की टीम ने किस राज्य में हाइबोडॉन्ट शार्क की नई प्रजातियों की खोज की है?
केरल
गुजरात
राजस्थान
तमिलनाडु
Note: भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की जयपुर के अधिकारियों की टीम में ने राजस्थान के जैसलमेर जुरासिक से हाइबोडॉन्ट शार्क की नई प्रजातियों की खोज की है। इस खोज को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हिस्टोरिकल बायोलॉजी, जर्नल ऑफ पैलियोन्टोलॉजी के अगस्त, 2021 के चौथे अंक में प्रकाशित किया गया है।





GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10