Advertisement

Speedo Typing Software

Most trusted typing software of India.

Daily Live Typing Test Series.

SSC CHSL, SSC CGL, RSMSSB LDC, RRB NTPC, Rajasthan High Court and More!

Free Download

1. पहला ऑल-टूरिस्ट क्रू किस स्पेस एजेंसी ने लांच किया है?
KazKosmos
NASA
SpaceX
SUPARCO
Note: स्पेसएक्स (SpaceX) के एक लाइवस्ट्रीम के अनुसार, इंस्पिरेशन 4 का चालक दल, पूरी तरह से पर्यटकों द्वारा बनाई गई पहली कक्षीय उड़ान, अब आधिकारिक तौर पर कक्षा में है। स्पेसएक्स रॉकेट को नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से प्रक्षेपित किया गया। यात्री अब 350 मील की ऊंचाई पर कक्षा में अपने 13 फुट चौड़े क्रू ड्रैगन कैप्सूल पर सवार होकर तीन दिन बिताएंगे। इस उड़ान की कमान 38 साल के अरबपति जारेड इसाकमैन के हाथों में हैं, इस ट्रिप में इसाकमैन के साथ हेयली आर्केनो भी हैं। हेयली कैंसर सर्वाइवर हैं। वह हॉस्पिटल में फिजिशियन अस्सिटेंट हैं। इसके साथ ही इस सफर पर जाने वाले लोगों में अमेरिकी एयरफोर्स के पायलट रहे क्रिस सेम्ब्रोस्की और शॉन प्रोक्टर भी है। शॉन जियोलॉजी के प्रोफेसर हैं।

2. स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया है?
अदार पूनावाला
आनंद कुमार
किशोर शास्त्री
मोहन भागवत
Note: गणितज्ञ आनंद कुमार को उनकी 'सुपर 30' पहल के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया, जो IIT प्रवेश परीक्षा के लिए वंचित छात्रों को तैयार करता है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के रथ क्षेत्र में एक समारोह में हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री से पुरस्कार प्राप्त किया। शिक्षा के क्षेत्र में या गाय के कल्याण के लिए विशेष कार्य करने वाले लोगों को हर साल 10,000 रुपये नकद, एक कांस्य पदक, स्वामी ब्रह्मानंद की एक कांस्य प्रतिमा और एक प्रमाण पत्र दिया जाता है। सुपर 30, कुमार के पटना स्थित रामानुजन स्कूल ऑफ मैथमेटिक्स का कोचिंग प्रोग्राम है। यह समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों में से 30 मेधावी छात्रों का शिकार करता है और उन्हें प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्रवेश पाने के लिए परीक्षा पास करने के लिए आकार देता है।

3. गुजरात में भूपेंद्र पटेल सरकार के कितने मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है?
10
12
20
24
Note: गुजरात में भूपेंद्र पटेल सरकार के 24 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है। गुजरात (Gujarat) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी पूरी सरकार में बदलाव कर दिया है। इस मंत्रिपरिषद में विजय रूपाणी के दौर में मंत्री रहे किसी भी नेता को शामिल नहीं किया गया है। गवर्नर आचार्य देवव्रत ने 10 कैबिनेट मंत्रियों, 9 राज्य मंत्रियों और 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार को शपथ दिलाई गई है। भूपेंद्र पटेल ने प्रदेश के 17वें सीएम के तौर पर शपथ ली थी।

4. भारत के किस खिलाड़ी ने हाल ही में लगातार दूसरी बार एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया है?
आदित्य मेहता
यासीन मर्चेंट
पंकज आडवाणी
सौरव कोठारी
Note: भारत के शीर्ष स्नूकर और बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने लगातार दूसरी बार एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया। आडवाणी ने 'बेस्ट ऑफ इलेवन' फाइनल में 6-3 से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही स्नूकर और बिलियर्ड्स दोनों में अब उनके एशियाई खिताबों की संख्या 11 हो गई है। कोरोना महामारी के कारण करीब दो साल में यह आडवाणी का पहला टूर्नामेंट था। आडवाणी ने 2019 में एशियाई चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था।


Advertisement

Speedo Typing Software

SSC CHSL, CGL and More!


Free Download

5. आम आदमी पार्टी ने किस राज्य में ‘सेल्फी विद टेंपल’ अभियान की शुरुआत की है?
उत्तराखंड
बिहार
दिल्ली
पंजाब
Note: आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में सेल्फी विद टेंपल अभियान की शुरुआत की है। पार्टी ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आसपास या जिन मंदिरों से उनका विशेष लगाव हो, उनके साथ अपनी एक सेल्फी लेकर पोस्ट करें। इसके साथ ही इन मंदिरों की वर्तमान स्थिति को सुधारने और उसे राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का काम किया जाएगा।

6. सीबीआईसी द्वारा किस हवाई अड्डे को सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अड्डा घोषित किया गया है?
मुंबई हवाई अड्डे
कोच्ची हवाई अड्डे
दिल्ली हवाई अड्डे
कुशीनगर हवाई अड्डे
Note: केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) द्वारा कुशीनगर हवाई अड्डे को सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अड्डा घोषित किया गया है। जिससे बौद्ध तीर्थयात्रियों सहित अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की आवाजाही को सहूलियत मिल जाएगी।

7. टाइम मैगजीन की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में भारत से कितने लोग शामिल है?
5
3
2
1
Note: टाइम मैगजीन की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में भारत से 3 लोग शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला को शामिल किया गया है। इसे 6 श्रेणियो में बनाया गया है। इस सूची को सबसे शक्तिशाली और भरोसेमंद माना जाता है।

8. नीति आयोग और आरएमआई इंडिया ने हाल ही में शून्य-प्रदूषण वाले डिलीवरी वाहनों को बढ़ावा देने किस पहल की शुरुआत की है?
पोल्लुसन अभियान
फ्री सेफ अभियान
गो पोल्लूतेड फ्री अभियान
शून्य अभियान
Note: नीति आयोग और आरएमआई और आरएमआई इंडिया की मदद से उपभोक्ताओं और उद्योग के साथ मिलकर देश में शून्य-प्रदूषण वाले डिलीवरी वाहनों को बढ़ावा “शून्य अभियान” की शुरुआत की गयी है। इस अभियान का उद्देश्य शहरी क्षेत्र में डिलीवरी के मामले में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाना है।


Advertisement

Speedo Typing Software

RSMSSB LDC Live Typing Test!


Free Download




GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10