Advertisement

Speedo Typing Software

Most trusted typing software of India.

Daily Live Typing Test Series.

SSC CHSL, SSC CGL, RSMSSB LDC, RRB NTPC, Rajasthan High Court and More!

Free Download

1. फास्टैग आधारित मेट्रो पार्किंग सुविधा किस ऑनलाइन पेमेंट ऐप ने शुरू की है?
Bhim
Google pay
Paytm
Phone Pay
Note: पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ साझेदारी में कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर भारत की पहली फास्टैग-आधारित मेट्रो पार्किंग सुविधा शुरू की है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक एक वैध फास्टैग स्टिकर वाली कारों के लिए सभी फास्टैग-आधारित लेनदेन के प्रसंस्करण की सुविधा के लिए अधिग्रहण करने वाला बैंक होगा, जिससे काउंटर पर रुकने और नकद भुगतान करने की परेशानी समाप्त हो जाएगी। पार्किंग सुविधा UPI (एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस) मोड के माध्यम से भुगतान स्वीकार करने वाली पहल है, जिसे पार्किंग स्थल में प्रवेश करने वाले दोपहिया वाहनों के लिए लॉन्च किया गया है। पीपीबीएल (PPBL) देश भर में पार्किंग सुविधाओं का डिजिटलीकरण करेगा, जिसमें कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन बैंक के डिजिटल भुगतान समाधान द्वारा संचालित होने वाला पहला स्टेशन होगा।

2. ‘टारबॉल’ निम्न में से किस तटीय शहर में है?
मुंबई
भुवनेश्वर
तिरुअनंतपुरम
चेन्नई
Note: तेल रिसाव के कारण बनने वाली बॉल्स, जिन्हें ‘टारबॉल’ भी कहा जाता है, मुंबई तट के किनारे पर पड़ी देखी गई हैं। टारबॉल’ गहरे रंग के तेल के चिपचिपे गोले होते हैं जो प्रायः तब बनते हैं जब कच्चा तेल समुद्र की सतह पर तैरता है। इनका निर्माण समुद्री वातावरण में कच्चे तेल के अपक्षय के कारण होता है। इनमें से कई बॉल्स, बास्केटबॉल जितनी बड़ी होती हैं, जबकि अन्य छोटी गोलाकार होती हैं। इन्हें समुद्री धाराओं और लहरों द्वारा समुद्र तटों तक पहुँचाया जाता है। अधिकांश स्थानों पर टारबॉल की उपस्थिति तेल रिसाव का संकेत देती है। हालाँकि मानसून के दौरान पश्चिमी तट पर इनकी वार्षिक उपस्थिति ने समुद्री जीव विज्ञानियों और विशेषज्ञों को इस मामले में जाँच करने हेतु प्रेरित किया है। तेल-कुओं के फटने, जहाज़ों से बिल्ज़ की आकस्मिक और जान-बूझकर किया गया रिसाव, नदी अपवाह, नगरपालिका सीवेज एवं औद्योगिक अपशिष्टों के माध्यम से निर्वहन भी टारबॉल के निर्माण हेतु उत्तरदायी होते हैं। समुद्र तटों पर पहुँचने के बाद ‘टारबॉल’ को हाथ से या समुद्र तट की सफाई हेतु उपयोग की जाने वाली मशीनरी द्वारा उठाया जा सकता है।

3. विश्व रोगी सुरक्षा दिवस (World Patient Safety Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
15 सितंबर
16 सितंबर
17 सितंबर
19 सितंबर
Note: रोगी सुरक्षा की वैश्विक समझ को बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल 17 सितंबर को विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। इन दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल सुरक्षा में जन जागरूकता बढ़ाना और स्वास्थ्य देखभाल में परिहार्य नुकसान को कम करने के लिए वैश्विक कार्रवाई को बढ़ावा देना है।

4. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए किस देश के साथ समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है?
रूस
नेपाल
चीन
इटली
Note: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15 सितंबर 2021 को आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग पर इटली के साथ समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है। भारत के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) और इटली के नागरिक सुरक्षा विभाग के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता ज्ञापन एक ऐसी प्रणाली लाने का प्रयास करता है, जहां भारत और इटली दोनों एक दूसरे के आपदा प्रबंधन तंत्र से लाभान्वित होंगे।


Advertisement

Speedo Typing Software

SSC CHSL, CGL and More!


Free Download

5. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में किस क्रिकेट फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है?
टेस्ट फॉर्मेट
टी-20 फॉर्मेट
वनडे फॉर्मेट
उपरोक्त सभी
Note: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है। विराट कोहली ने अपने ऊपर लगातार बढ़ते दबाव की वजह से यह फैसला लिया है।

6. किस देश ने एशिया-प्रशांत मुक्त व्यापार समूह में शामिल होने के लिए आवेदन किया है?
बहरीन
नाइजीरिया
चीन
ओमान
Note: चीन ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए 11 देशों से बने एशिया-प्रशांत मुक्त व्यापार समूह (Asia-Pacific Free Trade Grouping) में शामिल होने के लिए आवेदन किया है। चीनी वाणिज्य मंत्री वांग वेंटाओ ने ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप के लिए व्यापक और प्रगति समझौते (CPTPP) या एशिया-प्रशांत मुक्त व्यापार समूह के प्रतिनिधि के रूप में न्यूजीलैंड के व्यापार मंत्री को आवेदन प्रस्तुत किया। CPTPP एक ऐसा समूह है जिसे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एशिया के साथ अपने संबंधों को बढ़ाने के लिए प्रवर्तित किया था। CPTPP में ब्रुनेई, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चिली, जापान, मलेशिया, मैक्सिको, पेरू, सिंगापुर, न्यूजीलैंड और वियतनाम शामिल हैं।

7. कैबिनेट में किस शहर में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय को मंजूरी दी है?
कोलकाता
चेन्नई
विशाखापत्तनम
पुणे
Note: कैबिनेट ने आन्ध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले के अराकू घाटी मंडल के मज्जीवालासा गांव में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए आदिवासी कल्याण विभाग के पक्ष में 15 एकड़ सरकारी भूमि के हस्तांतरण को मंजूरी दी है।

8. निम्न में से किस महिला को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन विमानन सुरक्षा समिति की अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
इंदिरा नूई
शेफाली जुनेजा
संजना सिंह
कमला हर्रिस
Note: आईसीएओ में भारत की प्रतिनिधि रही शेफाली जुनेजा को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन विमानन सुरक्षा समिति की अध्यक्ष के रूप में चुना गया है, वे इस पद पर कार्यरत होने वाली पहली महिला हैं। वे इस रणनीतिक समिति का नेतृत्व करने वाली पहली महिला हैं।


Advertisement

Speedo Typing Software

RSMSSB LDC Live Typing Test!


Free Download




GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10