Advertisement

Speedo Typing Software

Most trusted typing software of India.

Daily Live Typing Test Series.

SSC CHSL, SSC CGL, RSMSSB LDC, RRB NTPC, Rajasthan High Court and More!

Free Download

1. निम्न में से किसने हाल ही में जलवायु परिवर्तन पर कड़े नियमों की शुरुआत की है?
निति आयोग
विश्व बैंक
यूनेस्को
यूरोपीय संघ
Note: यूरोपीय संघ ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए अपनी सबसे महत्वाकांक्षी योजना का अनावरण करते हुए ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में 55 प्रतिशत की कटौती करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है और 14 जुलाई 2021 को नए कानून की शुरुआत की है, जिसमे विदेशी कंपनियों के प्रदूषण उत्सर्जन पर कर लगाने की एक विवादास्पद योजना भी शामिल है।

2. किस राज्य सरकार ने नॉलेज इकॉनमी मिशन शुरू करने की घोषणा की है?
तेलंगाना
तमिलनाडु
केरल
कर्णाटक
Note: केरल सरकार ने नौकरी की संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए ‘Knowledge Economy Mission’ की शुरूआत की है। इसके अंतर्गत ज्ञान श्रमिकों के लिए बुनियादी सुविधाएं और सामाजिक सुरक्षा प्रणाली प्रदान करने की योजना बनाई जाएगी।

3. हाल ही में किस देश ने COVID-19 के लिए दुनिया का पहला Conjugate वैक्सीन सोबरना-2 विकसित किया है?
ब्राज़ील
कनाडा
ऑस्ट्रेलिया
क्यूबा
Note: क्यूबा ने दुनिया का पहला संयुग्मित (conjugate) कोविड-19 वैक्सीन सोबराना 2 (Soberana 2) विकसित किया। जब सोबराना प्लस के बूस्टर शॉट के साथ सोबराना 2 वैक्सीन दिया जाता है, तो यह रोगसूचक (symptomatic) कोविड-19 मामलों के खिलाफ 91% प्रभावी होता है। अगर इस टीके को मंजूरी मिल जाती है, तो क्यूबा कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन बनाने और उत्पादन करने वाला पहला लैटिन अमेरिकी देश बन जाएगा।

4. भारत की पहली पोड टेक्सी(Pod taxi) कहा चलाई जाएगी?
बंगलुरु
नोएडा
दिल्ली
गुरुग्राम
Note: नोएडा स्थित फिल्म सिटी से जेवर एयरपोर्ट के बीच पॉड टैक्सी चलाई जाएगी। यह देश की पहली पोड टैक्सी(Pod Taxi) होगी। पॉड टैक्सी 4 से 6 सीटर ऑटोमेटिक गाड़ी है, जिसे बिना ड्राइवर और कंडक्टर के चलाया जाता है। इसमें दुर्घटना की संभावना भी नहीं के बराबर होती है। इनमें कार्बन उत्सर्जन नहीं होता क्योंकि ये बैटरी से चलती हैं।


Advertisement

Speedo Typing Software

SSC CHSL, CGL and More!


Free Download

5. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद(AICTE) ने कितनी क्षेत्रीय भाषाओं में बी. टेक. करने की अनुमति दी है?
9
12
11
10
Note: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने 11 क्षेत्रीय भाषाओं में बी.टेक कार्यक्रमों की अनुमति दी है। ये 11 भाषाएं निम्न है- इनमें हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, गुजराती, मलयालम, बंगाली, असमी, पंजाबी और उड़िया शामिल हैं।

6. राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक श्री राजीव रंजन मिश्रा ने किस राज्य की 6 प्रदूषित नदियों के पुनरुद्धार के लिए नई परियोजनाओं की मंजूरी दी है?
उत्तराखंड
बिहार
पंजाब
राजस्थान
Note: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक श्री राजीव रंजन मिश्रा ने NMCG की 36वीं कार्यकारी समिति की बैठक की अध्यक्षता की और उत्तराखंड की 6 प्रदूषित नदियों के पुनरूद्धार के लिए नई परियोजनाओं को मंजूरी दी। इस परियोजनाओं में प्रदूषित हो चुकी ढेला, किच्छा, कोसी, नंधौर, पिलाखर और काशीपुर नदियों को फिर से जीवंत किया जाएगा।

7. अमेरिका के किस राज्य में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया है?
ऑहियो
टेक्सास
अलास्का
फ्लोरिडा
Note: टेक्सास में दुर्लभ मानव मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया था। एक अमेरिका निवासी में मंकीपॉक्स का पता चला था, जिसने हाल ही में नाइजीरिया से अमेरिका की यात्रा की थी। हालांकि यह एक दुर्लभ वायरल बीमारी है लेकिन वर्तमान में यह जनता के लिए खतरे का कारण नहीं है। CDC में प्रयोगशाला परीक्षण के अनुसार, रोगी मंकीपॉक्स के स्ट्रेन से संक्रमित है जो आमतौर पर नाइजीरिया सहित पश्चिम अफ्रीका के कुछ हिस्सों में पाया जाता है। मंकीपॉक्स के इस स्ट्रेन से घातक संक्रमण 100 में से 1 व्यक्ति को होता है।

8. हाल ही में किस ऐप ने साउंड इमोजी लांच किया है?
Whatsapp
Tweeter
Telegram
Facebook
Note: वर्ल्ड इमोजी डे(17 जुलाई) को Facebook ने साउंड इमोजी लांच किया है। ऐसा इमोजी लांच करने वाली Facebook पहली कम्पनी बन गई है। इस साउंड इमोजी के साथ यूजर्स एक साउंड क्लिप भी सेंड कर सकेंगे।


Advertisement

Speedo Typing Software

RSMSSB LDC Live Typing Test!


Free Download

9. अंतर्राष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस कब मनाया जाता है?
19 जुलाई
20 जुलाई
18 जुलाई
17 जुलाई
Note: नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की जयंती को चिह्नित करने के लिए हर साल 18 जुलाई को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस मनाया जाता है। नवंबर 2009 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के सम्मान में आधिकारिक तौर पर 18 जुलाई को “अंतर्राष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस” ​​घोषित किया था।

10. हाल ही में भारत तथा उसके कौनसे पड़ोसी देश के बीच पहली बार रेल संपर्क स्थापित किया गया है?
अफगानिस्तान
नेपाल
भूटान
चीन
Note: भारत के जयनगर से नेपाल के कुर्था के बीच रेलगाड़ी परिचालन का सफल परीक्षण किया गया है। दोनों देशों के बीच 34.5 किलोमीटर लंबा यह रेलखंड पहला रेल संपर्क है। यह बिहार में मधुबनी जिले के जयनगर को नेपाल के माहोत्तरी जिले के कुर्था को जोड़ेगा।




GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10