Advertisement

Speedo Typing Software

Most trusted typing software of India.

Daily Live Typing Test Series.

SSC CHSL, SSC CGL, RSMSSB LDC, RRB NTPC, Rajasthan High Court and More!

Free Download

1. भारत की दूसरी व राजस्थान की प्रथम डिजिटल यूनिवर्सिटी किस शहर में स्थापित की जाएगी?
उदयपुर
जोधपुर
भीलवाड़ा
जयपुर
Note: भारत की दूसरी व राजस्थान की प्रथम डिजिटल यूनिवर्सिटी राजस्थान के जोधपुर शहर में स्थापित की जाएगी। भारत की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी केरल में स्थापित की गई है।

2. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए जालौर के ग्रेनाइट और धौलपुर के स्टोन लगेंगे?
संसद भवन
सेंट्रल विस्टा
राममंदिर
ताजमहल
Note: पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा (नई संसद)के लिए जालौर के ग्रेनाइट और धौलपुर के स्टोन को मंजूरी दी है।

3. निम्न में से किस देश ने हज में भाग लेने वाली महिलाओं के लिए एक पुरुष अभिभावक की आवश्यकता को समाप्त किया है-
सऊदी अरब
पाकिस्तान
ईरान
इराक़
Note: सऊदी अरब ने हज में भाग लेने वाली महिलाओं के लिए एक पुरुष अभिभावक की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है। भारत ने 2017 में इसी आवश्यकता को समाप्त कर दिया था, जब मोदी सरकार ने घोषणा की थी कि महिलाएं बिना पुरुष साथी के हज पर जा सकती हैं।

4. हाल ही में किस देश ने सबसे तेज इंटरनेट स्पीड का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
रूस
जापान
चीन
अमेरिका
Note: जापान ने 319 टेराबाईट प्रति सेकंड की इंटरनेट स्पीड दर्ज कर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। जापान के नेशनल इंस्टीयूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी (NIICT) की एक टीम ने 0.125 एमएम डायमीटर की 4-कोर ऑप्टिकल फाइबर का इस्तेमाल कर यह स्पीड टेस्ट कर, 178 टीबी / प्रति सेकंड के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।


Advertisement

Speedo Typing Software

SSC CHSL, CGL and More!


Free Download

5. “अगर” पेड़ों की व्यावसायिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य सरकार ने पहल शुरू की है?
केरल सरकार
गुजरात सरकार
त्रिपुरा सरकार
महाराष्ट्र सरकार
Note: त्रिपुरा में “अगर” पेड़ों की व्यावसायिक खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने पहल शुरू की है। साथ ही अगले 3 वर्षो में राज्य सरकार ने इस क्षेत्र से 2,000 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल करने का लक्ष्य रखा है। "अगर" एक सदाबहार पेड़ है जो त्रिपुरा राज्य में बहुतायत में उगता है।

6. किस राज्य के द्वारा 'एक ब्लॉक, एक उत्पाद' योजना शुरू की जाएगी?
तेलंगाना
गोवा
हरियाणा
उत्तराखंड
Note: 'एक ब्लॉक, एक उत्पाद' योजना हरियाणा सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे उद्योगों को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए शुरू करेगी। इस योजना के तहत राज्य सरकार राज्य के हर ब्लॉक को किसी न किसी औद्योगिक दृष्टि से जोड़ने की योजना बना रही है। समूह में ही कॉमन सर्विस (common services), लैब टेस्टिंग (lab testing), पैकेजिंग (packaging), ट्रांसपोर्टेशन (transportation), अकाउंटेंसी (accountancy) की व्यवस्था की जाएगी।

7. बालिका पंचायत की अनूठी पहल भारत के किस राज्य में शुरू की गई है?
असम
गुजरात
ओडिशा
मध्य प्रदेश
Note: गुजरात के कच्‍छ जिले में कुनारिया गांव में बालिका पंचायत की अनूठी पहल शुरू की गई है। बालिका पंचायत का पहला चुनाव सफलतापूर्वक सम्‍पन्‍न हुआ। इस पंचायत के लिए 10 से 21 वर्ष की लड़कियों ने चुनाव लड़ा। यह पंचायत गांव में किशोरियों और महिलाओं से संबंधित मुद्दे उठायेगी।

8. हाल ही में चर्चा में रहा पेगासस (Pegasus) क्या है?
अंतरिक्ष मिशन
मैलवेयर
फंगस का नया प्रकार
कोरोना वेरिएंट
Note: भारत के मंत्रियों, विपक्षी नेताओं, पत्रकारों, सरकारी अधिकारियों और वैज्ञानिकों पर निगरानी रखने के लिए पेगासस (Pegasus) स्पाइवेयर का इस्तेमाल किया गया है। निगरानी के लिए संभावित लक्ष्यों की एक लीक की गयी सूची में लगभग 40 भारतीय पत्रकारों के फोन नंबर पाए गए। इस सूची में किए गए फोरेंसिक परीक्षणों ने पुष्टि की है कि एक अज्ञात एजेंसी ने पेगासस सॉफ्टवेयर का उपयोग करके उनमें से कुछ की सफलतापूर्वक जासूसी की है। लीक हुई लोगों की सूची में भारतीय मंत्री, विपक्षी नेता, सरकारी अधिकारी और व्यवसायी भी शामिल हैं।


Advertisement

Speedo Typing Software

RSMSSB LDC Live Typing Test!


Free Download

9. भारत के मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमण ने हाल ही में कौन सी एक नई योजना लांच की है?
बूस्टर
फास्टर
गेस्टर
ईस्टर
Note: भारत के मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमण ने हाल ही में फास्टर यानी Fast and Secure Transmission of Electronic Records नाम की एक नई योजना लांच की है। जिसके तहत सुप्रीम कोर्ट तुरंत जेल अधिकारियों, जिला अदालतों और उच्च न्यायालयों को जमानत और अन्य आदेश प्रेषित करेगा।

10. कैंसर पैदा करने वाले उत्परिवर्तन का अध्ययन करने के लिए भारत के किस आईआईटी संस्थान ने NBDriver नाम का एक अर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी(AI) उपकरण विकसित किया है?
आईआईटी मद्रास
आईआईटी धनबाद
आईआईटी दिल्ली
आईआईटी कानपुर
Note: आईआईटी मद्रास में कार्यरत शोधकर्ताओं ने कैंसर पैदा करने वाले उत्परिवर्तन का अध्ययन करने के लिए NBDriver नाम का एक AI उपकरण विकसित किया है। आईआईटी मद्रास के शोधकर्ताओं ने इसे एक गणितीय मॉडल के आधार पर बनाया है। यह NBDriver एल्गोरिथम कोशिका में बदलाव को खोजेगा जो कैंसर का कारण बन सकता है।




GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10