1. राजस्थान के किस जिले की इंजीनियरिंग छात्राओं ने नेत्रहीनों के लिए स्मार्ट कैप बनाई है, जिसमें लगे सेंसर उन्हें रास्ता बताएँगे?
अजमेर
उदयपुर
जयपुर
बीकानेर
Note: अजमेर की महिला इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा आकांक्षा गोयल व उनकी टीम ने नेत्रहीन लोगों के लिए स्मार्ट कैप बनाई है। जिसमें चारों तरफ सेंसर लगे हैं ताकि नेत्रहीन लोग आसानी से चल सके इसकी कीमत 600 से 750 रूपये तक तय की गई है।
2. भारत-पाक बॉर्डर पर स्थित ऐसा कौनसा गाँव है जहाँ अब तक एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं हुआ?
बडोडा
करड़ा
लौद्रवा
बड़ा बाग
Note: जैसलमेर का करड़ा गाँव ऐसा गाँव है जहाँ अब तक एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं हुआ और सौ प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।
3. प्रधानमंत्री आवास योजना में सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के हिसाब से टॉप टेन में राजस्थान के कितने जिले हैं?
6
4
2
1
Note: प्रधानमंत्री आवास योजना के संदर्भ में सरकार द्वारा जांच जारी आंकड़ों के हिसाब से राजस्थान के 6 जिले हैं- डूंगरपुर, बीकानेर, नागौर, उदयपुर, भरतपुर और झुंझुनू।
4. हाल ही में किस देश ने अपने यात्रियों के लिए वैक्सीन पासपोर्ट उपलब्ध कराने की घोषणा की है?
अमेरिका
जापान
जर्मनी
फ्रांस
Note: जुलाई 2021 से जापान ने अपने नागरिको के लिए वैक्सीन पासपोर्ट उपलब्ध करने की घोषणा की है।
5. वर्तमान में भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार(PSA) कौन है?
के. विजय राघवन
जय कुमार सूद
डॉ. वी. के. सारस्वत
सुभाष काक
Note: कृष्णास्वामी विजय राघवन, जो देश के सबसे प्रतिष्ठित जीवविज्ञानियों में से एक हैं, उन्हेंभारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पहले आर. चिदम्बरम इस पद पर 16 वर्षो से कार्यरत हैं। यह पद 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी के काल में शुरू हुआ था।
6. हाल ही में सेन्टर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMAE) द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार देश में बेरोजगारी की दर सर्वाधिक किस राज्य में है?
राजस्थान
दिल्ली
बिहार
हरियाणा
Note: सेन्टर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMAE) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में सर्वाधिक 35 फीसदी बेरोजगारी दर हरियाणा में है, जबकि राजस्थान में 28 फीसदी और दिल्ली में 27.3 फीसदी तक यह पहुँच चुकी है।
7. भारत के किस राज्य में ग्रीन फंगस का देश का पहला मामला मिला है?
उत्तर प्रदेश
दिल्ली
मध्य प्रदेश
राजस्थान
Note: मध्य प्रदेश के इंदौर में देश का पहला ग्रीन फंगस का मामला सामने आया है। इसमें मरीज का 90 दिन का कोरोना इलाज चला, बाद में उसमे ग्रीन फंगस पाया गया।
8. अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित होने वाली साढ़े बारह फुट ऊँची कांस्य की महाराणा प्रताप की मूर्ति जयपुर के किस मूर्तिकार ने तैयार की है?
भारत कुल्हरी
पारस मूर्ति
चंद्रकांत सोमपुरा
महावीर भारती
Note: जयपुर के मूर्तिकार महावीर भारती व निर्मला कुल्हरी द्वारा साढ़े बारह फिट ऊंची महाराणा प्रताप की कांस्य प्रतिमा तैयार की गई है।
9. हाल ही में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने जैव विविधता जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर अध्ययन के लिए किस मिशन को मंजूरी दी है?
लॉन्ग ओशन मिशन
गैप ओशन मिशन
डीप ओशन मिशन
ग्लो ओशन मिशन
Note: डीप ओशन मिशन के तहत 6,000 मीटर गहराई में खनिजों का अध्ययन किया जाएगा। जलवायु परिवर्तन के कारण देखे गए परिवर्तनों पर भी नजर रखी जाएगी। इस मिशन के तहत अधिक गहरे समुद्र में जैव विविधता पर एक अध्ययन किया जाएगा।