Advertisement

Speedo Typing Software

Most trusted typing software of India.

Daily Live Typing Test Series.

SSC CHSL, SSC CGL, RSMSSB LDC, RRB NTPC, Rajasthan High Court and More!

Free Download

1. भारत सरकार ने कितने वर्ष में हथकरघा उत्पादन को दोगुना करने के लिए एक समिति का गठन किया है?
1 वर्ष
2 वर्ष
4 वर्ष
3 वर्ष
Note: भारत सरकार ने आने वाले 3 वर्ष में हथकरघा उत्पादन को दोगुना करने और निर्यात को 4 गुना करने के उद्देश्य से एक समिति का गठन किया है। श्री सुनील सेठी, अध्यक्ष, भारतीय फैशन डिजाइन परिषद (एफडीसीआई) नई दिल्ली की अध्यक्षता में इस समिति का गठन किया है। यह समिति गठन के दिन से 45 दिनों के भीतर समिति अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

2. “दास व्यापार एवं इसके उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस” कब मनाया जाता है?
22 अगस्त
23 अगस्त
24 अगस्त
25 अगस्त
Note: 23 अगस्त को विश्वभर में “दास व्यापार एवं इसके उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस” मनाया जाता है। यह दिवस सभी लोगों की स्मृति में दास व्यापार की त्रासदी को दर्शाने के लिए मनाया जाता है।

3. एनटीपीसी लिमिटेड ने किस राज्य में देश की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर पीवी परियोजना शुरू की है?
आंध्र प्रदेश
गुजरात
झारखण्ड
मध्य प्रदेश
Note: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) लिमिटेड ने भारत सरकार द्वारा वर्ष 2018 में अधिसूचित फ्लेक्सिबिलाइजेशन योजना के तहत आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में देश की सिम्हाद्री थर्मल स्टेशन के जलाशय पर 25 मेगावाट की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर पीवी परियोजना शुरू की है। यह इस योजना के तहत स्थापित की जाने वाली पहली सौर परियोजना भी है।

4. किस संगठन ने गूगल क्लाउड गैरेज (Google Cloud Garages) लॉन्च किया है?
TCS
Infosys
Google
Microsoft
Note: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) ने एंटरप्राइज़ ग्राहकों को क्लाउड सॉल्यूशंस, प्रोटोटाइप एप्लिकेशन का मूल्यांकन करने और व्यावसायिक अवसरों को संबोधित करने के लिए एनालिटिक्स लागू करने में मदद करने के लिए ‘Google Cloud Garages’ लॉन्च किया है।


Advertisement

Speedo Typing Software

SSC CHSL, CGL and More!


Free Download

5. किस संगठन ने ‘लघु व्यवसाय ऋण पहल’ (Small Business Loans Initiative) नामक एक नई पहल लांच की है?
Facebook
Instagram
Tweeter
Whatsapp
Note: फेसबुक इंडिया ने 20 अगस्त, 2021 को “Small Business Loans Initiative” नामक एक नई पहल लांच की है। यह पहल ऑनलाइन लेंडिंग प्लेटफॉर्म इंडिफी के साथ साझेदारी में शुरू की गई है। यह छोटे और मध्यम व्यवसायों को स्वतंत्र ऋण देने वाले भागीदारों की सहायता से क्रेडिट तक त्वरित पहुंच प्राप्त करने के लिए सहायता प्रदान करेगा जो फेसबुक पर विज्ञापन देते हैं। भारत पहला देश है जहां फेसबुक ने यह पहल शुरू की है।

6. किस राज्य सरकार ने छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश करने पर ''लाडली लक्ष्मी'' योजना के तहत 20 हजार देने की घोषणा की है?
केरल
बिहार
मध्य प्रदेश
पंजाब
Note: मध्य प्रदेश सरकार ने 22 अगस्त 2021 को रक्षाबंधन के मौके पर एलान करते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में दाखिला देने वाली छात्राओं को 20 हजार रुपए दिया जाएगा। यह राशि ''लाडली लक्ष्मी'' योजना के तहत दी जाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले छात्राओं को आवेदन करना होगा। यह आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए छात्रों को आंगनवाड़ी में, लोक सेवा केंद्र जैसे महिला बाल विकास अधिकारी आदि से संपर्क करना होगा।

7. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निम्न में से किसे मणिपुर का नया राज्यपाल नियुक्त किया है?
फागू चौहान
बिस्वा भूषण हरिचंदन
प्रोफेसर जगदीश मुखी
ला गणेशन
Note: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ला गणेशन को मणिपुर का नया राज्यपाल नियुक्त किया है। गणेशन भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता रह चुके हैं। वह इससे पहले राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद पर भी कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी के अंदर कई अलग-अलग पदों पर कार्य करते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम किया।

8. केंद्र सरकार ने भविष्य में देश के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने, एमएसएमई और अन्य कंपनियों की मदद हेतु किस फंड को लॉन्च किया है?
उभरते ग्लोबल फंड
उभरते सितारे फंड
कोविड-19 फंड
पवन निर्मल फंड
Note: केंद्र सरकार ने भविष्य में देश के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने, एमएसएमई और अन्य कंपनियों की मदद के लिए ‘उभरते सितारे फंड’ को लॉन्च किया है। कोरोना काल में सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (MSME) को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। ‘उभरते सितारे फंड’ की लॉन्चिंग के समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एमएसएमई की मदद के लिए सरकार द्वारा उठाए गए अनेक कदमों का भी उल्लेख किया।


Advertisement

Speedo Typing Software

RSMSSB LDC Live Typing Test!


Free Download




GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10