Advertisement

Speedo Typing Software

Most trusted typing software of India.

Daily Live Typing Test Series.

SSC CHSL, SSC CGL, RSMSSB LDC, RRB NTPC, Rajasthan High Court and More!

Free Download

1. हाल ही में राजस्थान में निम्न में से कौनसे चौथे टाइगर रिज़र्व की घोषणा हुई है-
सज्जनगढ़ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी
रामगढ़ विषधारी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी
माउंट आबू वाइल्ड लाइफ सेंचुरी
कुम्भलगढ़ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी
Note: राजस्थान का चौथा टाइगर रिजर्व बूंदी के रामगढ़ में स्थापित किया जाएगा। रणथंभौर में बाघिन टी-111 ने 4 शावकों को जन्म देने के बाद, राजस्थान 100 से अधिक बाघों की आबादी की मेजबानी करने वाला भारत का नौवां राज्य बन गया है।

2. भारत का एकमात्र राज्य, जहाँ घड़ियाल(मगरमछ) की 3 प्रजातियां पायी गयी है?
ओडिशा
कर्नाटक
केरल
गुजरात
Note: ओडिशा के बलदामारा क्षेत्र में महानदी रिवर के नजदीक घड़ियाल की एक लुप्तप्राय प्रजाति का प्राकृतिक बसेरा देखा गया है। इसके साथ ही ओडिशा भारत का एकमात्र राज्य बन गया है जहाँ मगरमच्छ की तीनों प्रजातियाँ पाई जाती है। ये प्रजातियाँ हैं: घड़ियाल, मगर क्रोकोडाइल (Mugger Crocodile) और साल्टवाटर क्रोकोडाइल (Saltwater Crocodile)

3. हाल ही में राजस्थान के किस जिले के वैज्ञानिक डॉ. रमेश रलिया ने नैनो यूरिया लिक्विड की खोज की है?
जोधपुर
पाली
उदयपुर
जयपुर
Note: नैनो यूरिया लिक्विड की खोज जोधपुरवासी वैज्ञानिक डॉ रमेश रलिया ने की है। इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड ने पूरी दुनिया के किसानों के लिए विश्व का पहला वाणिज्यिक नैनो यूरिया को लांच किया था।

4. दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक कॉरिडोर(DMIC) के तहत् प्रस्तावित ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट कहाँ विकसित करने पर केन्द्र और राज्य में सहमति बन गई है?
इंद्रप्रस्थ
कोटकासिम
घीलोट
नीमराणा
Note: दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक कॉरिडोर(DMIC) के तहत् अलवर के कोटकासिम में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट विकसित करने पर केन्द्र और राज्य में सहमति बन गई है। यह 4 चरणों में बन कर तैयार होगा।


Advertisement

Speedo Typing Software

SSC CHSL, CGL and More!


Free Download

5. चिनाब नदी पर बन रहे दुनिया के सबसे ऊँचे पुल में काम आने वाली बड़ी मशीनें राजस्थान के किस औद्योगिक क्षेत्र में बनकर तैयार हो रही हैं?
घीलोट
नीमराणा
सीतापुरा
भिवाड़ी
Note: जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बन रहे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ओवरब्रिज में काम आने वाली बड़ी मशीनें भिवाड़ी की श्री पार्वती मैटल कंपनी, राजस्थान में बन रही हैं।

6. नीति आयोग के सतत् विकास लक्ष्यों (SDG) के वार्षिक (2020-21) इंडेक्स के अनुसार लैंगिक समानता में राजस्थान कौन से स्थान पर है?
25
26
10
20
Note: सतत विकास लक्ष्यों के लिए सूचकांक (एसडीजी) इंडिया इंडेक्स 2020-21 की रिपोर्ट के अनुसार भारत के राज्यों में केरल(75 अंक) ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। राजस्थान 60 अंको के साथ 25वे स्थान पर है।

7. राजस्थान सरकार ने नया कृषि महाविद्यालय किस क्षेत्र से शुरू करने की घोषणा की है?
डूंगरपुर
चिड़ावा
खेतड़ी
उदावास
Note: राजस्थान के डूंगरपुर, हिण्डौली व हनुमानगढ़ में 3 नवीन कृषि महाविद्यालयों की स्थापना की जाएगी।

8. राजस्थान के किस जिले में 'रीजनल सेंटर ऑफ लीवर' बनने के प्रस्ताव को मंजूरी प्राप्त हो गई है?
उदयपुर
जयपुर
जोधपुर
बीकानेर
Note: राजस्थान के जोधपुर जिले में 'रीजनल सेंटर ऑफ लीवर' बनने के प्रस्ताव को मंजूरी प्राप्त हो गई है। यहां नॉन ऐल्कॉहॉलिक फेटी लीवर का उपचार किया जाएगा।


Advertisement

Speedo Typing Software

RSMSSB LDC Live Typing Test!


Free Download




GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10