Advertisement

Speedo Typing Software

Most trusted typing software of India.

Daily Live Typing Test Series.

SSC CHSL, SSC CGL, RSMSSB LDC, RRB NTPC, Rajasthan High Court and More!

Free Download

1. राजस्थान के किस जिले में मालव गणराज्य के 2000 साल पुराने औद्योगिक क्षेत्र के अवशेष मिले है?
बूंदी
प्रतापगढ़
टोंक
कोटा
Note: टोंक में मालव गणराज्य के अवशेष मिले हैं जो 2000 हजार साल पुराने लगते हैं। यहां पर आयरन फ्लेक, लोहे के पिघले टुकड़े, कई प्रकार के आयरन पीस मिले हैं, इनसे ऐसा प्रतीत होता है कि यहां पर औद्योगिक क्षेत्र रहा होगा।

2. किस समुदाय के लिए राजस्थान सरकार ने पृथक सुरक्षा प्रकोष्ठ के गठन करने का निर्णय लिया है?
अनुसूचित जाति समुदाय
अल्पसंख्यक समुदाय
आदिवासी समुदाय
ट्रांसजेंडर समुदाय
Note: अधिकारों का संरक्षण विधेयक, 2019 के तहत गठित सुरक्षा प्रकोष्ठ का मुख्य कार्य ट्रांसजेंडर (ऊभयलिंगी) व्यक्तियों के अधिकारों का संरक्षण एवं उनको सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ राज्य स्तरीय ट्रांसजेंडर न्याय बोर्ड और जिला ट्रांसजेंडर न्याय समितियों के बीच समन्वय कराना है।

3. दुनिया का पहला अनुवांशिक रूप से संशोधित रबर का पौधा भारत के कौनसे राज्य में लगाया गया है?
असम
मिजोरम
त्रिपुरा
नागालैंड
Note: गुवाहाटी के पास सरुतारी में दुनिया का पहला अनुवांशिक रूप से संशोधित (GM) रबर का पौधा लगाया गया है। GM रबर का पौधा भारतीय रबड़ अनुसंधान संस्थान (RRII), पुथुपल्ली, कोट्टायम, केरल में विकसित किया गया है।

4. झालरापाटन के किस व्यक्ति ने 2 मिनट, 15 सैकंड तक अंगुली पर फुटबॉल घुमाकर अपना नाम 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' में दर्ज करवाया है?
उदय राज
नक्षत्र शर्मा
भवानी शर्मा
महेन्द्र प्रताप
Note: 2 मिनट, 15 सैकंड, 28 मिली सैकंड तक सीधी उंगली पर फुटबाॅल घुमाकर झालरापाटन के गिंदौर निवासी नक्षत्र शर्मा ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है।


Advertisement

Speedo Typing Software

SSC CHSL, CGL and More!


Free Download

5. हाल ही में 'OnePlus' ने किसे अपनी वियरेबल श्रेणी के लिए ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है?
हार्दिक पांड्या
रोहित शर्मा
जसप्रीत बुमराह
विराट कोहली
Note: स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने अपनी घड़ी जैसे पहनने वाले उत्पादों लिए क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह को ब्रांड एम्बैसडर बनाया है।

6. राजस्थान सरकार द्वारा घोषित CET(कॉमन एलिजिब्लिटी टेस्ट) को आयोजित करने की जिम्मेदारी सरकार ने किसे दी है?
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान
राजस्थान अधिनस्थ आयोग
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग
राजस्थान लोक सेवा आयोग
Note: राजस्थान सरकार ने राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग को CET(कॉमन एलिजिब्लिटी टेस्ट) आयोजित करने की जिम्मेदारी दी है। राजस्थान में नॉन-टेक्निकल भर्तीयों के लिए अब एक कॉमन एलिजिब्लिटी टेस्ट करवाया जाएगा, जिसके परिणाम के आधार पर रिक्त पद भरे जाएंगे।

7. भारत के अलावा विश्व का प्रथम योग विश्वविद्यालय कहा स्थापित किया गया है?
ऑस्टिन
लॉस एंजेलिस
दुबई
बार्सिलोना
Note: भारत के अलावा विश्व का प्रथम योग विश्वविद्यालय लॉस एंजेलिस, अमेरिका में स्थापित किया गया। विश्वविद्यालय का नाम विवेकानंद योग विश्वविद्यालय रखा गया है।

8. किस संस्थान को काली मिर्च के सूक्ष्म पोषक तत्वों के निर्माण (micronutrient foliar formulation) के लिए पेटेंट प्राप्त हुआ है?
भारतीय मसाला अनुसंधान संस्थान
भारतीय मृदा और जल संरक्षण संस्थान
प्राकृतिक रेजिन और गोंद संस्थान
कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान
Note: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद(ICAR) और भारतीय मसाला अनुसंधान संस्थान(IISR) को काली मिर्च के सूक्ष्म पोषक तत्वों के निर्माण(micronutrient foliar formulation) के लिए एक पेटेंट प्राप्त हुआ है। ICAR-IISR ने सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए प्रमुख मसालों(काली मिर्च, अदरक, हल्दी और इलायची) के लिए फसल-विशिष्ट सूक्ष्म पोषक पत्तेदार सूत्र विकसित किए हैं।


Advertisement

Speedo Typing Software

RSMSSB LDC Live Typing Test!


Free Download




GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10